TOC NEWS // मनजीत की कलम से
नरसिंहपुर 5 घंटे तक बना कलेक्ट्रेट बंधक किसान की बेटे की गिरफ्तारी के बाद जिले भर में आक्रोश का माहोल फूट पड़ा हजारों समर्थक सुबह से ही जनपद मैदान की ओर रुख करने लगे वहां पर इकट्ठा होने के बाद जनसैलाब कलेक्ट्रेट की और लगातार पांच घंटे तक होती रही नारेबाजी कलेक्ट्रेट पूरी तरीके से छावनी में तब्दील कर दिया जगह जगह पुलिस के जवान तैनात थे
आखिर प्रशासन को हार मान कर किसान के बेटे विनायक परिहार जोकि किसानों की हक की लड़ाई को बुलंद कर रहै थे जमानत पर रिहा करना पड़ा जैसे ही रिहाई की खबर आई जनसैलाब जेल के बाहर उमड पड़ा और अपने नेता को लेने के लिए चल दिये और वहां पर तो ऐसा माहौल था
जैसे आज दिवाली हो समर्थक एक दूसरों मिठाई खिला रहे थे और जेल से बाहर आते ही समर्थकों द्वारा अपने नेता को कंधे पर बिठाकर नाचना शुरु कर दिया और हो भी क्यों ना उनका नेता हजारों किसानों की दर्द की आवाज उठाने के जुर्म में जेल गया है ना कि किसी अपराध में इस मौके पर उनके साथ हर विपक्ष पार्टी के समर्थक खड़े नजर आए और कई किसान सगठन भी कंधे से कंधे मिलाकर समर्थन में आगे रहे
No comments:
Post a Comment