संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ आज रिलीज़ हो गई. जहां के तरफ कड़े विवादों के चलते लोग लोगों के मन में डर है वहीँ दूसरी तरफ कई बंधनों के बाद आज कई सिनेमा घरों में शो हाउसफुल है.
जानकारी के लिए आपको बता दें, भाजपा शासित 4 राज्यों में इसे नहीं दिखाया जा रहा है. इन राज्यों के एक भी मल्टीप्लेक्स में फिल्म का शो नहीं हुआ. फिल्म भले ही रिलीज हो गई हो, लेकिन फिल्म पर नेताओं की सियासत और करणी सेना का उपद्रव जारी है.
सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका
पद्मावत मामले मे सुप्रीम कोर्ट मे करणी सेना और राज्यों के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल हुई है. इस मामले में कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई है. जिसके बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद करणी सेना का विरोध प्रदर्शन जारी है
कई जगह हिंसक झड़पें हुई हैं. बसों को आग के हवाले कर दिया गया है. सिनेमाघरों में आगजनी की खबरें भी सामने आईं हैं. राज्य सरकार इनसब को रोकने के नाकामयाब साबित हुई है.
थिएटर मालिकों ने फिल्म लगाने से किया मना
फिल्म की रिलीज को लेकर देशभर में हिंसा थमने का नहीं ले रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी राज्यों को फिल्म प्रदर्शित करने का आदेश देने के बावजूद राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा के थिएटर मालिकों ने इसे दिखाने से मना कर दिया है. इसके लिए उन्होंने हिंसा के माहौल को कारण बताया है.
‘पद्मावत’ की निर्माण कंपनी वायकाम-18 ने इस खबर पर औपचारिक प्रतिक्रिया देने से मना किया, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी इस फैसले की कानूनी वैधता की जांच करेगी और फिर अगला कदम उठाएगी. इस बीच राजपूत करणी सेना ने किसी भी कीमत पर फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देने और सिनेमाघरों में ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का फिर एलान किया है.
यूपी में जारी हुई एडवाइजरी
उत्तर प्रदेश में अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था की ओर से एक सुरक्षा एडवाइजरी जारी हुई है. इसमें कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें सिनेमाघरों, मॉल और मल्टीप्लेक्स के मैनेजरों या सुरक्षा में लगे कर्मचारियों से मीटिंग करने को कहा गया है. कोई घटना न हो, इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए गए हैं.
No comments:
Post a Comment