TOC NEWS
हरदा। पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले के विरोध में आज जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जय) पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड के आदेशानुसार जय संग़ठन हरदा इकाई के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर कार्यालय हरदा में सोमवार दोपहर पहुचकर अनुविभागीय अधिकारी जे पी सैयाम को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई की पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाये।
इस पर श्री सैयाम ने कहा कि आप सभी पत्रकारों की मांग को उच्च स्तर पर पहुंचाया जाएगा। ज्ञात हो कि (जय) पत्रकार संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में सभी जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं। उसी कड़ी में आज हरदा प्रदेश मिडिया प्रभारी मोहन गुर्जर, जिला अध्यक्ष रोहित तिवारी के नेतृत्व में अनिविभागीय अधिकारी हरदा को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वाहन कर रहे हैं। किंतु कुछ वर्षों में पत्रकारों के साथ हुई दमनकारी घटनाओं, अपहरण, हत्या, आक्रमण जैसी घटनाओं ने मीडिया की आजादी को खतरे में डाल दिया।
इसका प्रभाव लोकतंत्र की सुरक्षा और जनतांत्रिक परंपराओं पर भी पड़ रहा है। देश में लोकतंत्र को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए स्वतंत्र और सुरक्षित वातावरण की आवश्यकता है यह वातावरण पत्रकार को देश में समुचित सुरक्षा प्रदान किए बगैर संभव नहीं है। देश में पत्रकारों के जीवन और मान सम्मान की सुरक्षा के लिए शीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर "पत्रकार सुरक्षा कानून" बनाया जाएं।
*ज्ञापन देते वक्त यह रहे मौजूद*
जय संग़ठन के प्रदेश मिडिया प्रभारी मोहन गुर्जर, जिला अध्यक्ष रोहित तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सोमानी, अतुल मालवीय, मुकेश दुबे, शेख अफरोज, फैयाज खान, अखिलेश बिल्लोरे , उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment