पद्मावत' रिलीज को तैयार है, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म बैन से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
अब इस फिल्म में किसी तरह की परेशानी नहीं आए इसके लिए रानी पद्मिनी का किरदार अदा करने वाली दीपिका पादुकोण मुंबई में विघ्नहर्ता विनायक के दर्शन को पहुंची। दीपिका ने गणपति के दरबार में माथा टेका और अपनी आने वाली फिल्म की रिलीज से जुड़े सभी विघ्न दूर करने के लिए प्रार्थना की।
Mumbai: Deepika Padukone visits Siddhivinayak temple ahead of release of #Padmaavatpic.twitter.com/cbQ4U2jz2A— ANI (@ANI) January 23, 2018
यह पहला मौका नहीं है, जब दीपिका 'बप्पा' का आर्शिवाद लेने पहुंची हैं। दीपिका इससे पहले अपनी कई फिल्मों जैसे 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी कई फिल्मों के लिए सिद्धिविनायक मंदिर जाती हैं। जानकारी के अनुसार दीपिका पादुकोण यहां भारी सिक्योरिटी के बीच यहां पहुंचीं। मंगलवार को दोपहर में जब दीपिका यहां पहुंची तो मंदिर में पहले से ही काफी भीड़ थी। मंगलवार का दिन होने की वजह से कई भक्तजन बप्पा का दर्शन करने पहुंचे हुए थे।
बता दें कि दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सोमवार को फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में हापुड़ में एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ की गई। हरियाणा में बीते कई दिनों से लगातार तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। राजस्थान में भी विरोध-प्रदर्शन जारी हैं।
#WATCH Deepika Padukone leaves from Siddhivinayak temple amid high security #Padmaavatpic.twitter.com/3TgL0ePRAd— ANI (@ANI) January 23, 2018
इन्हीं हालातों के चलते मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। इस याचिका को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। याचिका में इन दोनों राज्यों ने मांग की थी कि फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर फौरन रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे देश की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।
No comments:
Post a Comment