कांग्रेस समर्थक एन जी ओ की संचालिका ने तोड़वा दी अपने पड़ोसी की नाली |
*नेहरू नगर में 50 लोगो के घर मे घुसा बारिस का पानी*
TOC NEWS INDIA
बिलासपुर. ये घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के नेहरू नगर की है यहाँ कांग्रेस की समर्थक एन जी ओ संचालिका सत्यभामा अवस्थी ने अपने पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड संयुक्त कलेक्टर एच आर वैश्य के घर की नाली को जे सी बी के द्वारा तोड़वा दिया गया.
जिसके कारण मानसून के आते ही पहले दिन मोहल्ले वासियो के घर मे बारिस का पानी घुस गया और सड़क में पानी भर जाने के लिए यातायात प्रभावित हो गया है । मोहल्ले वासियो ने एकत्र होकर जनप्रतिनिधि को समस्या से अवगत कराया । एन जी ओ संचालिका सत्यभामा अवस्थी अपने गृह निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका टेंडर आर्किटेक्ट निर्मल अग्रवाल को दिया गया है,
निर्माण कार्य की सारी जिम्मेदारी आर्किटेक्ट निर्मल अग्रवाल की है उन्होंने लापरवाही पूर्वक जे सी बी के द्वारा पड़ोस में रहने वाले एच आर वैश्य के घर की नाली तोड़वा दी, जिसके कारण आसपास के लोगो को काफी समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है यहाँ रहने वाले अधिकांश लोगों के घर मे बरसात का पानी घुस गया ।
जिससे क्षेत्रवासियो में काफी आक्रोश है, नेहरू नगर वार्ड के जनप्रतिनिधि व पार्षद के पति श्री भास्कर यादव जी ने ए एन आई न्यूज इंडिया से बात करके बताया कि वैश्य जी ने अपनी निजी भूमि में नाली का निर्माण कराया था जिससे पूरे मोहल्ले के पानी निकासी होता था ।
जो कि सत्यभामा अवस्थी जी के कंस्ट्रक्शन कार्य कारण नाली टूट जाने के कारण मोहल्ले में काफी जल भराव होने लगा है जिससे मोहल्ले के लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पर रहा है।
इस मामले पर एएनआई न्यूज इंडिया ने एन जी ओ संचालिका श्रीमती सत्यभामा अवस्थी से बात करने पर उन्होंने बताया कि वहाँ पर कच्ची नाली जिसके कारण उनके कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी भर जाता था जिसके कारण उन्होंने जल निकासी के लिए पी वी सी की पाइप लगवाया है.
पर जब ए एन आई न्यूज इंडिया ने मोहल्ले वालो से बात की तो मोहल्ले वासियो ने बताया कि वहाँ पर 2 फिट चौड़ी, 5 फिट गहरी और 70 फिट लंबी पक्की नाली थी जो कि सत्यभामा अवस्थी जी के कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान तोड़ दिया गया ।
No comments:
Post a Comment