घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दो घंटे तक रखा बंधक
TOC NEWS
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खगौर गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी सह आईसीआईसी बैंक में कार्यरत सिक्युरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक खगौर निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र सह रिटायर्ड फौजी रामविलास यादव था. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने रामविलास को चार गोली मारी, जिससे वे घायल हो गये. गोली चलने की आवाज पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे उठा कर एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही रामविलास की मौत हो गयी.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंची टाउन थाने की पुलिस के जवानों को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. हालांकि दो घंटे बाद प्रबुद्ध ग्रामीणों के हस्तक्षेप से ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद तत्काल पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या में खगौर गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान कुछ युवकों द्वारा अभद्रता किये जाने को लेकर रामविलास यादव के साथ झड़प हुई थी. इस दौरान उन्होंने उन युवकों के साथ मारपीट भी की थी.
घटना का कारण इसी को माना जा रहा है. गांव के ही एक अन्य प्रतिमा विसर्जन के बाद मृतक के पुत्र एवं उसके सहयोगियों द्वारा रात में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था. यहां से लौटने के क्रम में देर रात रामविलास का किऊल नदी के समीप सुनसान रास्ते में अपराधियों से बहस भी हुई. मृतक के साथ चल रहे कुणाल नामक युवक को डरा-धमका कर अपराधियों ने भगा दिया. इसके बाद रामविलास को गोली मार दी.
जिसके बाद सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव का रविवार की सुबह में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर मृतक के पैतृक गांव चानन थाना क्षेत्र के सिंहचक लेकर चले गये. जिस कारण घटना को लेकर प्राथमिकी किये जाने में विलंब हो रहा है.
No comments:
Post a Comment