नई दिल्लीः ज्ञानयोगाश्रम विजयपुर के संत सिद्धेश्वर स्वामी ने केंद्र गवर्नमेंट की ओर से प्रदान किया जाने वाले पद्म पुरस्कार को लेने से इंकार कर दिया है।हिंदुस्तानगवर्नमेंट ने संत सिद्धेश्वर को ‘पद्मश्री’ से सम्मानित करने का ऐलान किया है। स्वामी सिद्धेश्वर ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में बोला कि वह संन्यासी एवं आध्यात्मिक आदमी हैं व उन्हें किसी पुरस्कार की ख़्वाहिश नहीं है।
अपने लेटर में उन्होंने लिखा, ‘भारत गवर्नमेंट द्वारा मुझे पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने का मैं बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं पूरे सम्मान के साथ आपको वगवर्नमेंट को यह कहना चाहता हूं कि मैं इस अवॉर्ड को लेने का इच्छुक नहीं हूं। एक सन्यासी हूं मेरी पुरस्कारों में कोई रुचि नहीं है। मैं आशा करता हूं कि आप मेरे इस फैसला को सहर्ष स्वीकार करेंगे। ’
इससे पहले स्वामी सिद्धेश्वर ने राज्य सभा सदस्य बासवराज पाटिल सेदाम को शुक्रवार को लिखे लेटर में बोला कि आध्यात्मिक आदमी होने के नाते मेरी किसी सम्मान या पुरस्कार में रुचि नहीं है। मैंने पूर्व में भी कोई पुरस्कार स्वीकार नहीं किया है। कनार्टक विश्वविद्यालय ने कुछ साल पूर्व मुझे मानद उपाधि प्रदान की थी। उसे मैंने सम्मान के साथ लौटा दिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पद्मश्री पुरस्कार लेने से मना करने की अपनी ख़्वाहिश से केंद्र गवर्नमेंट को अवगत करा दिया है।
No comments:
Post a Comment