नई दिल्ली : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिवसीय दौरे पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। नेतन्याहू के स्वागत में पीएम मोदी ने बड़ी गलती कर दी। उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया।
दोनों नेताओं के बीच के संबंधों का अंदाजा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि जब पीएम मोदी 20017 में इजरायल दौरे पर गये थे तो नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू का प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत किया, कल दोनों नेताओं की औपचारिक मुलाकात हैदराबाद हाउस में होगी।
नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी इस भारतीय दौरे पर उनके साथ हैं। किसी इजरायली प्रधानमंत्री का ये 14 साल बाद भारतीय दौरा है। इससे पहले साल 2003 में इजरायल के तत्कालीन पीएम एरियल शेरोन आए थे। बता दें कि पिछले ही साल पीएम मोदी भी इजरायल गए थे, उसके बाद अब नेतन्याहू की ये पहली भारतीय यात्रा है। जब पीएम मोदी इजरायल गए थे तो वहां भारतीय शेफ ने उनके लिए खास डिनर तैयार किया था। यही शेफ नेतन्याहू का भी पसंदीदा शेफ है। खैर अब नेतन्याहू के लिए भारत में डिनर की तैयारी हो रही है। आज रात पीएम मोदी और नेतन्याहू एक साथ डिनर के लिए बैठने वाले हैं।
मोदी ने पूरी गर्मजोशी के साथ श्री नेतन्याहू से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया। इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे। हवाई अड्डे से मोदी और नेतन्याहू के गाडियों का काफिला सीधे तीन मूर्ति के लिए रवाना हो गया। इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री ऐरेल शेरॉन के बाद किसी इजरायली प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। श्री शेरोन ने 2003 में भारत का दौरा किया था। श्री नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा और 130 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
No comments:
Post a Comment