TOC NEWS
रिलायंस जियो अपनी क्रिप्टो करेंसी जिओ कॉइन को बाजार में लाने को पूरी तरह से तैयार हो चुका है| जिओ कॉइन का जो पूरा प्रोजेक्ट है वह मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी संभालेंगे| जियो कोइन को बनाने में 50 लोगों की टीम लगी हुई है जो ब्लॉकचेन से तैयार किए जा रहे हैं|
कल से हम पॉइंट को एक मेंबर से दूसरे मेंबर के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं आसानी से| जिओ कॉइन के एक्सचेंज को पूरी तरीके से सिक्योर बनाने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ली लिए जा रही है| एंटी थेफ्ट टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल में लाया जा रहा है जिससे हमारे इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट को हैकर्स से बचाया जा सके|
बहुत से भारतीयों ने बिटकॉइंस में बहुत रुपए इन्वेस्ट करें| बिटकॉइंस की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण रहा है बिटकॉइंस पिछले 2 महीने में $20000 से भी ज्यादा बढ़ा है जिसने लोगों को रातों-रात करोड़पति भी बना दिया|
जियो कॉइन हम कितने में खरीद सकते हैं?
जिओ के द्वारा ऐसी अभी तक कोई घोषणा नहीं की हमें यह चलेगा कि जियो कॉइन की कीमत कितनी होगी परंतु खुफिया सूत्रों के हवाले से आई गई खबर के मुताबिक 1 कॉइन की कीमत शुरुआत में $1 अर्थात ₹64 होगी|
जियो कॉइन कब लांच होगा?
जियो को इनके लांच के बारे में ऑफिशियल अभी कोई घोषणा नहीं की गई है परंतु खुफिया सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जियो कॉइन फरवरी में लॉन्च किए जा सकते हैं|
जियो कोइन को ऑनलाइन कैसे खरीदा जाए भारत में?
जैसे कि बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट रहे हैं जिससे हम बिटकॉइंस को आसानी से खरीद या बेच सकते थे परंतु जियो कॉइन को खरीदने के लिए आप लोग केवल जियो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं| शुरुआत में जिओ कंपनी जियो कॉइंस को केवल जियो मनी एप्प में खरीदने व बेचने का ऑप्शन दे सकती है|
No comments:
Post a Comment