![]() |
मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार |
23 ग्राम स्मैक कीमती सवा दो लाख रूपये की तथा मोटर सायकिल जप्त
क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस की कार्यवाही
जबलपुर . पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर मुखबिर के बताये स्थान अधारताल तालाब के पास वाले पेट्रेाल पम्प के पीेछे दबिश दी गयी स्पाट आन होटल के पास 2 युवक काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एक्स 0374 पर बैठे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम करामात अली उम्र 30 वर्ष निवासी मोतीनाला हनुमानताल तथा पीछे बैठे ने अपना नाम मोहम्मद गुलशेर उर्फ गोल्डी उम्र 23 वर्ष निवासी मक्कानगर गली नम्बर 5 हनुमानताल बताया जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर मोहम्मद गुलशेर उर्फ गोल्डी के जेकेट के जेब में चमकीली पन्नी में अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे मिला, बतोल करने पर 23 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रूपये की होना पायी गयी जिसे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एक्स 0374 सहित जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त स्मैक कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
आरोपियों को मादक पदार्थ स्मैक के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक राहुल बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज, मनीष पाण्डे एवं आरक्षक बालमुकुन्द , अवनीश , थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, अखिेलश पाण्डे, अमित पटेल, रूस्तम अली की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment