बड़ा पत्थर अस्थायी केम्प में वर्षा प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने उपलब्ध कराई भोजन सहित मूलभूत आवश्यक सुविधाएं |
ANI NEWS INDIA थॉमस पाल की खबर
असहायों एवम् गरीबों के लिए प्रशासन की सहायता प्रशंसनीय है।उम्मीद है पात्र व्यक्तियों तक इस प्रकार की सहायता आगे भी अनवरत रूप से जारी रहेगी।
जबलपुर रांझी बड़ा पत्थर में भारी वर्षा के चलते अस्थाई कैंप निवासियों को प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत आवश्यकताएं उपलब्ध कराई गई. भारी वर्षा होने के कारण कई स्थानों पर जलभराव एवं पलायन की स्थिति बन गई जगह जगह नाली नालियों का पानी घरों में घुस रहा है लोग घर छोड़ने मजबूर है.
वर्षा ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी जगह-जगह जलभराव की इस्थिति निर्मित हुई बुधवार को शहर में हुई वर्षा का ने एक बार में ही प्रशासन के तमाम दावों को झुठला दिया है.शहर में हुई वर्षा ने एक बार फिर जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम ना होने के चलते शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। कई घंटों बाद तक वर्षा के पानी की निकासी नहीं हो पाई। जगह-जगह जलभराव के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वर्षा के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने दो माह पहले सभी नाले, नालियों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए थे, मगर शहर के नाले और नालियां गंदगी से अटे पड़े हैं। कुछ स्थानों पर नगर परिषद द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई।
इसी बीच प्रशासन द्वारा अत्यंत प्रशंसनीय कदम उठाया गया बड़ा पत्थर रांझी में अति वर्षा से पीड़ित परिवार वालो को रहने खाने एवं सोने के उचित व्यवस्था सामुदायिक भवन में कराई गई। पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की अशुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए समय समय पर प्रशाशनिक अधिकारी भी स्थल का जायजा ले रहे है
No comments:
Post a Comment