Sunday, June 27, 2021

इंडिया रिकर्व महिला टीम ने पेरिस में विश्व कप चरण 3 के फाइनल मैच में मेक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता


इंडिया रिकर्व महिला टीम ने पेरिस में विश्व कप चरण 3 के फाइनल मैच में मेक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता


भारत के लिए गोल्डन संडे की बधाई...

इंडिया रिकर्व महिला टीम ने पेरिस में विश्व कप चरण 3 के फाइनल मैच में मेक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता।


बधाई टीम इंडिया @aninewsindia
ANI NEWS INDIA
@dkumari.archer @ankitabhakat_ @komalikabari @worldarchery

@archery_shootout @hindustanarchery @gouravarcher @chandurkar_archery #hindustanarchery #worldcup #worldcuparchery

Saturday, June 26, 2021

मध्यप्रदेश में रविवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुल सकेंगी दुकानें

 


मुख्यमंत्री चौहान ने पूरी सावधानी बरतने की अपील 

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश के 35 जिले ऐसे हैं, जहाँ एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है और प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 1000 के नीचे आ गए हैं। ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्व की तरह जारी रहेगा।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए निश्चिन्त न रहें, पूरी सावधानी रखें, मास्क लगाएँ, कोविड अनुरुप व्यवहार करें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोली जा सकेंगी। वैक्सीनेशन में आज मध्यप्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Wednesday, June 23, 2021

पांढुरना : कोरना वैक्सीन महा अभियान अंतर्गत 1804 व्यक्तियो का वैक्सीनेशन हुआ

 


ANI NEWS INDIA

पांढुरना ब्यूरो चीफ// पंकज मदान
पांढुरना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना वैक्सीन महा अभियान जोरों से चल रहा है जनता वैक्सीन लगाने के लिए उत्साहित दिख रही है मगर जितनी जनता वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रही है।

वैक्सीन की उपलब्ध कम है सरकार को इस पर ध्यान देते हुए अधिक से अधिक डोज उपलब्ध कराना होगा,ताकि वैक्सीन जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लग सके आज पंजाब सेवा समिति की ओर से पंजाब भवन में वैक्सीनेशन रखा गया था एसडीएम मेघा शर्मा द्वारा वैक्सीन सेंटर का जायजा भी लिया गया कि वैक्सीन सही तरीके से बिना भीड़भाड़ के लग रही है या नहीं जनता अब वैक्सीन लगाने के जागरूक हुई है,

मगर डोज की कमी के चलते काफी लोग वैक्सीनेशन सेंटर से वापस जा रहे हैं, राज्य सरकार द्वारा वैक्सीनेशन की कमी साफ साफ दिखाई दे रही है, राज्य सरकार को अधिक से अधिक डोज जिले को सप्लाई करने पर ध्यान देना चाहिए।

Tuesday, June 22, 2021

कोलार पुलिस ने 05 शातिर नकबजन किये गिरफ्तार, चोरी का करीब 06 लाख रूपये कीमत का माल बरामद

कोलार पुलिस ने 05 शातिर नकबजन किये गिरफ्तार, चोरी का करीब 06 लाख रूपये कीमत का माल बराम


TOC NEWS INDIA

भोपाल - दिनांक 13-15/06/21 की दरमियानी रात राजवेद कालोनी कोलार रोड भोपाल मे फरियादी चतुर पाल घोसी के सूने मकान का ताला तोडकर एक सोने का मंगल सूत्र , एक जोड चांदी की पायल तथा 70,000/रू नगदी चोरी हो गया था । फरियादी द्वारा दिनांक 15/06/21 को सुबह थाना आकर घटना की रिपोर्ट की । रिपोर्ट पर थाना कोलार रोड भोपाल मे अप.क्रमांक 831/21 धारा 457,380 भादवि का कायम किया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर अपराध अनुसंधान हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अज्ञात नकबजन की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया । जो लगातार पूर्व नकबजन को चेक व संदेहियो को चेक करती रही इसी दौरान दिनांक 21/06/21 को मुखविर सूचना मिली की चार -पांच व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे पानी की टंकी के पास घूम रहे है जिनके पास कुछ चोरी का माल होने का संदेह है।

गठित पुलिस टीम द्वारा मखुविर के बताये स्थान पर पहुचकर तो देखा कि कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराहट मे भागने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी पिता जयराम गिरी उम्र 30 वर्ष नि.610 क्वार्टर कोलार रोड भोपाल ।

2.चंदन मावी पिता दशरथ मावी उम्र 25 वर्ष नि.झुग्गी प्रियंका नगर कोलार रोड भोपाल । 3.इकबाल शाह पिता हबीब शाह उम्र 20 साल नि.मुक्ता नगर श्यामपुर जिला सीहोर । 4. वकील खान पिता सेहत खान उम्र 25 वर्ष नि.मुक्ता नगर श्यामपुर जिला सीहोर , 5.गोलू केवट पिता पूरन सिहं केवट उम्र 30 वर्ष नि.झुग्गी प्रिंयका नगर थाना कोलार रोड भोपाल का होना बताया जिनको संपत्ति संबंधी अपराधो मे संदिग्ध होने से पूछताछ हेतु थाने लाया लाकर हितमतअमली से पूछताछ की तो बताये कि 14/06/21 को हम पांचो ने मिलकर राजवेद कालोनी मे एक सूने मकान का ताला तोडकर चोरी की थी जिसमे हमने एक सोने का मंगलसूत्र एक चांदी की पायल व 70 हजार नगद चुराये थे जो हमने आपस मे बाट लिया है । जिनसे और पूछताछ पर बताये की कोलार क्षेत्र मे और भी कई चोरी की है । जिनसे थाना हाजा के अन्य अपराधो मे चोरी गये 04 सोने के मंगलसूत्र , 11 चांदी की पायल , एक सोने का कान के टाप्स , 06 चांदी के सिक्के, एलईडी टीव्ही , सिलिंग फेन , गैस सिलेंडर , एक पानी की मोटर आदि लगभग 06 लाख रूपये का सामान बरामद किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियो की जानकारी-

1. पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी पिता जयराम गिरी उम्र 30 वर्ष नि.610 क्वार्टर कोलार रोड भोपाल ।

2.चंदन मावी पिता दशरथ मावी उम्र 25 वर्ष नि.झुग्गी प्रियंका नगर कोलार रोड भोपाल ।

3.इकबाल शाह पिता हबीब शाह उम्र 20 साल नि.मुक्ता नगर श्यामपुर जिला सीहोर।

4. वकील खान पिता सेहत खान उम्र 25 वर्ष नि.मुक्ता नगर श्यामपुर जिला सीहोर।

5.गोलू केवट पिता पूरन सिहं केवट उम्र 30 वर्ष नि.झुग्गी प्रिंयका नगर थाना कोलार रोड भोपाल।

बरामद माल का विवरण-

04 सोने के मंगलसूत्र , 11 चांदी की पायल , एक सोने का कान के टाप्स , 06 चांदी के सिक्के, एलईडी टीव्ही , सिलिंग फेन , गैस सिलेंडर , एक पानी की मोटर आदि लगभग 06 लाख रूपये ।

पूर्व आपराधिक रिकार्ड -

आरोपी पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी पिता जयराम गिरी उम्र 30 वर्ष नि.610 क्वार्टर कोलार रोड भोपाल अप.क्रमांक 1400/20 धारा 294,323,506 भादवि थाना कोलार रोड भोपाल

संपूर्ण कार्यवाही मे थाना कोलार रोड पुलिस टीम थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल, कार्यवाहक निरी. राजेश सातनकर , प्रआर शैलेन्द्र आनंद, प्रआर आशीष श्रीवास्तव , प्रआर बृजकिशोर जादौन, आर कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Monday, June 21, 2021

पांढुरना पंजाब सेवा समिति एवं शासन के सहयोग से लगाई जायेगी कोरोना वैक्सीन

 


पांढुरना, पंजाब सेवा समिति की पहल से दिनांक 23-06-2021 दिन बुधवार को गुरुनानक वार्ड मै पंजाब सेवा समिति के भवन मै 18+ के सभी व्यक्ति को  सुबह 7 से शाम 5 बजे तक निशुल्क वेक्सिन लगाई जायेगी  कोई भी व्यक्ति अपने परिवार या कर्मचारी या किसी भी सदस्य को ला कर उसे वेक्सिन लगवा सकते है,

वेक्सिन लगाने वाले का आधार कार्ड लाना अनिवार्य है, वेक्सिन लगाने वाले सदस्य की  स्वालपहर की वव्स्था रहेगी,इसमे विशेष सहयोग,पंजाब सेवा समिति,पंजाब महिला समिती

 पंजाब यूवा समिती एवम पांढुरना सिविल हस्पताल कर रहा है।

चीफ जस्टिस ने किया बार कौसिंल टाईम्स का विमोचन

 

चीफ जस्टिस ने किया बार कौसिंल टाईम्स का विमोचन

TOC NEWS INDIA

जबलपुर/ म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका एम.पी. बार कौंसिल टाईम्स का विमोचन म.प्र. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक के द्वारा किया गया।

विमोचन अवसर पर म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष आर.के. सिंह सैनी, को-चेयरमेन मनीष तिवारी, कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष अहादुल्ला उस्मानी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे, उनके द्वारा बार कौंसिल टाईम्स की प्रति प्रशासनिक जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव तथा रजिस्ट्रार जनरल वी.के. वाणी को भी भेंट की।

इस अवसर चीफ जस्टिस को टाईम्स के प्रकाशन के उद्देश्य एवं फायदें बताते हुये प्रदेश के अधिवक्ताओ के हितार्थ बताया, जिसमे अधिवक्ताओ हेतु समस्त लाभ व जानकारियां उपलब्ध है, जिसकी चीफ र्जास्टस ने सराहना की। उल्लेखनीय है कि एम.पी.बार कौसिल टाईम्स का यह 18वां वर्ष तथा अंक-1 है।

म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रशिम जैन, बीसीआई सदस्य प्रताप मेहता, कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह, को-चेयरमेन प्रेम सिंह भदौरिया, हितोषी जय हार्डिया, राजेश व्यास, अखंड प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता, सदस्यद्वय रामेश्वर नीखरा, जयप्रकाश मिश्रा, नरेन्द्र कुमार जैन आदि ने एम.पी. बार कौसिल टाईम्स के प्रकाशन पर हर्ष व्यक्त करते हुये विमोचन हेतु चीफ जस्टिस, प्रशासनिक जस्टिस तथा रजिस्ट्रार जनरल के प्रति आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है।

(हाजी मुईन खान)
जनसंपर्क अधिकारी
म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद,
जबलपुर 9425359616

Sunday, June 20, 2021

ट्रक और मोटरसाइकिल सवार से हुआ एक्सीडेंट, दो की हुई मौत, एक घायल

 

ट्रक और मोटरसाइकिल सवार से हुआ एक्सीडेंट,  दो की हुई मौत, एक घायल

TOC NEWS INDIA

कटनी जिला ब्यूरो चीफ // रमेश कुमार पाण्डे 6264045369

जिला कटनी - थाना ढीमरखेड़ा  अंतर्गत आने वाले  ग्राम रामपुर में रविवार दोपहर सड़क हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई घटना घटित होते ही घटनास्थल पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्तकाल घटना स्थल पर पहुच कर नियमानुसार कार्यवाही की  थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि मंझगवा थाना क्षेत्र के जुनमानी गांव के अर्जुन बर्मन की ससुराल थाना क्षेत्र के ग्राम खमतरा में है

 वह अपनी सास शांति बाई बर्मन उम्र 65 वर्ष और ससुर जियालाल बर्मन  70 वर्षीय को जुनमानी गांव से खमतरा छोड़ने मोटरसाइकिल  क्रमांक एमपी 20 एमबी 8039 से जा रहा था रामपुर वन विभाग के बैरियल के पास वाहन अनियंत्रित होकर बैरियर के पास खड़े ट्रक  से टकरा गया 

 और मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई मोटरसाइकिल गिरते ही खमतऱा  की ओर से आ रहे  ट्रक की चपेट में आने से शांति बाई और जियालाल की तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गई पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शव  को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भिजवाया  गया वहीं वाहन  क्रमांक एम्  पी 20 जी ए 6902 को जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई

चाकू से महिला के गले में हमला कर की हत्या, हत्यारा फरार

 

 

चाकू से महिला के गले में हमला कर की हत्या, हत्यारा फरार


Toc NEWS INDIA

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे घटना  स्थल

मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा र्देश देते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु किया आदेशित

जबलपुर । थाना खमरिया में सुबह ग्राम घाना स्थित सम्मति कालोनी के खण्डहरनुमा मकान में  एक महिला के मृत पडे होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे  हमराह स्टाफ के पहुची जहाॅ मुकेश चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी रविदास नगर नई बस्ती थाना रांझी ने बताया कि उसकी माॅ श्रीमति शीला बाई उम्र 50 वर्ष पिछले 3 वर्षेां से ग्राम घाना में पुराने खाली मकान की छत पर बने कमरे मे रहती थी जो पन्नी, कबाड बीन कर जीवन यापन करती थी।

आज सुबह 8-30 बजे उसेक मोबाईल पर हमीद भाईजान ने फोन कर बताया कि तुम्हारी माॅ की मृत्यु हो गयी है, सूचना मिलने पर वह  तुरंत पहुंचा पुराने खाली मकान की छत पर स्थित कमरे के अंदर उसकी माॅ  श्रीमति शीला बाई बिस्तर मे मृत पड़ी थी, माॅ के गले मे घाव था खून निकला था, पास ही एक टूटी चाकू पड़ी दिख रही है।  किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी माॅ के गले में चाकू से हमला कर उसकी माॅ की हत्या कर दी है।

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. की डाॅ. सुनीता तिवारी की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा चाकू से गले मे हमला कर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एव नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है।

कांग्रेस समर्थक एन जी ओ की संचालिका ने तोड़वा दी अपने पड़ोसी की नाली

 


कांग्रेस समर्थक एन जी ओ की संचालिका ने तोड़वा दी अपने पड़ोसी की नाली

*नेहरू नगर में 50 लोगो के घर मे घुसा बारिस का पानी*

TOC NEWS INDIA

बिलासपुर. ये घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के नेहरू नगर की है यहाँ कांग्रेस की समर्थक एन जी ओ संचालिका सत्यभामा अवस्थी ने अपने पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड संयुक्त कलेक्टर एच आर वैश्य के घर की नाली को जे सी बी के द्वारा तोड़वा दिया गया.

जिसके कारण मानसून के आते ही पहले दिन मोहल्ले वासियो के घर मे बारिस का पानी घुस गया और सड़क में पानी भर जाने के लिए यातायात प्रभावित हो गया है । मोहल्ले वासियो ने एकत्र होकर जनप्रतिनिधि को समस्या से अवगत कराया । एन जी ओ संचालिका सत्यभामा अवस्थी अपने गृह निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका टेंडर आर्किटेक्ट निर्मल अग्रवाल को दिया गया है,

निर्माण कार्य की सारी जिम्मेदारी आर्किटेक्ट निर्मल अग्रवाल की है उन्होंने लापरवाही पूर्वक जे सी बी के द्वारा पड़ोस में रहने वाले एच आर वैश्य के घर की नाली तोड़वा दी, जिसके कारण आसपास के लोगो को काफी समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है यहाँ रहने वाले अधिकांश लोगों के घर मे बरसात का पानी घुस गया ।

जिससे क्षेत्रवासियो में काफी आक्रोश है, नेहरू नगर वार्ड के जनप्रतिनिधि व पार्षद के पति श्री भास्कर यादव जी ने ए एन आई न्यूज इंडिया से बात करके बताया कि वैश्य जी ने अपनी निजी भूमि में नाली का निर्माण कराया था जिससे पूरे मोहल्ले के पानी निकासी होता था ।

जो कि सत्यभामा अवस्थी जी के कंस्ट्रक्शन कार्य कारण नाली टूट जाने के कारण मोहल्ले में काफी जल भराव होने लगा है जिससे मोहल्ले के लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पर रहा है।

इस मामले पर एएनआई न्यूज इंडिया ने एन जी ओ संचालिका श्रीमती सत्यभामा अवस्थी से बात करने पर उन्होंने बताया कि वहाँ पर कच्ची नाली जिसके कारण उनके कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी भर जाता था जिसके कारण उन्होंने जल निकासी के लिए पी वी सी की पाइप लगवाया है.

पर जब ए एन आई न्यूज इंडिया ने मोहल्ले वालो से बात की तो मोहल्ले वासियो ने बताया कि वहाँ पर 2 फिट चौड़ी, 5 फिट गहरी और 70 फिट लंबी पक्की नाली थी जो कि सत्यभामा अवस्थी जी के कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान तोड़ दिया गया ।

Saturday, June 19, 2021

कटनी : ग्राम पंचायत देगवा महगवा सचिव भ्रटाचार में लिप्त, लगारहे गरीबों को चूना


कटनी : ग्राम पंचायत देगवा महगवा सचिव भ्रटाचार में लिप्त, लगारहे गरीबों को चूना


TOC NEWS INDIA // www.aninewsindia.com

कटनी जिला ब्यूरो चीफ रमेश कुमार पाण्डे 6264045369

कटनी जिला - जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देगवा महगवा मैं रोजगार सहायक ओमकार, सचिव रामचंद्र के द्वारा हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास मकान के नाम पर 3000 हजार की राशि लेने के बावजूद भी आवास का मकान नहीं दिया गया,

https://youtu.be/ZoYLHDsQNd8

सचिव रामचंद्र यादव स्वयं प्रधानमंत्री आवास का ठेका लेकर हितग्राही को लगाया चूना, आरोप लगाते हुए विसरती बाई गोड़ बुजुर्ग ने बतलाया की सचिव सेंट्रल बैंक ढीमरखेड़ा मैं ले जाकर आगूठा लगवा कर स्वयं राशि ले लिया है

https://youtu.be/PhBFwQmmgjg

वर्तमान स्थिति में मकान की छपाई वेश अधूरा पड़ा हुआ है मकान भी जर्जर स्थिति में है

Friday, June 18, 2021

पांढुरना : आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन में पहुचे विधायक नीलेश उइके

पांढुरना : आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन में पहुचे विधायक नीलेश उइके


TOC  NEWS 

पांढुर्ना ब्यूरो // पंकज मदान

पांढुरना, पूरे मध्यप्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं की अपनी मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है पिछले 23 दिनों से पांढुर्ना में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आंदोलन चल रहा है

परंतु आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि आशा कार्यकर्ता की सुध लेने नही पहुचा पर आज विधायक नीलेश उइके आज आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन स्थल पे पहुचे और सभी आशा कार्यकर्ता की मांगे सुनी और विधायक को आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन दिया

विधायक ने आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि मै आपकी मांगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान को भी अवगत कराएंगे और आपकी मांगे मेरे द्वारा विधानसभा में भी रखूंगा ऐसे आश्वासन विधायक जी ने आशा कार्यकर्ताओं को दिया।
साथ मे मौजूद थे योगेश खोड़े जी अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी पांढुर्ना
बापू बालपांडे मीडिया प्रभारी कांग्रेस कमेटी पांढुर्ना

Thursday, June 17, 2021

आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा एक पोस्ट करने से मचा बवाल, मंत्री ने कहा यह सब नही चलेगा

 


#मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन के सोशल मीडिया ग्रुप में 2014 बैच के आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा एक विवादित पोस्ट करने से बवाल मच गया है। उन्होंने MP के आईएएस अफसरों की कार्यप्रणाली और सिस्टम को लेकर उंगलियां उठाई हैं। जिसके बाद मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आईसीपी केशरी ने आपत्ति उठाते हुए तत्काल पोस्ट को डिलीट करने की बात कही, लेकिन लोकेश कुमार जांगिड़ ने ग्रुप में लिखा कि पोस्ट नहीं हटाऊंगा। आप मुझे ग्रुप से हटा सकते हैं। मुझे पता है कि आप एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और मुझे हटाने की सभी शक्तियां हैं, गुड लक...। जानकारी के अनुसार आईएएस अफसर लोकेश कुमार जांगिड़ ने बडवानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये है। उन्होंने ग्रुप में लिखा है कि मेरे रहते कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा पैसा नहीं खा पा रहे थे, इसलिए मुझे हटवाया गया। शिवराज सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कान भर दिए।  उन्होंने आगे लिखा कि ऐसा कितने एसडीएम के लिए होता है, और कितनी बार जनता तमाम राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर सड़कों पर आती है और इसके बाद आप वल्लभ भवन में 'लाइन अटैच्ड' हैं।

ऐसा ही कुछ शहडोल में मेरे साथ हुआ था, जब मैं वहां एसडीएम था। मैंने कलेक्टर से कहा कि वह कमजोर कलेक्टर है और मुझे उस आधार पर हटा दिया गया। इसके बाद खुद जिला भाजपा अध्यक्ष ने मेरे पक्ष में प्रदर्शन किया था। आईएएस एसोसिएशन के सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट करने का सिलसिला अभी थमा नहीं आगे लोकेश जांगिड़ लिखते है कि वे जब अतिरिक्त आयुक्त आबकारी थे। तब विभाग में उनकी प्रतिष्ठा और उनके कार्यों से सभी जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षक भी परिचित हैं। उन्होंने बिहार राज्य का उदाहरण देते हुए आगे लिखा कि वहां पैसे कमाने वाले को डीएम नहीं बनाते है। दिलचस्प बात यह है कि जो लोग हर तरह के माफिया से पैसा निकालते हैं, उनका एक जगह से दूसरे जगह में ट्रांसफर हो जाता है और बिना गलती के भी इमानदार लोगों को स्थानांतरण पर सचिवालय में फेंक दिए जाते हैं। मैं किसी से नहीं डरता। इसलिए इन बातों को खुलकर न कहने पर मुझे सलाह देने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जांगिड़ को बडवानी से हटाकर राज्य शिक्षा केंद्र में पदस्थ कर दिया था। जिसके बाद उनके तबादले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था।


#आईएएस जांगिड़ को दिया #नोटिस

सरकार ने लोकेश कुमार जांगिड़ को नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ट्रांसफर एक रूटीन प्रक्रिया है। यदि प्रशासकीय अधिकारी अपने ट्रांसफर को पूर्वाग्रह से ग्रसित कदम मानेगा, तो वह अपने और पद दोनों के साथ न्याय नहीं करेगा। सारंग ने कहा जांगिड को नोटिस जारी किया है। मंत्री सारंग ने कहा कि अनुशासनहीनता का अधिकार नहीं है। यदि ऐसा होगा, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी द्वारा अपने सीनियर के साथ की हुई दूरभाष की बात को टैप करना गंभीर अपराध है। मंत्री सारंग ने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने चैट को सार्वजनिक किया है, यह एक अपराध है। उन्होंने संपूर्ण व्यवस्था को लेकर जो शुद्धता और शुचिता की अपेक्षा की थी, उसकी अवहेलना की गई है। सारंग ने कहा कि यदि कोई सोचता है कि वह व्यवस्था से बड़ा है, तो वह उसकी गलतफहमी है। व्यवस्था से बड़ा कोई नहीं हो सकता। जिस प्रकार से उन्होंने चैट को वायरल किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

#डेप्यूटेशन पर #महाराष्ट्र जाने के लिए किया है आवेदन

लोकेश कुमार जांगिड़ ने महाराष्ट्र में अपनी सेवाएं देने को लेकर बीतें 11 जून को डीओपीटी के सचिव और मप्र के मुख्य सचिव को आवेदन किया है। जिसके पीछे उन्होंने 87 वर्षीय डायबिटिक दादाजी और 57 वर्षीय विधवा माता को उनकी जरूरत की बात कही है।

Wednesday, June 16, 2021

अधिमान्य पत्रकार एन पी अग्रवाल के जनसंपर्क वाले बीमा पर इलाज अवधेश भार्गव ने करवाया, बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी वकी, आँखों देखी ख़बर

 


अधिमान्य पत्रकार एन पी अग्रवाल के जनसंपर्क वाले बीमा पर इलाज अवधेश भार्गव ने करवाया, बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी वकी, आँखों देखी ख़बर

*इस मामले में जांच एजेंसी जांच करें  एन पी अग्रवाल हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था कि नहीं, खुल जाएगी पोल*

💥💥💥💥💥💥

( प्रमाणित खबरों का पिटारा )

*अवधेश भार्गव की धोखाधड़ी का शिकार हुआ अधिमान्य पत्रकार एन पी अग्रवाल, बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी की*

*इलाज की फाइल विनय जी. डेविड के पास सुरक्षित हैं एन पी अग्रवाल ने डेविड को ही दी थी फाइल भुगतान करवाने के लिये अरेरा कॉलोनी ऑफिस पहुचाने* 

*पुलिस सही जांच नही करेगी तो मामला न्यायालय जायेगा*

*भोपाल. फर्जी पत्रकारों के नाम पर कलंक चिटरबाज अवधेश भार्गव आज से नहीं पिछले 30 वर्षो पत्रकारों का शोषण करने वाला और जालसाज है. पत्रकार भवन समिति से लेकर जहॉ भी यह रहा उसे बर्बाद करके रख दिया। भोपाल शहर के कई लोगों को और कई पत्रकारों पर जालसाजी करके फर्जी प्रकरण में फसा दिया और अब इसी कड़ी में एक और शिकार हो गया।*

मामला रोचक और अपराध गंभीर है। पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश मे काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कराया जाता है जनसम्पर्क विभाग ही इस बीमा योजना की प्रीमियम राशि का भुगतान भी करता है. यह सब होने के बाद बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान करते हैं। इस योजना का फायदा उठाकर कथित पत्रकार अवधेश भार्गव ने वर्षो पुराने पत्रकार साथी श्री नारायण प्रसाद अग्रवाल के बीमा योजना कार्ड पर अपना इलाज करवाकर बीमा कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजमेंट शाखा MD इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस TPA प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी अवधेश भार्गव की शातिर चाल का आभास नहीं हो पाया।

अधिमान्य पत्रकार एन पी अग्रवाल के जनसंपर्क वाले बीमा पर इलाज अवधेश भार्गव ने करवाया, बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी वकी, आँखों देखी ख़बर


सत्य घटना मार्च 2016 में अवधेश भार्गव जब स्टेट न्यूज़ भोपाल की लिफ्ट से फिसलकर गिर गये थे, हाथों की हड्डी के क्रेक हो गई थी टूट गई थी। इलाज के लिए भोपाल के सिटी हास्पीटल जोन 2 एमपी नगर में भर्ती हुए और अपना इलाज शुरू करवा दिया। मैं स्वयं विनय डेविड उस वक्त इसी हास्पीटल मै अपना इलाज करवा रहा था। हम एक ही पत्रकार संगठन में पदाधिकारी होने की वजह से वहां उपस्थित थे। अवधेश भार्गव ने पत्रकार एन पी अग्रवाल को कहा कि है वह झूठी बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो जाएं और अपना बीमा कार्ड ओर अन्य दस्तावेज दे दें।पत्रकार एन पी अग्रवाल खास दोस्त होने की वजह से अवधेश भार्गव को मना भी नहीं कर पा रहे थे क्योंकि सामने अवधेश भार्गव हाथों की टूटी हड्डी बिस्तर पर पड़ा था और अवधेश भार्गव के पास अपना इलाज करवाने के लिए भी रुपया नहीं था। 

मरता क्या नहीं करता पत्रकार एन पी अग्रवाल खास दोस्त अवधेश भार्गव के खातिर अग्रवाल अपना बीमा कार्ड और दस्तावेज लाकर हॉस्पिटल में भर्ती हो गए और अपने इलाज का इस्टीमेट बीमा कंपनी की शाखा को भिजवा दिया चूंकि अवधेश भार्गव पहले से बीमा कंपनी के मैनेजर जॉन को जानते थे इसलिए उनको फोन पर ही गुमराह कर अपने इलाज में लगने वाली रकम की अनुमति करवा ली। 

अवधेश भार्गव की षड्यंत्रकारी शातिर चालों से बीमा कंपनी ने भरोसे में इलाज करने की अनुमति दे दी। अनुमति मिलने के बाद एन पी अग्रवाल ने विनय डेविड से कहा भार्गव के चक्कर में कही लफड़ा नही हो जाये इस पर विनय डेविड ने कहा आपको ऐसा फर्जीबाड़ा नही करना चाहिये हम लोग संगठन की ओर से फंड इकठ्ठा कर लेते। परन्तु भार्गव से सांठगांठ पहले तय हो गई थी।

बीमा राशि की अनुमति मिलने के बाद ही अस्पताल से NP अग्रवाल नदारद हो गये ओर दो दिन तक अस्पताल में नजर नही आये। यहाँ अस्पताल में अवधेश भार्गव ने अपने हाथ की टूटी हड्डी का ऑपरेशन करवा लिया और अवधेश भार्गव को हॉस्पिटल के प्रबंधन ने बिल की रकम जमा करने हो कहा तो भार्गव ने बिल का भुगतान NP अग्रवाल बीमा राशि की रकम से करने को कहा बोला आपको रुपया चाहिये ये बीमा कम्पनी से रुपया इसलिये ही जारी करवाया है पत्रकारिता की धौस दिखने लगा, हॉस्पिटल का बिल अधिक हो रहा था वहाँ भी अवधेश भार्गव अपनी पत्रकारिता दिखाते हुए बाकी के ₹50000 भी जमा नहीं किए।

*बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी की शिक़ायत*

अवधेश भार्गव और अधिमान्य पत्रकार एन पी अग्रवाल कर द्वारा बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी की शिकायत पत्रकार विनय डेविड ने MP नगर थाना, पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस महानिरीक्षक महोदय, पुलिस महानिदेशक महोदय एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, कमिश्नर जनसंपर्क विभाग, प्रमुख सचिव जनसंपर्क विभाग को कर दी है देखना है है कि इस धोखाधड़ी में शामिल लोग कब जेल की सलाखों के पीछे पहुंचते हैं। पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नही करती तो पत्रकारिता को कलंकित करनेवाले और इसकी आड़ में फर्जीबाड़ा करने वालों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा लगाया जाएगा।

एक और मामले में एक भोपाल के हॉस्पिटल से फर्जी दस्तावेज जानकारी देकर सीएम सहायता से लिये लाखों रुपये जबकि बीमार कोई और बताया कुछ। वो भी करेंगे खुलासा। 

*दोस्तों यह खबर औऱ खुलासा आपको कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स पर अपने कमैंट्स भेज सकते हैं और  सब्सक्राइब करने के लिए लाइक करें। इस ख़बर को शेयर करें पुनः प्रकाशित के करें हमें कोई आपत्ति नही ।

आपके पास और भी इन पात्रो से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो हमारे ईमेल aninewsindia@gmail.com एवं 9893221036 पर सूचित करें*

Tuesday, June 15, 2021

ऐसे फर्जी पत्रकारों का आतंक होगा खत्म, यूटूबर और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सरकार का एक्शन प्लान तैयार: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर

 


ऐसे फर्जी पत्रकारों का आतंक होगा खत्म, यूटूबर और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सरकार का एक्शन प्लान तैयार: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर


TOC NEWS INDIA

सावधान फर्जी चैनलों से, फर्जी चैनलों "स्टेट टुडे न्यूज़" पर भी हो रही हैं कार्यवाही, इसके फर्जी रिपोर्टर और कर्मचारियों पर भी होगा मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली: भारत सरकार अब फर्जी पत्रकारों पर शिकंजा कसने जा रही है क्योंकि फर्जी पत्रकारों का आतंक बढता जा रहा है इसलिए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जाली पत्रकारों पर सिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। आज दोपहर को हुई प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों से बात करते हुए, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि देश भर में जितने भी प्रेस आईडी लेकर घुम रहे हैं उन लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों की छवि खराब हो रही है एवं उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। आगे जानकारी देते हुए राठौर ने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा लेकर जाली प्रेस आईडी बांटने एवं जाली पत्रकार नियुक्ति करने तथा प्रेस के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने का धंधा चल रहा है। जिस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। इस संबंध में सभी राज्यों के प्रेस सूचना मंत्रालय को निर्देश जारी कर दिया गया है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आगे बताया कि जो अखबार/पत्रिका भारत सरकार के आरएनआई द्वारा रजिस्टर्ड हो या जो टीवी/रेडियो सूचना प्रसारण मंत्रालय से रजिस्टर्ड हो उसी के द्वारा पत्रकार/संवाददाता की नियुक्ति हो सकती है व केवल उसका सम्पादक ही प्रेस कार्ड जारी कर सकता है।

जब न्यूज पोर्टल के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो राठौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान सूचना प्रसारण मंत्रालय में नहीं है एवं कोई भी न्यूज पोर्टल एवं केबल (डीस) टीवी पर चल रहे समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वह अवैध है एवं उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी सुनिश्चित है।

ऐसे फर्जी पत्रकारों का आतंक होगा खत्म, यूटूबर और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सरकार का एक्शन प्लान तैयार: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर


ऐसे फर्जी पत्रकारों का आतंक होगा खत्म, यूटूबर और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सरकार का एक्शन प्लान तैयार: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर


TOC NEWS INDIA

सावधान फर्जी चैनलों से, फर्जी चैनलों "स्टेट टुडे न्यूज़" पर भी हो रही हैं कार्यवाही, इसके फर्जी रिपोर्टर और कर्मचारियों पर भी होगा मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली: भारत सरकार अब फर्जी पत्रकारों पर शिकंजा कसने जा रही है क्योंकि फर्जी पत्रकारों का आतंक बढता जा रहा है इसलिए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जाली पत्रकारों पर सिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। आज दोपहर को हुई प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों से बात करते हुए, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि देश भर में जितने भी प्रेस आईडी लेकर घुम रहे हैं उन लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों की छवि खराब हो रही है एवं उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। आगे जानकारी देते हुए राठौर ने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा लेकर जाली प्रेस आईडी बांटने एवं जाली पत्रकार नियुक्ति करने तथा प्रेस के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने का धंधा चल रहा है। जिस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। इस संबंध में सभी राज्यों के प्रेस सूचना मंत्रालय को निर्देश जारी कर दिया गया है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आगे बताया कि जो अखबार/पत्रिका भारत सरकार के आरएनआई द्वारा रजिस्टर्ड हो या जो टीवी/रेडियो सूचना प्रसारण मंत्रालय से रजिस्टर्ड हो उसी के द्वारा पत्रकार/संवाददाता की नियुक्ति हो सकती है व केवल उसका सम्पादक ही प्रेस कार्ड जारी कर सकता है।

जब न्यूज पोर्टल के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो राठौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान सूचना प्रसारण मंत्रालय में नहीं है एवं कोई भी न्यूज पोर्टल एवं केबल (डीस) टीवी पर चल रहे समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वह अवैध है एवं उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी सुनिश्चित है।

फर्जी आइसना समिति का प्रदेश सचिव माखन विजयवर्गीय पर ब्लैकमेलिंग अड़ीबाजी का केस दर्ज, मास्टरमाइंड सरगना अवधेश भार्गव का गुर्गा माखन फरार

 


फर्जी आइसना समिति का प्रदेश सचिव माखन विजयवर्गीय पर ब्लैकमेलिंग अड़ीबाजी का केस दर्ज,  मास्टरमाइंड सरगना अवधेश भार्गव का गुर्गा माखन फरार

ANI NEWS INDIA

  • *पत्रकारिता के आड़ में रंगदारी करना पड़ा महंगा, गैर जमानती सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज...*
  • *पहले भी ब्लैक मेलिंग और बलात्कार के मामले में भोपाल सेंट्रल जेल में 5 माह रहा बंद*
  • *पत्रकार की आड़ में ब्लैकमेलिंग का लगा आरोप......*
  • *आदतन भ्रामक पोस्ट डालने का आदि है कथित पत्रकार माखन.....*
    *जिले के पत्रकारों से भीख मांग रहा कि मुझे बचाने जिले में ज्ञापन सौंपों*

राजगढ़ - जिले के कथित पत्रकार माखन विजयवर्गीय जो लगातार तथ्यहीन व भ्रामक पोस्ट करता रहता है उसके खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचोर के BMO सहित स्टाफ ने थाना प्रभारी पचोर को ब्लैकमेलिंग , टीकाकरण बाधित करने सहित जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगाते हुए FIR की मांग की थी और विभिन्न मांगों को लेकर BMO सहित अस्पताल कर्मचारी सुबह से लामबंद हो हड़ताल पर चले गये थे दिनभर चला दौरे के बाद भी देर शाम तक मांगो को लेकर FIR नही हुई थी जो शाम के बाद मामला दर्ज कर लिया गया।

[caption id="attachment_33949" align="alignnone" width="236"] कथित फर्जी पत्रकार माखन विजयवर्गीय[/caption]

*क्या है मामला*

थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि दिनांक 13 जून 2021 को माखन विजयवर्गीय वैक्सीनेशन केन्द्र पर आये और इनका वेरिफोकेशन प्रमाण पत्र मागने लगे यह प्रमाण पत्र अस्पताल के अन्य स्टाफ के पास दूसरे कार्य में उपयोग होने की वजह से तुरंत उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जिससे उक्त वर्णित पत्रकार द्वारा BMO डॉ पच्चीसीया के साथ माँ बहन की गालीया व जाती सूचक शब्द बोलते हुय बोला की अब इस केन्द्र पर टीकाकरण नही होने दूंगा तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। साथ ही डॉ पच्चीसीया ने बताया कि माखन विजयवर्गीय द्वारा दो माह पूर्व भी कुछ अनेतीक व शासन प्रशासन से धोका की नियत से दस्तावेज पर अस्पताल की सील हस्ताक्षर मागे थे जिसको मेने देने से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि व्यक्ति पत्रकारिता के लिए अधिकृत नहीं है व पूर्व में भी इनके खिलाफ 376 जैसे अपराधिक प्रकरण रहा है


फर्जी आइसना समिति का प्रदेश सचिव माखन विजयवर्गीय पर ब्लैकमेलिंग अड़ीबाजी का केस दर्ज,  मास्टरमाइंड सरगना अवधेश भार्गव का गुर्गा माखन फरार


और इस व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें। उक्त प्रकरण में समस्त कर्मचारीयों की सहमती है व उन सभी के हस्ताक्षर संलग्न है। उन्होंने सभी के हस्ताक्षर कर कहा कि न्याय न मिलने की स्थिति में यह हडताल प्रदेश प्यापी होगी।

*आखिर हुआ मामला दर्ज*

कोविड महामारी में जहा स्वास्थ विभाग दिन रात अपनी सेवाएं दे रहा है वही प्रशासन द्वारा हड़ताल के बावजूद मामले को रफ दफा करने की कोसिस की जा रही थी और शाम तक मामला दर्ज नही हुआ था वही एसडीएम व टीआई डीपी लोहिया अस्पताल में बहुत देर तक डॉ पच्चीसीया व अन्य स्टाफ के समझाईश व मनाने बातचीत करते रहे लेकिन डॉक्टर सहती स्टाफने एक न मानते हुए कार्यवाही पर अड़े रहे और आखिर शाम के बाद मामला दर्ज किया गया.

 

*पूर्व में भी विवादों में रह चुका है कथित पत्रकार*

माखन विजयवर्गीय पूर्व में भी विवादों में रह है । थाना कोतवाली में एक रैली के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने पर FIR दर्ज की गई थी उसके बाद जिला चिकित्सल्य राजगढ़ के जूनियर डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव बताकर एक भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी जो कि असत्य थी जिसके शिकायत पुलिस विभाग राजगढ़ को की गई थी ,वही लगातार कथित पत्रकार सोशल मीडिया पर तथ्यहीन व भ्रामक खबर पोस्ट करता रहता है जिसका खामियाजा आज विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवा भुगतना पड़ा है

*इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला*

कथित पत्रकार माखन पर थाने पचोर में 294, 186, 353, 506 ipc (3)1 एसटी एससी एक्ट व 3/4 मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी किं तलाश जारी कर दी है फिलहाल आरोपी फरार है गिरफ्तार होकर जेल जाना तय है इस मामले को लेकर डॉक्टर संघ ने शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

*इनका कहना -*
ऐसे लोग पत्रकार के नाम पर धब्बा है । शीग्र गिरफ्तारी होना चाहिए
डॉ पच्चीसीया
BMO पचोर

वर्जन-
उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

डी पी लोहिया, थाना प्रभारी पचोर

Sunday, June 13, 2021

अज्ञात व्यक्ति दुर्घटना का हुआ शिकार, परिजनों की तलाश

 


TOC NEWS INDIA

सिहोरा // रवि मिश्रा

सिहोरा। ग्राम धनगवां (बिजहा मोड) महंगवा, डुन्डी स्टेशन मार्ग के करीब शाम 8 बजे के करीब 2 अनजान व्यक्ति 2 पहिया वाहन से कटनी की ओर से सीहोरा जाते वक़्त दुर्घटना के शिकार हो गए है।

जिनके उपचार हेतु एम्बुलेंस बुलवा कर सीहोरा अस्पताल पहुंचाया गया है... गाड़ी न. MP 20 NM 5805 है जिस किसी भी सज्जन तक यह संदेश पहुचे आगे प्रेषित करे... और इनके परिवार जन तक पहुंचाये..

अश्लील CD बनाकर बला की खूबसूरत मिसेज राजस्थान ने व्यापारी से लिये 30 लाख, मांगा एक करोड़, अब पुलिस की गिरफ्त में

 


ANI NEWS INDIA

जयपुर। पोर्न CD बना मिसेज राजस्थान ने बिजनेसमैन से मांगे 1 करोड़…30 लाख दे भी चुका था, 70 लाख के लिए कर रही थी ब्लैकमेल…. 2019 में मिसेज राजस्थान का जीता था खिताब

जयपुर । एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि पूर्व मिसेज इंडिया बुरी तरफ से फसं गयी है । राजधानी जयपुर में एक बिजनेसमैन को प्रेम जाल में फंसाने और फिर रेप के नाम पर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुये हनीट्रैप के इस मामले की मुख्य आरोपी मिसेज इंडिया राजस्थान प्रियंका चौधरी को गिरफ्तार किया है।

मिसेज इंडिया राजस्थान कांटेस्ट की 2019 की विनर प्रियंका के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।प्रियंका चौधरी पर आरोप है कि वह व्यापारी के साथ अश्लील सीडी बनाकर 30 लाख रुपये के जेवरात ले चुकी थी और अब एक करोड़ रुपये नगद और करोड़ों के ज़मीन का प्लॉट मांग रही थी.

 

प्रियंका चौधरी जयपुर

व्यापारी ने जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि गांव का होने का बोलकर पड़ोस में रहने वाली मिसेज राजस्थान ने उससे दोस्ती कर ली और फिर ब्लैकमेलिंग कर वह लगातार डिमांड करती जा रही थी.एक साल से व्यापारी को ब्लैकमेल कर रही प्रियंका का पति टोंक पुलिस में हेड कांस्टेबल है. हेडकांस्टेबल पति के साथ मिलकर प्र‍ियंका व्यापारी को ब्लैकमेल कर रही थी।

श्याम नगर थानाधिकारी संतरा मीणा ने बताया कि ब्लैकमेल करने और रेप केस में फंसाने की धमकी के आरोपों में प्रियंका को गिरफ्तार किया गया है। आईपीसी की धारा 420 और 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रियंका के पास से वो पैन ड्राइव भी जब्त कर लिया गया है जिसके दम पर वह व्यापारी को ब्लैकमेल कर रही थी।

प्रियंका चौधरी जयपुर

जयपुर श्याम नगर पुलिस थाने के एएसआई जयसिंह के अनुसार प्रियंका चौधरी पर जयपुर शहर के जाने माने व्यापारी घासीलाल चौधरी से एक करोड़ रुपए और 4 सौ गज के भूखंड की डिमांड का आरोप है। वह घासीलाल चौधरी को बदनाम करने की धमकी भी दे रही थी।परेशान होकर व्यापारी ने श्याम नगर पुलिस थाने में प्रियंका चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने प्रियंका को गिरफ्तार कर कोर्ट से उसका रिमांड ले सकती है ताकि पूरे मामले में उससे विस्तृत पूछताछ की जा सके।

Saturday, June 12, 2021

*स्टेट टुडे न्यूज़* फर्जी न्यूज़ चैनल से सावधान रहें, फर्जी चैनल की माइक आईडी लेकर घूमने वाले करें पुलिस में शिकायत

*स्टेट टुडे न्यूज़* फर्जी न्यूज़ चैनल से सावधान रहें, फर्जी चैनल की माइक आईडी लेकर घूमने वाले करें पुलिस में शिकायत


भोपाल। *स्टेट टुडे न्यूज़* फर्जी न्यूज़ चैनल से सावधान रहें जल्द इस चैनल के फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज होगा, इन सबका काम डलने वाला है, यह न्यूज़ चैनल विगत 6 साल से इसी तरह फर्जीवाड़ा से संचालित हो रहा है इनके पास किसी भी प्रकार का ब्रॉडकास्टिंग लाइसेंस या अनुमति ( परमिशन ) नहीं है।

मध्य प्रदेश के सभी पत्रकार एवं जनता से निवेदन है कि ऐसे फर्जी न्यूज़ चैनल जो चल रहे हैं इनसे सावधान रहें किसी भी प्रकार का लेनदेन ना करें और इस फर्जी चैनल की माइक आईडी लिए अगर कोई व्यक्ति जिले में तहसील में दिखता है तो उसके खिलाफ संबंधित थाने और पुलिस अधिकारी और जिला कलेक्टर को लिखित में आवेदन जरूर दें। जो भी शिकायत की जाए उसकी एक प्रतिलिपि मेरे व्हाट्सएप नंबर ( 9893221036 ) पर जरूर दें ताकि हम आप लोगों का सहयोग कर सकूं। 

*स्टेट टुडे न्यूज़* फर्जी न्यूज़ चैनल से सावधान रहें, फर्जी चैनल की माइक आईडी लेकर घूमने वाले करें पुलिस में शिकायत


पहले भी इन लोगों का नाम फर्जी वेबसाइट घोटाला में सामने आ चुका है जिसका प्रकरण आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में दर्ज है कार्यवाही चल रही है, किसी भी दिन गिरफ्तारी होना तय है, इनकी ही वजह से जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश ने सभी वेबसाइडों के विज्ञापन बंद कर दिए अब फर्जी न्यूज़ चैनल की बारी है..?

विशेष आग्रह : मध्य प्रदेश के सभी पत्रकारों से निवेदन है कि वह सही न्यूज़ चैनल, समाचार पत्र पत्रिकाओ और वेबसाइटों के साथ मिलकर काम करें ना कि फर्जीवाड़ा करने वालों के साथ..।

जनहित में जारी...

Friday, June 11, 2021

ऐसे कथित ब्लैकमेलर पत्रकारों से पत्रकारिता बदनाम होती है ऐसे पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए : पीड़ित अनिल तिवारी

कथित पत्रकार पिंकी खान 


ANI NEWS INDIA

कटनी । एक पत्रकार के साथ मिलकर कथित पत्रकार पिंकी खान ने किया था कटनी में एक नेता अनिल तिवारी को ब्लैकमेल करने की कोशिश, उल्टी-सीधी गलत खबर चलाकर कर रही थी अपमानित, कटनी न्यायालय में चल रहा मुकदमा, इस मामले में भोपाल के दो पत्रकार भी शपथ पत्र देकर देंगे बयान, अपराध से बचने के लिए यह महिला और एक कथित पत्रकार हाई कोर्ट जबलपुर की शरण पहुंचे थे।

हाई कोर्ट ने मामले को गंभीर बताते हुए इनका मुकदमा खात्मा करने की मामला खारिज कर दिया, अभी मामला में कटनी न्यायालय में अंतिम फैसले पर सुनवाई जारी है, इस मुकदमें की जानकारी जनसंपर्क विभाग को भी नहीं दी गई है इस मामले में जनसंपर्क विभाग को भी गुमराह किया है, इस पूरे मामले की जानकारी पत्रकार संगठन "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" ( आइसना ) जनसंपर्क विभाग को लिखित में करेगा।

[caption id="attachment_33924" align="alignnone" width="697"]कथित पत्रकार पिंकी खान ने किया कटनी में नेता अनिल तिवारी को ब्लैकमेल करने की कोशिश कथित पत्रकार पिंकी खान ने किया कटनी में नेता अनिल तिवारी को ब्लैकमेल करने की कोशिश[/caption]

इस ब्लैक मेलिंग के मामले में अनिल तिवारी ने एक बयान में मीडिया को बताया कि कथित पत्रकार पिंकी खान ने मेरे खिलाफ उल्टी-सीधी खबरें छाप कर बदनाम करने की साजिश रची और मुझसे अवैध वसूली करना चाहती थी, परंतु मैंने इसके खिलाफ झूठी खबर छाप कर बदनाम करने की साजिश को नाकाम करने के लिए मुकदमा दर्ज करा दिया है जिसमें अंतिम सुनवाई चल रही है जैसे ही अदालत है अंतिम फैसला आना है, इस मामले में इस कथित महिला जो अभी भी फर्जी न्यूज़ चैनल "स्टेट टुडे न्यूज़" जिसका लाइसेंस एवं कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है की फर्जी माइक आईडी लेकर लोगों को भ्रमित कर रही है और लोगों को बदनाम करने के लिए फर्जी चैनलों पर खबर चला रही है, के खिलाफ शीघ्र ही एक और बड़ी कार्रवाई होने जा रही है।

[caption id="attachment_33927" align="aligncenter" width="720"]फर्जी न्यूज़ चैनल "स्टेट टुडे न्यूज़" जिसका लाइसेंस एवं कोई रजिस्ट्रेशन नहीं फर्जी न्यूज़ चैनल "स्टेट टुडे न्यूज़" जिसका लाइसेंस एवं कोई रजिस्ट्रेशन नहीं[/caption]

 

ऐसी फर्जी न्यूज़ चैनल चलाने वाले न्यूज़ बनाने वाली फैक्ट्री पर जल्दी पुलिस की छापामार कार्रवाई होगी जो बिना लाइसेंस लिए अपने स्टूडियो में एंकर बैठा कर दूसरों की इज्जत की धज्जियां उड़ाने में सहयोगी हैं अहम भूमिका निभा रहे है। ( यहां भी फर्जी वेबसाइट घोटाले की तरह फर्जी न्यूज़ चैनल की कार्रवाई जल्द होनी है )

इसके पीछे षड्यंत्रकारी नटवरलाल की भूमिका है जिसके ऊपर अवैध वसूली करने के सैकड़ों मामले हैं वहीं फर्जी दस्तावेज तैयार करने में माहिर है महिलाओं से झूठी रिपोर्ट कर आकर लोगों को फंसाने का इसका कार्य है जिसके खुलासे हमें समय-समय पर करते रहे, अभी और इस महिला ने भोपाल सायबर क्राइम में झूठी शिकायत की है जबकि इसके ऊपर मुकदमे दर्ज है और पेशियां भी कर रही है इन मुकदमे में इसको सजा पड़ना तय है।

2 फरवरी को इसने दो लोगों से एक से ₹500 और एक से ₹200 वसूल किए थे, और फोटो भी खिंचवाई थी, शायद यह भूल गई होगी। ऐसी महिलाएं साजिश कर्ताओं षड्यंत्र कार्यों का शिकार होकर पत्रकारिता को बदनाम करती हैं जिनका शगल सिर्फ लोगों को बदनाम करना है, और अपनी दुकान चलाना है, इनको झूठी शिकायत करने की वजह अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और किसी षड्यंत्रकारी का शिकार होने से बचना चाहिए नहीं तो ऐसे कार्यों के चुंगल में फंसी महिलाएं की हालत बहुत बुरी है एक तो तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद है दूसरी अशोका गार्डन में एक पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने के मामले में हाथ पैर जोड़ती फिर रही है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में जांच कर सारे फर्जी शिकायत करने वालों की खुलासा करके उन षड्यंत्रकारियो नटवरलाल को नंगा कर चुके हैं चाहो तो गोविंदपुरा शहर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पढ़ ले । इस मामले में भी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी से पत्रकार संगठन ने जांच करने के लिए शिकायत प्रेषित की है।

अगर आप भी इस से पीड़ित हैं उन साथियों से निवेदन है इससे संबंधित कोई जानकारी आपके पास है तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 9893221036 पर प्रेषित कर सकते हैं.. हम परत दर परत जनहित में इनके खुलासे करते रहेंगे।
पूरी स्टोरी जल्द...
अगली कड़ी - नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म की कहानी

Thursday, June 10, 2021

मध्यप्रदेश में कोविद से मृतक पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलवाने आइसना की पहल, आर्थिक सहायता हेतु जानकारी ब्यौरा आमंत्रित

Aisna आइसना


( *विशेष आग्रह* : साथियों इस खबर को ज्यादा से ज्यादा *शेयर करें* ताकि सभी साथियों को लाभ मिल सके)

*भोपाल । ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी के नेतृत्व में कोरोना से मृतक पत्रकारों के परिवारों एवं आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रदेशों के लिए प्रयास कर रहे हैं।*


आइसना के राष्ट्रीय महासचिव सुश्री आरती त्रिपाठी ने बताया कि शीघ्र ही समस्त प्रदेशों में कोविड से मृतक पत्रकारों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए संगठन प्रयासरत है उत्तर प्रदेश, गुजरात उत्तराखंड, राजस्थान में संगठन की पहल से कई ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान होने के आदेश प्रदेश सरकारों द्वारा जारी कर दिए गए हैं मध्य प्रदेश के पत्रकार परिवारों के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आर्थिक सहायता के रूप में एकमुश्त राशि देने का मांग की है ताकि पत्रकार का परिवार अपना जीवन यापन सुचारू रूप से कर सके। 


राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहै संगठन के प्रयासों की पहल को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने मध्य प्रदेश में कोविड से मृतक पत्रकार पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए कदम उठाया है। मध्य प्रदेश स्तर पर कोरोना से मृतक पत्रकारों की जानकारी एवं उनके परिवार की जानकारी एकत्रित की जा रही है जानकारी एकत्रित करके राष्ट्रीय स्तर पर किए जाने प्रयास को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी के नेतृत्व में आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग कर इस पहल को साकार किया जाएगा ।


*ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड ने मृतक पत्रकारों के परिजनों से आग्रह किया है कि वह इस आर्थिक सहायता की पहल में आगे आए और अपनी जानकारी दिए गए व्हाट्सएप नंबर 9893221036 पर शीघ्र उपलब्ध कराएं, जिससे मृतक पत्रकार की सूची तैयार कर आर्थिक सहायता प्रदान करवाने के लिए जल्द प्रयास किए जा सके।*

जानकारी में मृतक पत्रकार का नाम, संस्थान का नाम, पता, आश्रित परिजनों का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं मृतक पत्रकार की जानकारी और दस्तावेज दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर शीघ्र भेजें ताकि मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता शीघ्र अतिशिघ्र उपलब्ध कराई जा सके।👇

युवाओं में वैक्सीन लगवाने का उत्साह 128 को लगा कोरोना टीका लगा व नायाब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने किया निरीक्षण

 

युवाओं में वैक्सीन लगवाने का उत्साह 128 को लगा कोरोना टीका लगा व नायाब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने किया निरीक्षण

Toc NEWS INDIA

कटनी जिला ब्यूरो चीफ रमेश कुमार पाण्डे 6264045369

कटनी जिला - सिलौंड़ी के बड़े स्कूल में वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुँचकर वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाने के युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, आज सिलौंड़ी वैक्सीन सेंटर के प्रथम दिवस ए एन एम सुषमा पांडे ने 128 युवाओं ने टीका लगाया है ।

युवाओं का कहना है वैक्सीन सुरक्षित है और कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच है इसलिए वैक्सीन लगवाइए और अपने, अपने परिवार, समाज व देशहित में सहभागी बनिये । आज सिलौंड़ी नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने भी व्यापारियों से वैक्सीन लगवाकर ही दुकान खोलने की अपील है । आज नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने स्वयं वैक्सीन सेंटर पहुँचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया है ।

हर दुकानदार से कहां गया कि वैक्सीन लगवाये जिससे सुरक्षित रहेंगे फिर ग्राहक को सामग्री देने पर कोई खतरा भी नही होगा और ग्राहक को भी प्रेरित किया जावे वैक्सीन लगाये जाने का क्रम जारी ।आज भी 45 वर्ष से के 6 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है ।नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी लोग सिलौंड़ी के बड़े स्कूल पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाये ।

आज व्यवस्था बनाने में स्वास्थ्य विभाग से अगन्द तिवारी ,लखन धनगर,सचिव दुर्गा श्रीवास ,पंचायत रोजगार सहायक अमरीश राय, पटवारी अशोक सिंह बागरी ,जन अभियान के विकास हल्दकार , रामशरण रजभर एवं रंजीत काछी (नेंगई) , धीरज जैन, राजेंद्र काछी राहुल काछी मनोज दहायत (सिलोंडी) ओर गंगाराम विश्वकर्मा (गौरा) ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओं का सहयोग रहा है ।

अभिव्‍यक्ति की आजादी पर पहरा, क्‍या हो जाएगा जनसंपर्क संचालनालय मध्य प्रदेश का निजीकरण? जाने पूरी ख़बर

  

अभिव्‍यक्ति की आजादी पर पहरा, क्‍या हो जाएगा जनसंपर्क संचालनालय मध्य प्रदेश का निजीकरण? जाने पूरी ख़बर


TOC NEWS INDIA

  • अभिव्‍यक्ति की आजादी पर पहरा लगाऐगी शिवराज सरकार?
  • क्‍या हो जाएगा जनसंपर्क संचालनालय का निजीकरण?
  • निजी कंपनी को पीआर का काम देने से सैकड़ों पत्रकारों के सामने खड़ा हो जाएगा बड़ा संकट

भोपाल // विजया पाठक

मप्र की बीजेपी सरकार प्रदेश के जनसंपर्क विभाग का सारा काम एक निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी कर रही है। यह निजी एजेंसी मुंबई की है। बताया जा रहा है कि लगभग सारा खाका तैयार कर लिया गया है। यानि हम कह सकते हैं कि अब प्रदेश में जनसंपर्क संचालनालय का निजीकरण हो जाएगा? इस एजेंसी के काम की जो सूची का प्रस्ताव बना है, उसमें मीडिया को खरीदना भी शामिल है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी पीआर एजेंसी को ठेका देने की आधिकारिक शर्तों में मीडिया को खरीदने की बात शामिल की गई है।

सरकार के जनसंपर्क संचालनालय ने मार्च में पीआर मैनेजमेंट और कंटेट क्रिएशन के लिए एक निजी एजेंसी को ठेका देने का प्रस्ताव जारी किया है। प्रस्ताव की शर्तों के तहत कम से कम 50 करोड़ रुपए सालाना कारोबार वाली कंपनी इसके लिए आवेदन कर सकती है। अगर कंपनी का टर्न ओवर कम है तो अधिकतम तीन कंपनियां मिलकर एक कंसोर्शियम बनाकर आवेदन कर सकती हैं। जानकारों की मानें तो यह इस काम के लिए इन्पैनल होने वाली कंपनियों में विन्‍ड चाइम्‍स कम्‍युनिकेशन प्रा.लि., मुम्‍बई और तुषार की कंपनी को प्रमुखता दी जाएगी।

लेकिन अब सवाल यह है कि यदि प्रदेश सरकार मीडिया की खरीद फरोख्त करती है तो यह प्रदेश की जनता के साथ सरासर धोखा होगा। क्योंकि मीडिया ही एक मात्र वह रास्ता है जिसके माध्यम से सरकार की नाकामियों और उनकी गलतियों से जनता को परिचित होने का मौका मिलता है और फिर जनता अपने वोट का फैसला करती है। इतना ही नहीं यदि सरकार किसी निजी कंपनी को पब्लिक रिलेशन का दायित्व सौंपती है तो इससे स्वतंत्र पत्रकार और मासिक पत्रिका-समाचार संचालन करने वाले पत्रकारों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।

क्योंकि अभी प्रदेश सरकार साल में दो बार सभी पत्रकारों को विज्ञापन देने का कार्य करती है। लेकिन यदि निजी कंपनी को यह दायित्व सौंप दिया जाता है तो यह प्रदेश के सैकड़ों पत्रकारों के आय पर शिंकजा कस जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री को एक बार फिर से अपने फैसले पर राय शुमारी करने की आवश्यकता है। निजी एजेंसी को यह काम देने के बाद जनसंपर्क संचालनालय का तकरीबन पूरा काम जनसंपर्क विभाग से हटकर इस कंपनी के पास चला जाएगा। कंपनी को ठेका मिलने के बाद पूरे प्रदेश में तैनात योग्‍य जनसंपर्क अधिकारियों के पास असल में कोई काम ही नहीं बचेगा।

अखबारों की कतरन काटना, मुख्‍यमंत्री और सरकार की नीतियों के लिए विज्ञापन और विज्ञप्ति तैयार करना, इवेंट आयोजित करना, मीडिया संस्थानों से संपर्क करना, मीडिया में प्रकाशित समाचारों की समीक्षा तक का काम निजी एजेंसी को दिया जा रहा है। इस निर्णय से जनसंपर्क विभाग में तैनात कर्मचारी व अधिकारियों की नौकरी पर भी संकट आ जायेगा और विभाग में पहले से ही खाली पदों पर योग्‍य युवाओं की भर्ती का रास्‍ता भी बंद हो जाएगा।

गौरतलब है कि देश के इतिहास में आजतक मीडिया की आवाज़ को कभी कोई ना दबा पाया है और ना ख़रीद पाया है। इसके लिये जनसंपर्क विभाग को पंगु बनाकर, उसका सारा काम एक निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी गुपचुप तरीक़े से की जा रही है। सरकार ने इस निजी एजेंसी के लिए काम की जो सूची संबंधित प्रस्ताव में बनायी है, उसमें मीडिया को खरीदना भी शामिल किया गया है। प्रदेश में सौदेबाज़ी, बोली व ख़रीद फ़रोख़्त कर सत्ता पर क़ाबिज़ वर्तमान शिवराज सरकार वैसे तो पहले दिन से ही मीडिया पर शिकंजा कसने, उसे दबाने की कोशिश में लगी हुई है लेकिन देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी पीआर एजेंसी को ठेका देने की आधिकारिक शर्तों में मीडिया को खरीदने की बात शामिल की गई है। निजी कंपनी को काम देने के प्रस्‍ताव की शर्तों पर यदि गौर किया जाये तो इसमें प्रदेश सरकार खुद को एक कॉर्पोरेट की तरह पेश कर रही है। प्रस्‍ताव में बार-बार यह उल्लेखित किया गया है कि यह निजी एजेंसी सरकार की ब्रांडिंग और मार्केटिंग करेगी। ब्रांडिंग और मार्केटिंग तो रोज़ उपयोग में आने वाले घरेलू उत्‍पादों की, की जाती है, न कि जनता का प्रतिनिधित्‍व करने वाली सरकारों की। यही नहीं प्रस्‍ताव में यह भी लिखा गया है कि यह एजेंसी नेगेटिव न्‍यूज को मॉनीटर करेगी और कोशिश करेगी कि निगेटिव न्‍यूज ही न छपे। यानि सरकार के घोटाले, भ्रष्टाचार, असफलताएँ, नाकामी, जनता की समस्‍याओं को मीडिया में आने से रोकने का काम भी इस निजी एजेंसी का रहेगा।

शिवराज सरकार का यह कदम जनसंपर्क विभाग को अपने राजनैतिक हितों के लिए एक प्राइवेट कंपनी में बदल देने का व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की निष्पक्ष आवाज़ को पूरी तरह से कुचल देने का कुत्सित प्रयास स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है। साथ ही यह कदम पत्रकारिता और जनसंपर्क संस्‍थानों में पढ़ रहे योग्‍य युवाओं को भविष्‍य में मिलने वाले सम्‍मानजनक रोजगार की संभावनाएं खत्‍म करने वाला भी है। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और स्वतंत्र, निष्पक्ष मीडिया संस्‍थानों के लिए भी यह खतरे की घंटी है।

मजबूरी में हटाया तुषार पांचाल को

तीन दिन पहले प्रदेश में एक बड़ा सियासी ड्रामा हुआ और उसके शांत होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कम्युनिकेशन एक्सपर्ट तुषार पांचाल को अपना ओएसडी बनाने का निर्णय लिया। मुंबई निवासी तुषार के ओएसडी बनने के निर्देश जारी होते ही प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में एक अलग ही हवा चल पड़ी। कांग्रेस से लेकर खुद बीजेपी पार्टी के नेताओं ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताई। विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा तुषार के एंटी मोदी और एंटी बीजेपी होने के सबूत पेश करने के बाद न चाहते हुए भी शिवराज सरकार को तुषार पांचाल को दिए गए पद के निर्णय को वापस लेना पड़ा। जाहिर है कि तुषार पांचाल पिछले लगभग 6 सालों से शिवराज सिंह चौहान के साथ हैं और पर्दे के पीछे रहकर शिवराज सिंह चौहान की इमेज बिल्डिंग का काम कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार अपने खजाने से हर वर्ष तुषार की कंपनी को बड़ी राशि का भुगतान भी करती है।

मीडिया पर शिकंजा कसने की तैयारी में शिवराज सरकार- पूर्व सीएम कमलनाथ

      *इस मामले पर कमलनाथ ने यह भी आरोप लगाया है कि मप्र सरकार मीडिया पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार की मीडिया की स्वतंत्र आवाज़ को दबाने-ख़रीदने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी, देश के इतिहास में मीडिया की आवाज़ को आज तक कभी भी कोई ना दबा पाया है और ना ही ख़रीद पाया है। कमलनाथ द्वारा तुषार के एंटी मोदी और एंटी बीजेपी होने के सबूत पेश करने के बाद न चाहते हुए भी शिवराज सरकार को तुषार पांचाल को दिए गए पद के निर्णय को वापस लेना पड़ा। जाहिर है कि तुषार पांचाल पिछले लगभग 6 सालों से शिवराज सिंह चौहान के साथ है और पर्दे के पीछे रहकर शिवराज सिंह चौहान की इमेज बिल्डिंग का काम कर रहे है। इसके लिए प्रदेश सरकार अपने खजाने से हर वर्ष तुषार की कंपनी को बड़ी राशि का भुगतान भी करती है। इतना ही नहीं कमलनाथ ने यह भी आरोप लगाया है कि मप्र सरकार मीडिया पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सरकार जनसंपर्क विभाग को कमजोर कर उसका सारा काम एक निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी कर रही है।*

कौन सी कम्‍पनी को दे सकते हैं पीआर का काम                                                                                      विन्‍ड चाइम्‍स कम्‍युनिकेशन प्रा.लि., मुम्‍बई में रजिस्‍टर्ड है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी कम्‍पनी को मध्‍यप्रदेश की सरकार जनसंपर्क संचालनालय का संपूर्ण काम सौंपना चाहती है। खासकर प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया को दिये जाने वाले विज्ञापन का काम यही कम्‍पनी जारी करेंगी। विन्‍ड चाइम्‍स कम्‍युनिकेशन प्रा.लि. सोशल मीडिया, मीडिया प्रोडक्‍शन वेब डब्‍लपमेंट, डिजीटल सर्विस, विज्ञापन सर्कुलेशन आदि का काम करेंगी। इस कम्‍पनी ने लोटस, आईटीसी, होटल्‍स, एस बैंक, आर्गिनिव इंडिया के साथ काम कर चुकी है। यह कम्‍पनी 29 सितम्‍बर, 2008 में मुम्‍बई में रजिस्‍टर्ड हुई थी। इसके डायरेक्‍टर नीमेश शाह, उर्मिला रमणिक डायरेक्‍टर हैं। इस कम्‍पनी का पता है- 420, चौथी मंजिल, कापरी बिल्‍डिंग, ए.के. मार्ग बांद्रा (ईस्‍ट) मुम्‍बई है।

Tuesday, June 8, 2021

ब्लैकमेलर नटवरलाल फर्जी पत्रकार अवधेश भार्गव की रखैले जो कई लोगों को फंसाती हैं अपनी जाल में, जाने पूरे कारनामे

ब्लैकमेलर नटवरलाल फर्जी पत्रकार अवधेश भार्गव की रखैले जो कई लोगों को फंसाती हैं अपनी जाल में, जाने पूरे कारनामे

भोपाल // सावधान इंडिया

ब्लैकमेलर नटवरलाल फर्जी पत्रकार अवधेश भार्गव की रखैले जो कई लोगों को फंसाती हैं अपनी जाल में, जाने पूरे कारनामे

💥💥💥💥💥💥💥💥

*एक ने तो बलात्कार के 3 साल की सजा भी दिलवा दी

फर्जी मार्कशीट पर वल्लभ भवन में नौकरी भी कर रही है

बस पूरा खुलासा के लिए तैयार हो जाए जल्द जाएगा भडुआ सलाखों के पीछे..?

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

*अपनी पत्नी को धोखा देकर से छुपा कर रखी है एक ऐसी रखैल

😤😤😤😤😤😤😤😤

*अपनी भतीजी को बनाया अय्याशी करने का सामान जबलपुर सर्किट हाउस में रंगे हाथ पकड़ा या पुलिस ने किया था गिरफ्तार*

😡😡😡😡😡😡😡

*अपनी पराई बेटी के बच्चों का सरनेम भार्गव क्यों चलाता है अपना भार्गव सरनेम पूरी सनसनीखेज स्टोरी

*अपने दोस्तों की बीवियों को बनाता है शिकार

*आखिर कौन से पाप का बोझ हो रहा है बैंक में डकैती करने वाला, 5 साल जेल में रहा*

*किसको रेप करने गया था साकेत नगर भोपाल में किसने क्यों हाथ पैर तोड़ कर लंगड़ा लूला बनाया, हाथ पैर तोड़ कर सिर फाड़ कर अय्याश को नाले में फेंका 56 टांके और तुरंत इलाज करवा कर विनय डेविड ने बचाई थी जान, एहसान फरामोश अब आंखें दिखा रहा है।

*अपनी भतीजी से लगातार रेप करने वाला कई बार पकड़ा चुका है, तुमकर में, खुजराहो में जबलपुर सर्किट हाउस में*

*फर्जी वेबसाइट घोटाले का मास्टरमाइंड 420 आर्थिक अपराध में मुकदमा दर्ज, हाई कोर्ट ने दिए हैं जांच के आदेश चल रही है जांच, फर्जी वेबसाइट संचालित कर लूट लिया सरकार को, आर्थिक अपराध में मामला पंजीबद्ध

*इतिहास की परत दर परत सभी खबरों को हम करेंगे खुलासा*

*नीलूफर का मकान हड़पाने के लिए फर्जी एग्रीमेंट बनाकर न्यायालय में उलझाया खतरनाक साजिश

*निलेश राजपूत को फर्जी दस्तावेज कर फर्जी मुकदमा 420 दर्ज करा कर वसूले 4 लाख रुपया तब केस वापस किया पैसे का लेनदेन विनय डेविड पत्रकार के सामने हुआ*

*इस विश्वासघाती ने कहां से लाया दूसरे की पत्नी को भगाकर, और कैसे भोग रहा है पूरा होगा परत दर परत खुलासा

*दूसरों के फर्जीवाड़ा करके चरित्र हत्या करने वाला फोटो को फोटो एडिट करके प्रस्तुत करने वाला दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वाला, पत्रकार भवन समिति के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला, जनसंपर्क में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रकम हड़पने वाला, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से दूसरे पत्रकार साथी के दाम पर इलाज करा कर बिल का भुगतान करवाने वाला, बीमा रकम निकालने वाला लुटेरा, अय्याश कि चरित्रावली

*बस होने वाले सारे खुलासे थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए*




बैंक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला अवधेश भार्गव को हुई सजा, 5 साल की जेल काटी

 

अवधेश भार्गव फर्जी पत्रकार ने कुख्यात जालसाज


भोपाल। अवधेश भार्गव ने कुख्यात जालसाज श्रीराम सोनी के साथ मिलकर भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक की सुलतानिया रोड शाखा में हॉर्टिकल्चर विभाग की एक सरकारी योजना में फर्जी बिल लगाकर उसके फर्जी ड्राफ्ट तैयार कर बैंक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कि इस मामले में श्रीराम सोनी अवधेश भार्गव सहित अन्य व्यक्तियों को जेल की सजा हुई।

भोपाल के थाना शाहजहां बाद में उक्त सभी आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों को सजा सुनाई। ( श्रीराम सोनी और अवधेश भार्गव की पूरी कहानी के लिए इस लिंक पर जाना पड़ेगा ) फर्जी सील ठप्पा इनके पास हमेशा तैयार रहता था, फर्जी मार्कशीट, फर्जी शपथ पत्र, फर्जी लोगों की रजिस्ट्रीया यह नटवरलाल पलक झपकते तैयार कर लेता था, 40 वर्षो से इसकी धोखाधड़ी जालसाजी जारी है, 

नोट : यह सभी जानकारी श्री राधा वल्लभ शारदा जी द्वारा भी जारी कर सभी पत्रकार गणों को जानकारी उपलब्ध कराई थी ।

जबलपुर आबकारी विभाग की कार्यवाही में 6 हजार 800 किलो महुआ लाहन और 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त

 

ANI NEWS INDIA

जबलपुर । आबकारी विभाग के अमले ने आज सोमवार की सुबह बरेला थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुरी एवं गोराबाजार थाना अंतर्गत ग्राम भीटा में गौर नदी के किनारे दबिश देकर अलग-अलग स्थानों से प्लस्टिक के ड्रमों में भरकर रखा गया लगभग 6 हजार 800 किलोग्राम महुआ लाहन एवं पन्द्रह लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की है । 

आबकारी कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मदिरा के अवैध निर्माण के इस मामले में छह अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत छह प्रकरण दर्ज किये गये हैं। 

आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के नेतृत्व में कई गई इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.डी. लहरिया, इंद्रजीत तिवारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण रतन वरकड़े, स्वेता सिंह, रविशंकर मरावी एवं आबकारी मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं होमगार्ड के जवान भी शामिल रहे।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news