Friday, January 31, 2020

नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण के होंगे समझौते

नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण के होंगे समझौते

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल | म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में 08 फरवरी (शनिवार) को लगायी जाने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण को समझौते के माध्यम से निराकृत किया जाएगा।
कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अप्रिय कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए अदालत में समझौता करने के लिए संबंधित बिजली कार्यालय से संपर्क करें।   
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 तथा 126 के तहत दर्ज बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में लोक अदालत में समझौता शर्तां का मसौदा जारी कर दिया गया है। कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि धारा 135 व 138 के न्यायालयों में लंबित प्रकरण एवं जो प्रकरण न्यायालय में दर्ज नहीं हो सके हैं तथा धारा 126 के अंतर्गत बनाये गये.
ऐसे प्रकरण जिनमें उपभोक्ताओं द्वारा अपीलीय कमेटी के समक्ष आपत्ति/अपील प्रस्तुत नहीं की गई है, की प्रीलिटिगेशन के माध्यम से निराकरण के लिये निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवॉट तक के गैर घरेलू एवं 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को छूट दी जाएगी।   
प्रिलिटिगेशन स्तर पर - कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।   
न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में - कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

युवती का गला दबाकर हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ़्तार

युवती का गला दबाकर हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ़्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती को उसका प्रेमी आरोपी सुरेश राठिया पिता बाल साय राठिया उम्र 35 वर्ष सा. बायसी थाना धरमजयगढ़ दिनांक 30.01.2020 के शाम मोटरसाइकिल पर बंजारी मंदिर शादी करेंगे कहकर लेकर आ रहा था.
जिसे रास्ते में पियई दरहा जंगल के पास पेशाब के बहाने मोटरसाइकिल रोककर हत्या करने की नियत से युवती का गला, मुंह दबाकर मारने का प्रयास किया युवती बेहोश हो गई तो वहीं छोड़कर भाग गया । युवती को कुछ समय बाद होश आया और वह पास के गांव जाकर डायल 112 की मदद ली । डायल 112 स्टाफ द्वारा पीड़िता को सीएचसी घरघोड़ा में भर्ती कराया गया जहां पीड़िता का कथन घरघोड़ा पुलिस द्वारा लिया गया ।
पीड़िता ने बताया कि 2017 से सुरेश राठिया शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बना रहा है जिसे शादी करने को कहने पर मारने पीटने की धमकी देता है । दिनांक 30.0.2020 को शादी करूंगा कहकर बंजारी मंदिर ला रहा था और घटना को अंजाम दिया है ।
थाना घरघोड़ा में आरोपी सुरेश राठिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 19/2020 धारा 307, 376 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी को घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा ।

एनआरसी-सीएए के विरोध में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा वर्ग विशेष

एनआरसी-सीएए के विरोध में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा वर्ग विशेष 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
  • एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर एक बार फिर शहर में विरोध
  • आयोजकों ने गलत नारेबाजी नहीं करने का किया आह्वान
उज्जैन. जिले की नागदा तहसील मे एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर एक बार फिर शहर में विरोध व धरना प्रदर्शन हो रहा है। इस बार सर्व मुस्लिम समाज की अगवानी में अनिश्चित काल के लिये इमामबाड़ा नागदा मे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
31 जनवरी को जुमे की नमाज के बाद समाज की महिलाओ मे आक्रोस और गुस्सा देखने को मिला जिसमे बच्चे और पुरुष सभी धरने पर बैठ गये । धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। आयोजकों ने धरने में शामिल होने वाले लोगों से आह्वान किया है कि किसी भी तरह की गलत नारेबाजी न करें।
समाज के वरिष्ठो ने बताया कि सर्व मुस्लिम समाज के बैनर तले यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीएए सहित एनआरसी और एनपीआर को देश की अखंडता एकता, अमन शांति के प्रति घातक बताते हुए इसका विरोध करने की बात कही गई। प्रदर्शन और धरना जुमे की नमाज के बाद दोपहर करीब दो बजे शुरू किया गया। शहरकाजी गुलजार अहमद,हाजी अब्दुल वाहिद,हाफिज इल्ल्याज साहब,हाफिज इंमाम साहब सहित अन्य वरिष्ठों के माध्यम से आह्वान भी किया कि गलत नारेबाजी नहीं की जाए।
NAGDA DHARNA ANI NEWS INDIA
एनआरसी-सीएए के विरोध में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा वर्ग विशेष 
इधर आयोजन को लेकर पुलिस ने आयोजन स्थल से लेकर वहां पहुंचने वाले सभी मार्ग का रूट मैप तैयार किया है।  टीआई श्याम चंद्र शर्मा के अनुसार शहर में पेट्रोलिंग की जा रही कई स्थानों पर पाइंट लगाए जाने के साथ मोबाइल टीम भी शहर में रांउड लगाती रहेगी। जिससे शहर मे उपद्रवियों पर नजर बनी रहे और शहर की शांती बनी रहे।

एस्सार पावर प्लांट के भू-विस्थापितों को कंपनी के द्वारा काम से बाहर निकालने पर गेट पर दिया धरना

एस्सार पावर प्लांट के भू-विस्थापितों को कंपनी के द्वारा काम से बाहर निकालने पर गेट पर दिया धरना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली. एस्सार पावर प्लांट के भू विस्थापित ठेका विस्थापित कामगारों को 200 से अधिक कामगार विस्थापितों को काम से बाहर निकाला गया | उसी को लेकर आज बधौंरा क्षेत्र के कई गांव के लोगो ने अपनी समस्या को लेकर धरना देकर अपनी मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी किया गया |
विस्थापितों का कहना है-
कंपनी के द्वारा कई वादे देकर एक भी वादा पूरा नहीं किया |
गरीब मजदूरों को बिना किसी कारण कम्पनी से बाहर निकाल दिया गया |
गौर करने वाली बात यह हैं कि गैर विस्थापितों व बाहरी लोगों को कम्पनी में कार्य पर रखा जाना लगातार जारी रहा है | लेकिन जिसकी जमीन कंपनी ने लिया है उनके लड़के पढ़े लिखे डिग्री लेकर घूम रहे हैं | लेकर कंपनी नहीं काम पर नहीं रख रही है और जिसको रखी भी थी | कंपनी उसको भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया | विस्थापितों द्वारा अपनी ब्यथा सुनाते हुए बताया कि हमारी जमीन सोना थी | हम लोग कमाते, अपनी आजीविका चलाते थे |

लेकिन जब से कंपनी ने हम लोगों का जमीन ले लिया, तब से हम लोग भीख मांगते फिरते नजर आ रहे हैं | कंपनी के द्वारा भक्ता मिला था | लेकिन जिसकी उम्र 52 साल है उनका भत्ता बंद कर दिया गया है | ऐसे में विस्थापितों द्वारा एसडीएम व कलेक्टर महोदय से मदद की गुहार लगाई गई | ऐसे में देखने वाली बात यह हैं कि क्या जिला डंडा अधिकारी विस्थापितों को न्याय दिला पाएंगे ? या होगा विस्थापितों के साथ अन्याय

आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली के पदाधिकारी दिल्ली में, "आप" अरविन्द केजरीवाल को जिताने की अपील

आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली के पदाधिकारी दिल्ली में, "आप" अरविन्द केजरीवाल को जिताने की अपील

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
"आप" अरविन्द केजरीवाल को जिताने की अपील
सिंगरौली/ "आप" के लोकसभा प्रभारी(युवा शक्ति) सीधी-सिंगरौली दीपक चंद्र मौर्या के नेतृत्व में आज राजेंद्र नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी दिल्ली के राष्ट्रीय प्रवक्ता & राजेंद्र नगर विधानसभा प्रत्यासी भाई राघव चड्डा समर्थन में प्रचार करते सिंगरौली के पदाधिकारी जिला मीडिया प्रभारी लाखन सिंह कुशराम , चित्र कुमार सिंह, मंजूला सिंह, ब्रिजकिसोर चतुर्वेदी आदि साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता मोहल्ले मोहल्ले में टोली बनाकर डोर टू डोर लोगों से मिलते जुलते राघव चड्डा के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं और दुबारा "आप" अरविन्द केजरीवाल को जिताने की अपील की।
इस बार की चुनाव बड़ी दिलचस्प की चुनाव है दिल्ली के लोगों में बड़ी उत्साह है पानी ,,बिजली 200 यूनिट ,,स्कूल ,,अस्पताल फ्री ,,वाईफाई फ्री ,,महिलाओं की फ्री यात्रा डीटीसी बस में जैसे सैकड़ों विकास के मॉडल को देखते हुए दिल्ली के लोगों में इस बार काम के नाम पर वोट डाले जाने का अपील की है। साथ ही श्री राघव चड्डा जी ने दीपक चन्द मौर्य जी को कहा कि आप सिंगरौली से दिल्ली आए दिल्ली को बदलने के लिए धन्यवाद दिए , साथ ही दिल्ली में ये नारा दिया।

दिल्ली में तो केजरीवाल ,,, अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस की कोई भी फाइट में नहीं है ,,एक तरफा आम आदमी पार्टी के लिए लोगों ने मन बना लिया है और जनता में काफी उत्साह है ,कि अरविंद केजरीवाल जी दोबारा दिल्ली के मुख्यमंत्री बने और उनके मॉडल को पूरे देश तक जाए और लागू हों , ताकि हर व्यक्ति गरीब और आमिर किसी को भी इस सुविधा का बेहतर लाभ मिल सकें।

विवादित भूमि पर बने विशाल मेगा मार्ट : जल संसाधन और ग्राम निवेश को एसडीएम न्यायालय ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

विवादित भूमि पर बने विशाल मेगा मार्ट : जल संसाधन और ग्राम निवेश को एसडीएम न्यायालय ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
13 फरवरी की सुनवाई में तहसीलदार एवं नपा सीएमओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु दिया स्मरण पत्र
नागदा. महिदपुर रोड स्थित विवादित भूमि पर बने विशाल मेगा मार्ट मामले में एसडीएम न्यायालय ने जल संसाधन विभाग खाचरोद उपयंत्री एवं सहायक यंत्री नगर व ग्राम निवेश को नोटिस जारी कर आगामी तारीख को मय दस्तावेज उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं इसके साथ ही तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु स्मरण पत्र भी एसडीम न्यायालय द्वारा जारी किया गया है
मामले की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अभिभाषक जगदीश चावड़ा ने बताया कि गुरुवार को हुई सुनवाई में एसडीम न्यायालय शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले द्वारकाधीश सेठिया की ओर से पहली बार अधिवक्ता अशोक पोरवाल उपस्थित हुए एवं पैरवी कर प्रकरण के दस्तावेज मांगे जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर दस्तावेज देने का आदेश शिकायतकर्ता अभिभाषक जगदीश चावड़ा को दिए हैं चावड़ा ने बताया कि सुनवाई के दौरान एसडीएम न्यायालय ने जल संसाधन विभाग खाचरोद के उपयंत्री के साथ ग्राम निवेश विभाग के सहायक यंत्री को नोटिस जारी कर दस्तावेज सहित आगामी 13 फरवरी को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए है

मामले पर एक नजर

गौरतलब है कि विगत लंबे समय से विशाल मेगा मार्ट जिस भूमि पर बना है उस जमीन का विवाद चल रहा है इस भूमि को शासकीय बताते हुए शिकायतकर्ता अभिभाषक जगदीश चावड़ा ने जवाबदार अधिकारियों को शिकायत कर रखी है इतना ही नहीं यह मामला एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन भी है जिसकी एक सुनवाई 17 जनवरी को हो चुकी है इस सुनवाई के दौरान भूमि स्वामी द्वारकाधीश सेठिया के उपस्थित नहीं होने के कारण एसडीएम न्यायालय में भूमि स्वामी के भवन एवं मेगा मार्ट पर कारण बताओ नोटिस भी चस्पा किया गया था

"आइसना" जिला इकाई उज्जैन में श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक नियुक्त

 "आइसना" जिला इकाई उज्जैन में श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक नियुक्त
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. देश और मध्यप्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा लगातार 38 वर्षों से पत्रकारों की सेवा में समर्पित एवं लोकप्रिय संगठन *"आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"* (आइसना ) की उज्जैन जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया जाना है। संगठन के विस्तार हेतु *श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक* नियुक्त किया है. विष्णु शर्मा वर्तमान में "एएनआई न्यूज़ इंडिया" के ब्यूरो चीफ है।
यह पहला संगठन है जो मध्यप्रदेश में दशकों से पत्रकारों के लिए मध्यप्रदेश सरकार से पत्रकारों के हितों में सदैव संघर्ष और नेतृत्व करता रहा है आज भी पत्रकारों के हितों में कई प्रकरण माननीय हाईकोर्ट न्यायालय में विचाराधीन है।
आज भोपाल में हुई संगठन की बैठक में आइसना के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने उज्जैन जिला संयोजक पद पर श्री विष्णु शर्मा को मनोनित किया, और शुभकामनाएं दी.
उज्जैन जिले के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है।
जिले एवं तहसील में सदस्यता प्राप्त करने हेतु पत्रकार साथी सम्पर्क कर सकते है 
"आइसना" जिला इकाई उज्जैन में श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक बनने पर आपको समस्त संगठन सदस्यों की और से शुभकामनाएं
श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक
+918305895567
*************
जारी : 31/01/2020
*मध्यप्रदेश में साथी संगठन से जुड़ने और अधिक जानकारी के लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क करें*
*विनय जी. डेविड*
प्रदेश अध्यक्ष
*"आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"*
( आइसना ) मध्य प्रदेश
+91 9893221036
*विनोद मिश्रा*
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+918770448757
*प्रशांत वैश्य*
प्रदेश संगठन महासचिव (आइसना)
+917999057770

Thursday, January 30, 2020

एनसीएल जयंत ने उप स्वास्थ्य केन्द्रो के उत्थान के लिए सिंगरौली जिला प्रशासन से किया 55 लाख रुपए का करार

एनसीएल जयंत ने उप स्वास्थ्य केन्द्रो के उत्थान के लिए सिंगरौली जिला प्रशासन से किया 55 लाख रुपए का करार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली. एनसीएल जयंत ने उप स्वास्थ्य केन्द्रो के उत्थान के लिए सिंगरौली जिला प्रशासन से किया 55 लाख रुपए का करार

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एनसीएल सीएसआर के ‘सब-स्वस्थ’ कार्यक्रम के तहत सिंगरौली क्षेत्र के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करती रहती है l
इसी कड़ी में एनसीएल की जयंत क्षेत्र ने 55 लाख की लागत से सिंगरौली जिले के 16 उप–स्वास्थ्य केन्द्रों के विकास एवं जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है l बुधवार को इस आशय का एक समझौता ज्ञापन पर जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिंगरौली, श्री आर.पी.पटेल ने हस्ताक्षर किए l
इस अवसर पर जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने उम्मीद जतायी कि एनसीएल का यह प्रयास सिंगरौली जिले के महिलाओं सहित आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक होगा l उन्होंने यह भी कहा कि एनसीएल जयंत , निगमित सामाजिक दायित्व के तहत आस-पास के लोगों के समावेशी विकास के लिए काम करती रहेगी l
इस अवसर पर जयंत क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री सफदर खान एवं नोडल अधिकारी सीएसआर श्री गौरव वाजपेयी भी उपस्थित थे l

वीडियो जामिया फ़ायरिंग : BJP नेता ने कहा 'गोली मारो सालों को' जामिया में प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने मारी गोली

वीडियो जामिया फ़ायरिंग : BJP नेता ने कहा 'गोली मारो सालों को' जामिया में प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने मारी गोली

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जामिया में प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने चलाई गोली, बोला- मैं दूंगा सबको आजादी
दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया इलाके में सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों पर एक शख्स ने गोली चलाई है। इस हमले में एक छात्र घायल हो गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने पिस्तौल लहराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को प्रदर्शनकारियों पर एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे हैरानी करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली? तस्वीरों जो सामने आ रही है इससे यही पता चलता है कि पुलिस कितनी मुस्तैद है।
तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर रहा है और पीछे पुलिस हाथ बांधकर मूक दर्शक बनी हुई है।   खबरों के मुताबिक, घटना दोपहर लगभग 1:40 बजे की है। जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र राजघाट तक पदयात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक युवक आया और उसने 'ये लो आज़ादी' और दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गोली चलाई।
गोली शादाब नाम के छात्र के हाथ पर लगी और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सबसे हैरानी करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली?   वहीं घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक पिस्तौल लहराकर यह कह रहा था कि तुम्हें आजादी चाहिए, मैं देता हूं आजादी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि युवक गोली चलाने के दौरान भारत मां की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंदे मातरम के नारे लगा रहा था।

जामिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर गोली किसने और क्यों चलाई? क्या यह नफ़रत की राजनीति का नतीजा नहीं है? केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो दिन पहले ही चुनावी रैली में नारा लगवाया था "देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को"। एक के बाद एक दूसरे कई नेता भी ऐसी ही बयानबाज़ी करते रहे हैं। आख़िर क्यों ऐसी स्थिति आन पड़ी? देखिए आशुतोष की बात में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश और वीरेंद्र सेंगर के साथ चर्चा।

ये जामिया का स्टूडेंट है शादाब जिसको गोली लगी है.

ये गोली चलने का जिम्मेदार है बीजपी का स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर,, गाँधी जी की हत्या के दिन पर गोडसे की औलाद गोपाल ने जामिया के छात्र पर गोली चलाई। ये तस्वीर दिल्ली की है. एक लड़का है जो कि कुछ वक़्त पहले तक शांति मार्च में शामिल था. मार्च राजघाट की ओर हो रहा था.
लड़का अभी बैरीकेडिंग फांदता दिख रहा है. उसके शरीर से खून बह रहा है क्यूंकि उसे गोली लगी है. गोली मारने वाला शख्स हाथ में बन्दूक लिए मार्च कर रहे स्टूडेंट्स की तरफ़ इशारा कर के उन्हें धमकी दे रहा था. पास ही में दिल्ली पुलिस खड़ी थी लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.
गोली लगने के बाद स्टूडेंट्स ने पुलिस से बैरीकेडिंग हटाने को कहा, जिससे गोली खाए लड़के को अस्पताल ले जाया जाए, तो पुलिस ने कुछ नहीं किया. इसी वजह से उसे बैरीकेडिंग को फांदना पड़ा. आपको इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी दिख जाएगा. पुलिस से उस गोली चलाने वाले आदमी की दूरी और पुलिस के हाव-भाव का आइडिया भी लग जाएगा.
एक तरफ पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जामिया के छात्र को युवक ने ये कहते हुए "किसको चाहिए आज़ादी" गोली मारी | छात्र को होली फैमिली हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती|

परासिया : बस पलटने से एक बड़ा हादसा टला


TOC NEWS @ www.tocnews.org
रिपोर्टर हातम खान // परासिया
परासिया. सुबह करीब 5:00 बजे नंदन ट्रेवल्स की बस इंदौर से बालाघाट की ओर जा रही थी तभी रास्ते में सानिया और परासिया के बीच में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
बस में लगभग 40 से 50 लोग सफर कर रहे थे घायल हुए यात्रियों को सरकारी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा भेज दिया गया जहां उनका उपचार चालू है बस को यदि झाड़ का सहारा नहीं मिलता तो यह बस लगभग दो ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिर जाती और एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था l 

ट्रक एक्सीडेंट में पाँच भैसो की मौत तीन भैसे घायल

ट्रक एक्सीडेंट में पाँच भैसो की मौत तीन भैसे घायल

अनिल तिवारी / मालथौन सागर
मालथौन -  तहसील मालथौन मुखयालय से महज दो किमी दूरी पर सुकाली पुरा नेशनल हाईबे पर एक ट्रक एक्सीडेंट में  आठ भैसे चपेट में आ गयी।
सागर झाँसी हाईवे 44 पर आज दोपहर में तेज गति से  आ रहे ट्रक क्रँमाक Rj 11 / GB4803  ने लापरवाही से मालथौन निवासी संतोष यादव हाल निवासी सुकाली पुरा की  आठ भैसो को रौद दिया। जिसमे पाँच भैसो की घटना  स्थल पर मौत हो गयी तीन भैसे घायल बतलायी जा रही है।
भैसो की कीमत तीन लाख से उपर बतलायी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शिकायत पर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर  ट्रक को कब्जे में लेकर जपती की कार्यवाही कर मामला पंजीबद्ब कर लिया है।

जनसेवा चिकित्सालय में हुई बहुप्रतीक्षित सीटी स्केन सुविधा की शुरुआत, अब नही जाना होगा उज्जैन, इंदौर और रतलाम

जनसेवा चिकित्सालय में हुई बहुप्रतीक्षित सीटी स्केन सुविधा की शुरुआत, अब नही जाना होगा उज्जैन, इंदौर और रतलाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । शहर के बिरला ग्राम क्षेत्र स्थित इंदु भाई मेमोरियल हॉस्पिटल ( जनसेवा) में गुरुवार को प्रात: 10 बजे दो करोड़ की लागत से अत्याधुनिक तकनीक की 32 स्लाईस सी टी स्केन सुविधा की शुरुआत ग्रेसिम पल्प एवं फाइबर बिज़नेस डायरेक्टर श्री शैलेन्द्र कुमार जैन,श्रीमती निहारिका जैन,इकाई प्रमुख एवं अध्यक्ष श्री के सुरेश के करकमलों से हुई।
50 वर्ष पूर्व 1970 में स्थापित इस चिकित्सालय में 33 बेड के साथ इसकी शुरुआत हुई थी। वर्तमान में इस चिकित्सालय 150 बेड वाला चिकित्सालय बन चुका हैं एवं प्रतिदिन 500 मरीजों का यहाँ ईलाज़ हो रहा हैं। वर्तमान में चिकित्सालय में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा न्यूनतम राशि पर मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं।
वर्तमान में अस्पताल में मेडिसिन,लैप्रोस्कोपिक,जनरल सर्जरी,गायनोकोलॉजी,ई इन टी,नेत्र रोग,पैथोलॉजी,एक्स रे,सोनोग्राफी एवं डायलिसिस विभाग में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इसका लाभ ले रहे हैं। नागदा के इस चिकित्सालय में आसपास के शहरी एवं ग्रामीणों क्षेत्रों के मरीजों के अलावा अन्य जिलों एवं राजस्थान तक के मरीज यहाँ बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए निरंतर आ रहे हैं।
ग्रेसिम प्रबंधन ने इस व्यवस्था में एक अध्याय ओर जोड़ते हुए सी टी स्केन सुविधा उपलब्ध करवा दी हैं। यह सुविधा अभी नगर से दूर उज्जैन एवं रतलाम में ही थी,लेकिन रियायती दर पर यह सुविधा शहर में ही आज से मिलने लगी हैं। इस सुविधा के शहर में ही शुरु होने से स्ट्रोक,ट्यूमर,हेड इंजरी, सिर दर्द,हड्डी फ्रेक्चर एवं दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को अब उपचार एवं सी टी स्केन के अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

गलत जानकारी देने के आरोप में मुख्य नगरपालिका अधिकारी निलंबित

गलत जानकारी देने के आरोप में मुख्य नगरपालिका अधिकारी निलंबित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नरसिंहपुर | नगरपालिका के आरक्षण की कार्यवाही की जा रही है। आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्डों का आरक्षण जनसंख्या के आरोही क्रम में दिया जाता है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी गाडरवारा श्री संजय बाबू घटोडे द्वारा अनुसूचित जाति की जनसंख्या का प्रतिशत वार्ड क्रमांक 2 राजेंद्र बाबू वार्ड में 29.78 प्रतिशत से कम कर 20.42 प्रतिशत और वार्ड क्रमांक 9 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में 17.58 प्रतिशत से बढ़ाकर 23.54 प्रतिशत दर्शाया गया जिसकी वजह से वार्ड क्रमांक 2 के स्थान पर वार्ड क्रमांक 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गया।
आरक्षण की प्रक्रिया का कार्यवाही विवरण तैयार करते समय आंकड़ों का सूक्ष्म परीक्षण करने पर यह गड़बड़ी सामने आई। आरक्षण की कार्यवाही में गलत जानकारी देने के आरोप में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय बाबू घटोड़े को निलंबित कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने किया है।
गाडरवारा नगर पालिका के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही दूषित होने के कारण निरस्त की गई। अब वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पुन: दिनांक 6 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। इस कार्यवाही में इच्छुक व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं।

Wednesday, January 29, 2020

सीएए के समर्थन में नगर के युवाओं ने दुकानो पर बांटे पेम्पलेट, बंद नहीं हमें स्वीकार, खुला रहेगा कारोबार

सीएए के समर्थन में नगर के युवाओं ने दुकानो पर बांटे पेम्पलेट, बंद नहीं हमें स्वीकार, खुला रहेगा कारोबार


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा- सीएए कानून को लेकर नगर के युवा नेता भवानी सिंह देवड़ा के नेतृव में युवाओं का एक जत्था नागदा नगर के प्रमुख मार्गो में दुकानदारो से मिलकर एवं सभी मित्रो व युवाओं ने अपील करते हुवे कि दुकान सब अपनी खुली रखे एवं कारोबार अपना बंद ना रखे ।
इसी विषय पर पेम्पलेट पर स्लोगन ‘बंद नहीं हमें स्वीकार, खुला रहेगा कारोबार‘ सहित दुकानदारों को वितरित किये गये एवं उन्हें सीएए जैस कानून का सपोर्ट करे एवम् जिससे हमारे देश को घुसपेठियो से आजादी मिल सके। जिससे हमारे देश के नागरिकों का उनका सम्मान और हक बना रहे।
कार्यक्रम में त्रिलोक प्रजापत राहुल जैन, शुभम पोरवाल, मिलन चैरसिया, जितेंद्र सेन, प्रकाश जाट, नीलेश प्रजापत, गोलू दुल्गेज पंकज प्रजापत मोहित अजय राठौर कमल जी आदि युवाओं ने दुकान दुकान जा कर पैंपलेट वितरित किए।

ओद्योगीक शहर नागदा मे भारत बन्द का मिलाजुला रुप देखने को मिला, गुलाब का फुल देते दिखे व्यापारी

ओद्योगीक शहर नागदा मे भारत बन्द का मिलाजुला रुप देखने को मिला, गुलाब का फुल देते दिखे व्यापारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। उज्जैन जिले के औद्योगिक शहर नागदा में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। सीएए और एनआरसी के विरोध में अल्प संख्यक मोर्चा और भीम सेना द्वारा भारत बन्द का आह्वान किया गया था।
जबकि इस बन्द के खिलाफ व्यापारी संघ एव अन्य व्यापारी संघटनो ने नागदा थाने पर बन्द के विरोध मे थाना प्रभारी को ज्ञापान के माध्यम से अपनी दुकानों को खुली रखने का निर्णय लिया गया था। और सभी से खरीदारी करने तक की बातो को सोसल मिडिया के माध्यम से कहा गया । भारत बंद के अवसर पर नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल सहित पुलिस के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी नगर मे भ्रमण करते देखे गए।
जबकि दूसरी ओर भारत बंद के समर्थन में निकले लोग व्यापारियों को गुलाब का फूल देते नजर आए। शांती व्यस्था के मद्देनजर नागदा में बंद को देखते हुवे पुलिस बल को मुख्य -मुख्य जगहों पर तैनात भी किया गया । वही नागदा की फेमस जोडी जो की अनुविभागी अधिकारी रामप्रसाद वर्मा तथा सीएसपी मनोज रतनाकर अपने दल बल सहित नगर मे भ्रमण करते नजर आए। अनुविभागीय अधिकारी व सी एस पी मनोज रत्नाकर के नगर मे हो रही हर छोटी से छोटी प्रतिक्रया पर नजर थी।

वेदों में देश के सदियों पुराने ज्ञान का खजाना - राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके

वेदों में देश के सदियों पुराने ज्ञान का खजाना - राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
वेद एवं वैदिक संस्कृति महासम्मेलन में हुई शामिल
रायगढ़, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके आज रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-तुरंगा में महर्षि सान्दीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान एवं आर्ष गुरूकुल आश्रम तुरंगा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम 'वेद एवं वैदिक संस्कृति महासम्मेलन ' में शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने कहा कि वेदों में देश के सदियों पुराने ज्ञान का खजाना है। इस पारंपरिक विरासत ने हमारी कई समस्याओं का समाधान किया है।
वेदों में व्यक्ति कल्याण, सार्वभौम कल्याण एवं शांति का परोपकारी संदेश है। यह हमें प्रज्ञा, ज्ञान एवं अंर्तदृष्टि प्रदान करते हैं। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने कहा कि वही व्यक्ति समाज की सेवा कर सकते हैं जिनमें संवेदना है। उन्होंने कहा कि वेद एवं वैदिक संस्कृति हमारे देश की पुरानी संस्कृति एवं परम्परा का अभिन्न अंग है और इसे हमें जानना चाहिए। आध्यात्मिक वैचारिक दृष्टिकोण के कारण ही हमारे देश में भाईचारा एवं शांति व्याप्त है और समाज में सभी एकदूसरे का सम्मान करते है। इस अवसर पर उन्हें छत्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आचार्य वेदप्रकाश श्रोति ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने दासतां की बेडिय़ों में जकड़े देश में नवीन प्राण का संचार किया और जनमानस को जगाया। उन्होंने एक राष्ट्र समाज की उद्घोषणा की और शिक्षा की ज्योति जलाई। आचार्य श्री राकेश ने कहा कि वेद हमारी प्राचीनतम संस्कृति का आधार है, जिसके माध्यम से जन-जन को सुखमय बनाने का कार्य किया जा रहा है।
हमें समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए वेदों का अध्ययन करना चाहिए। इस अवसर पर ओडिसा के आचार्य धर्मानन्द सरस्वती, आचार्य श्री दयासागर, तुरंगा गुरूकुल आश्रम के प्रधान श्री किशन लाल, संरक्षक श्री रामदास अग्रवाल, डॉ.रामकुमार पटेल सहित विभिन्न स्थानों से आये प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।

नदियो का पुर्नजीवन एवं पौधरोपण से लाये हरित क्रांति कम्प्यूटर बाबा, अवैध रेत खनन में लगायें पूर्ण प्रतिबंध

नदियो का पुर्नजीवन एवं पौधरोपण से लाये हरित क्रांति कम्प्यूटर बाबा, अवैध रेत खनन में लगायें पूर्ण प्रतिबंध

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली. नदियो के पुर्नजीवन और अवैध खनन पर अंकुष लगाने के प्रदेश सरकार के अभियान के तहत सिंगरौली पहुचे अध्यक्ष नदी न्यास कम्प्यूटर बाबा ने जिले में नदियो का पुर्नजीवन एवं पौध रोपण के तहत किये जा रहे कार्यो की जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित कर ली गई।
अध्यक्ष नदी न्यास कम्प्यूटर बाबा ने हरित क्रांति लाने के उद्देश्य से एवं प्रदूषण से बचाव के लिए वृहद स्तर पर पौध रोपण किये जाने के लिए निर्देश दिया। उन्होने कहा कि नदियो में अवैध में किये जा रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाये। प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशानुरूप नदियो एवं तालाबो का अधिक से अधिक पुर्नजीवन किया जाये। नदियो मे पोकलैड, जेसीबी मशीन से खनन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाये। इस दौरान कंम्प्यूटर बाबा ने अवैध खनन में प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी ली।
बैठक के दौरान अध्यक्ष नदी न्यास कंम्प्यूटर बाबा ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था सहित विद्युत व्यवस्था के साथ ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि पौध रोपण कराया जाना सिर्फ वन विभाग की ही जिम्मेदारी नही अपुति हम सब की जिम्मेदारी है कि कम से कम एक पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे।
उन्होने कहा कि जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयो के प्रागणो में कम से कम पाच पाच वृक्ष अनिवार्य रूप लगाये जाये। तथा इनकी समुचित देखभाल के लिए जिम्मेदारी निर्धारित की जाये। उन्होने कहा कि नदियो के किनारे, तालाबो के साथ साथ अन्य चिन्हित स्थलो पर अधिक से अधिक वृक्षा रोपण किया जाये। वही नदियो की साफ सफाई जल संग्रहण तालाबो का गहरी करण भी कराये जाने का निर्देश दिया गया।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा अध्यक्ष नदी न्यास कंम्प्यूटर बाबा का कलेक्ट्रेट सभागार में पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। एवं जिले मे संचालित नदी तालाब पुर्नजीवन हेतु कराये जा रहे कार्यो के साथ साथ आगामी कार्य योजनओ के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। तथा जिले में रेत के अवैध उत्खनन पर की कार्यवाही के संबंध में भी अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, वन मण्डल अधिकारी विजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज,अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडें, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेंय, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, सीएसपी अनिल सोनकर, जिला परिवहन अधिकारी एसपी दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा,डीपीसी आर.के दुबे, उप संचालक कृषि अशीष पाण्डेंय, खनिज अधिकारी ए.के राय सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news