Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Monday, June 17, 2019

लैला की तरह प्यार में पागल थी लड़की, प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंका

संबंधित इमेज
लैला की तरह प्यार में पागल थी लड़की, प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंका  
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए. आज जिस मामले की बात हम आपको बताते जा रहे इस  मामले ने  रिश्तो की मन मरियादयो को कलंकित कर दिया.
ये दिल दहला देने वाला मामला यूपी के बुलंदशहर जिले  से सामने आया है जहाँ  एकतरफा प्यार में पागल लड़की ने रविवार सुबह अपने प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस वारदात से कुछ घंटे बाद ही युवक की शादी होने वाली थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की अपने प्रेमी की शादी से बेहद खफा थी थी, जिसके चलते उसने यह बड़ा कदम उठा लिया।
इस घटना पर क्या कहती है पुलिस 
इस खौफनाक घटना पर पुलिस के मुताबिक, यूपी के बुलंदशहर जिले में रहने वाले एक लड़के की शादी रविवार (16 जून) को होनी थी। शनिवार रात  को शादी के पहले की मेहंदी आदि के बाद वह अपने घर में सो रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की दबे पांव उसके घर में शामिल हुई और प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंककर फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक को गंभीर चोट नहीं आई है। उसका इलाज चल रहा है।
इस वजह से नाराज थी युवती:
पुलिस की जांच के दौरान चला कि पीड़ित युवक के पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की  उससे बेइंतहा प्यार करती थी। हालांकि, युवक को भी इसकी जानकारी नहीं थी। ऐसे में युवक के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। बताया जा रहा है कि इससे युवती नाराज हो गई और उसने अपने प्रेमी पर तेजाब से हमला कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने युवती के खिलाफ एसिड अटैक का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़‍ित युवक ने आरोपी लड़की के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार किया। उसने बताया कि मेरा उस युवती से कोई चक्कर नहीं है। कुछ दिन पहले उसके भाई से मेरी लड़ाई भी हो गई थी। वह मुझसे शादी करने के लिए कई बार कह चुकी है, लेकिन हर बार मैंने इनकार कर दिया था। युवक की मां का कहना है कि आरोपी युवती पहले भी मेरे घर आती थी। हम उसे कई बार भगा चुके हैं। हम नहीं चाहते थे कि उससे हमारे बेटे की शादी हो।

Sunday, June 16, 2019

रुक्मणि पावर प्लांट में गंभीर हादसा, हुआ इंडक्शन फर्नेस ब्लास्ट, 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल, पुलिस की कोई कार्यवाही नही

Serious accident at Rakmani Power Plant

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ जिला के खरसिया ब्लॉक में स्थित रुक्मणी पॉवर प्लांट में गंभीर हादसा हुआ, जिसमे 10 मजदूर चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस पर पुलिस ने प्लांट के अधिकारियों और प्लांट के मालिक के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नई की, इससे साफ जाहिर हैं कि घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है,
ज्ञात सूत्रों से पता चलता है कि रुक्मणी पॉवर प्लांट पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई बजरंग अग्रवाल का है, शायद इसलिये भी इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा सकता है, क्योकि वो भाजपा सरकार में बड़े मंत्री रहे वे 15 साल से लगातार मंत्री पद पर बने रहे और रायगढ़ के प्रभारी मंत्री भी थे।
इस मामले में खरसिया के कथाकथित गरीबो के नेता व पूर्व आई ए एस अधिकारी ओ पी चौधरी भी शांत है, व किसी भी नेता ने अभी तक मजदूरों का हालचाल भी नही जानने की कोशिश की

मामा के यहां छुट्टी में आई 14 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

मामा के यहां छुट्टी में आई 14 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
  • नवालिक से दुष्कर्म - पुलिस ने किया मामला दर्ज
  • करेली थाना अंतर्गत मामला
नरसिंहपुर । अपने मामा के यहां गर्मियों की छुट्टी में आई 14 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोस के ही एक अधेड़ ने कुकृत्य को अंजाम दिया है। घटना गुरुवार की है जिसकी शिकायत शुक्रवार को परिजनों ने बच्ची के साथ करेली थाने पहुंचकर दर्ज कराई । 
परिजनों ने बताया कि पिपरिया निवासी धनीराम पटेल उम्र लगभग 45 साल जो की पीड़ित परिवार के पड़ोस में ही रहता है वह गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे बच्ची एवं उसकी मां को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने अपनी मोटर साइकिल से नरसिंहपुर लेकर गया और वहां कुछ देर रुकने के पश्चात लड़की की मां को वहीं छोड़कर लड़की को अपने साथ लखनादौन ले गया वहां शाम तक घुमाने के बाद रात्रि करीब 11 बजे हिरनपुर ले आया जहां जंगल में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। 
बच्ची वहां चीखी चिल्लाई भी पर उसे मदद नहीं मिल पाई। शुक्रवार की सुबह आरोपी धनीराम बच्ची को पिपरिया गांव में सड़क पर छोड़कर चला गया। बच्ची वहां से घर आई और उसके साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया जिसके बाद परिजन शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे शिकायत दर्ज कराने बच्ची को करेली थाने लेकर आए.

नागदा : बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के हितग्राहियों के साथ की धोखाधड़ी, ये हुई शिकायत

नागदा : बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के हितग्राहियों के साथ की धोखाधड़ी, ये हुई शिकायत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा - बिरला ग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरा में पिछले 10 15 सालों से बंधन माइक्रोफाइनेंस कंपनी द्वारा समूह लोन चलाया जा रहा है जिसमें दुर्गापुरा में निवास करने वाली गरीब महिलाएं जो मजदूरी कर अपना परिवार चलाती हैं उन्हें बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाता है जो आसान किस्तों के माध्यम से लिया जाता है।

क्या है मामला-

दुर्गापुरा में निवासरत तारा भारती व कमला बाई एव अन्य  8 से 10 महिलाओ से बात करने पर इन महिलाओं ने कहा की  माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा 10- 15 सालों से एक समूह के माध्यम से लोन उपलब्ध कराते है जिसमें सभी महिलाओं को लोन सुविधा दी जाती है जिसे आसान किस्तों में हर हफ्ते चुकाना होता है यदि किसी महिला के साथ कुछ समय के लिए कोई परेशानी  होती है.
नागदा- बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी में दिया महिलाओं ने आवेदन
तो यह सभी  महिला मील कर उसकी मदद करती हैं और उस महिला के लोन की किस्त अपने पास से सभी महिलाएं मील कर भरती हैं  वह  एक मदद स्वरूप कार्य होता है  किंतु  इन महिलाओं के साथ  कलाबाई  पति जगदीश निवासी दुर्गापुरा बिरलाग्राम नागदा द्वारा अस्सी हजार रूपये  का  समूह से लोन  लिया गया और लोन लेने के बाद  किस्त ना भरते हुए अन्य समूह की महिलाओं को गाली गलौज कर किस्त न भरते हुए अपने पीहर  छोटी खरसोद चली गई है  

शिकायत कर्ता तारा भारती के गंभीर आरोप 


अब अन्य महिलाओं ने  आरोप लगाया है कि  कलाबाई  पति जगदीश  के द्वारा लिया गया  ₹80000 के लोन का भार हम महिलाओं पर  पढ़ रहा है  जो हम देने में असमर्थ हैं महिलाओं ने बिरला ग्राम थाने में आवेदन के माध्यम से कलाबाई को ढूंढने व प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन प्रेषित कीया है.

Saturday, June 15, 2019

इस शहर में लगती है गर्म गोस्त की मंडी, मुंबई, कोलकत्ता व ग्वालियर के सेक्स वर्कर देती है ग्राहक को सेवा

SEX RACKET INDORE

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला इंदौर // मनोज मिश्रा 
  • मुंबईकोलकत्ता व ग्वालियर के सेक्स वर्कर धराये।
  •  फेसबुक मैसेन्जरव्हाट्सऐप तथा इंन्स्टाग्राम के माध्यम से लड़कियों के आकर्षक फोटो भेजकर ग्राहकों को लुभाते थे दलाल।
  • आरोपीगणों से कुल22 हजार 470 रुपये देह व्यापार में प्रयोग की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री,  एवं 06 मोबाईल फोन बरामद।
  • महिला संचालिका चलाती थी रैकेट।
इंदौर- क्राईम ब्राँच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना तेजाजीनगर क्षेत्र मे लिम्बोदी गांव मे शिव मंदिर के पास एक मकान में अवैध रुप से देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना विश्वसनीय होने से तस्दीक हेतु क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा थाना तेजाजीनगर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मौके पर दबिश दी तो वहाँ अवैध रुप से देह व्यापार चलता पाया गया जहां ग्राहक तथा सेक्स वर्कर युवतियां आपत्तिजनक स्थिति मे मिले।
वहां मौजूद ग्राहको  से नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम (1) आयुष पिता कैलाशनाथु सिंघाल उम्र साल नि.238 जवहार नगर राजेन्द्र नगर इंदौर (2) रोहित रायकवार पिता किशोर रायकवार उम्र 22 साल नि.220 जे.जे अस्पताल रवि सेठ की दुकान के पास इंदौर का होना बताया। उसके अलावा महिला संचालिका सहित कुल 05 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली जिन्हें पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। इस प्रकार कुल 07 आरोपियों को पुलिस टीम ने हिरासत में लिया।
आरोपीगण का कृत्य अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से बरामद आपत्तिजनक वस्तुएं, नगदी 22 हजार470 रूपये व 06 मोबाईल फोन जप्त कर आरोपीगणों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तेजाजीनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
आरोपीया महिला संचालिका ने पूछताछ पर बताया कि काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का धंधा किराये का मकान लेकर कर रही है जोकि ग्राहकों को लुभाने के लिये फेसबुक मैसेन्जर, व्हाट्सऐप तथा इंन्स्टाग्राम के माध्यम से लड़कियों के आकर्षक फोटो भेजती थी। वह ग्राहकों को फोन कर किराये के मकान पर बुला अनैतिक कृत्य करवाती थी। संचालिका ने बताया कि उसके मुंबई व कोलकत्ता मे भी दलाल है जिनसे फोन पर संपर्क कर वह वहां की लड़कियां देह व्यापार के लिये इंदौर बुलवाती है जिन्हे महीने भर के लिये यौन कृत्य करने के एवज में एडवांस राशि देकर किराये के मकान मे रहने का बंदोबस्त करवाती थी।
आरोपी आयुष ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्तमान मे बी कॉम कर रहा है वह पूर्व में भी कई बार फोन पर बात करके यौन कृत्य के लिये संचालिका के अड्डे पर जाता रहा हैं। आरोपी रोहित ने बताया कि वह खंडवा मे चाय की दुकान चलाता है तथा घूमने के लिये इन्दौर आया था। आरेपी रोहित उसके परिचितों तथा अन्य लोगों को फोन के माध्यम से सेक्स व्यापार के अड्डे पर भेजता था तथा विगत दो दिन से स्वयं भी उक्त मकान पर ग्राहकोे को कमीशन राशि पर ले - लेकर जा रहा था।
क्राईम ब्राँच एवं तेजाजीनगर पुलिस की टीम को एक बड़ा सेक्स रैकेट का खुलासा कर 07 आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुयी है। आरोपीगणों से अन्य दलालों के संबंध मे पूछताछ कर जल्द ही बडी सफलता मिलने के आसार है।
15 जून 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र  व्दारा इन्दौर शहर में स्पा सेंटर की आड मे देह व्यापार का अवैध गोरखधंधा संचालित करने वाले सरगना सहित गिरोहों की धरपकड़ कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको देह व्यापार के कारोबार में लिप्त आरेापियों की धरपकड करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये है।

सूबेदार पर भड़क गया नव आरक्षक पत्थर मारे गालियां दीं

सूबेदार पर भड़क गया नव आरक्षक पत्थर मारे गालियां दीं
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भिंड। पुलिस लाइन में पदस्थ एक नवआरक्षक पिंकी भदौरिया अचानक भड़क उठा। सूबेदार के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब सूबेदार ने उसे रोका तो बाहर निकलकर पत्थर फेंककर मारने लगा। मामला जब प्रभारी एसपी संजीव कंचन तक पहुंचा तो नवआरक्षक वहां से भाग गया।
वहीं सूबेदार की फरियाद पर शहर कोतवाली पुलिस ने नवआरक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सूबेदार ने आरोप लगाया है क नवआरक्षक की अनुपस्थिति दर्ज करने के कारण वो उपद्रव कर रहा था।

12 बजे बुलाया था, 12:45 पर आया तो अनुपस्थिति लगा दी

भिंड पुलिस लाइन में पदस्थ नव आरक्षक पिंकी भदौरिया को शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बुलाया गया था लेकिन वह 12.45 बजे पुलिस लाइन स्थित रक्षित निरीक्षक कार्यालय पहुंचा। ऐसे में समय पर उपस्थित न होने को लेकर सूबेदार इंद्रपाल सिंह ने नवआरक्षक पिंकी भदौरिया की अनुपस्थिति लगा दी। साथ ही उसे बताया कि तुम्हारी गैरहाजिरी लग चुकी है। इस पर पिंकी इतना नाराज हो गया कि वह सूबेदार के साथ ही गाली-गलौज करने लगा। जब सूबेदार ने उसे रोका तो वह बाहर निकलकर ईंट पत्थर फेंककर मारने लगा।

कार्यालय का दरवाजा बंद करके सुबेदार ने जान बचाई

सूबेदार ने यह सूचना प्रभारी एसपी संजीव कंचन को दी। वहां से एफएसएल डॉ. अजय सोनी भी पुलिस लाइन आए लेकिन वह उनके सामने भी पत्थर फेंककर मारता रहा। स्थिति यह हुई कि सूबेदार सहित लाइन स्टाफ को रक्षित निरीक्षक कार्यालय के अंदर घुसकर दरवाजा लगा लिया। इसके बाद में वह वहां से भाग गया। यह ड्रामा करीब 20 मिनट चला। इसके उपरांत सूबेदार इंद्रपाल सिंह के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने नव आरक्षक पिंकी भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

न ड्यूटी करता न ट्रेनिंग, अधिकारियों से करता है अभद्रता

सूबेदार इंद्रपाल सिंह के मुताबिक सिपाही पिंकी भदौरिया पिछले चार साल से भिंड पुलिस लाइन में है। लेकिन वह पूरी तरह से मनमानी पर आमादा था। तीन बार पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) तिघरा और एक बार इंदौर ट्रेनिंग से उसकी मनमानी की वजह से लौटाया जा चुका है। वहीं जब भी उसे किसी ड्यूटी पर भेजा तो भी नहीं जाता। कुछ दिनों पहले ही उसे ट्रैफिक में भेजा गया लेकिन वहां भी उसके उद्दंड रवैये के चलते ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा ने उसे वापस पुलिस लाइन भेज दिया। सूबेदार ने यह भी बताया कि पिंकी भदौरिया पहलेे भी वरिष्ठ अफसरों से चार बार अभद्रता कर चुका है।

राजस्व निरीक्षक 10 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ाया

संबंधित इमेज
राजस्व निरीक्षक 10 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ाया 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
विदिशा । भोपाल की लोकायुक्त टीम ने पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर दोपहर करीब 1 बजे छापा मारकर राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव को ग्राम सतोह में जमीन के बटांकन और सीमांकन करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। पठारी क्षेत्र में यह पहला मामला है जब किसी अधिकारी पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है। 
लोकायुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक डाॅ. सलिल शर्मा ने बताया कि 12 जून को फरियादी धनवंतरी नगर जबलपुर निवासी दिनेश परमार ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को आवेदन सौंपा था। आवेदन में फरियादी ने शिकायत की थी कि तहसील पठारी के ग्राम सतोह में आवेदक के पिता गोपाल परमार की कृषि भूमि है। 
जमीन के बटांकन और सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का सत्यापन कर टीम गठित की। शुक्रवार को फरियादी ने राकेश जाटव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाया। टीम ने दस्तावेज भी जब्त किए हैं। 

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, रिश्वत का दोष सिद्ध होने पर सेवा से बर्खास्त

पटवारी श्री मनोज जैन को लोकायुक्त ग्वालियर के लिए इमेज परिणाम
रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, रिश्वत का दोष सिद्ध होने पर सेवा से बर्खास्त 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भिण्ड । कलेक्टर श्री छोटेसिंह द्वारा पटवारी हल्का नम्बर 16 तहसील अटेर के पटवारी श्री मनोज जैन को लोकायुक्त ग्वालियर में अपराध पंजीबद्ध होने एवं मा.विशेष न्यायाधीश के समक्ष प्रकरण में दोष सिद्ध होने पर सेवा से डिसमिस कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी मोहन सिंह भदौरिया पुत्र हिमाचल सिहं भदौरिया निवासी महाराणा प्रताप नगर शिवपुरी की ग्राम राजा की मुढेरी में पुस्तैनी जमीन है। फरियादी मोहन ने अपनी जमीन के सीमाकंन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन मुढेरी हल्के के पटवारी मुकेश धाकड इस सीमाकंन को टाल रहे थे।


अंत में पटवारी ने सीमाकंन करने के ऐवज में 8 हजार की मांग करते हुए रिश्वत की रकम को तय किया। बताया जा रहा है कि फरियादी ने 6 हजार रू की रकम पूर्व में दे दी, लेकिन पटवारी फिर भी सीमाकंन में टालटोल कर रहा था। फरियादी ने उक्त पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी को कर दी।

रिश्वत आज शाम पटवारी के नबाब साहब रोड पर स्थित मकान पर देना तय हुआ। फरियादी 500-500 के कैमिकल से रंगे 4 नोट लेकर पटवारी के पास गया और और उसे कैमिकल से रंगे नोट दिए। जैसे ही पटवारी ने अपने हाथो में नोट लिए वैसे ही फरियादी ने लोकायुक्त की बाहर खडी टीम को अपने मोबाईल से इशारा कर दिया।

Friday, June 14, 2019

बच्ची से गैंगरेप और सिर कुचलकर हत्या के केस में पुलिस पेश नहीं कर सकी चालान

बच्ची से गैंगरेप और सिर कुचलकर हत्या के केस में पुलिस पेश नहीं कर सकी चालान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. मनुआभान की टेकरी पर 12 साल की बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर की गई हत्या के मामले में चालान प्रस्तुत करने में पुलिस ने फुर्ती नहीं दिखाई। पुलिस डेढ़ महीने बाद भी कोर्ट में चालान प्रस्तुत करने की स्थिति में नहीं है।
कोर्ट में चालान पेश करने के लिए पुलिस को अभी भी डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने में अभी भी कम से कम 10 दिन और लगने का अनुमान है।
जानकारी के मुताबिक लांबाखेड़ा निवासी 12 साल की बच्ची 30 अप्रैल को अपनी 16 वर्षीय चचेरी बुआ और उसके बॉयफ्रेंड अविनाश साहू के साथ मनुआभान की टेकरी घूमने आई थी। यहां पहाड़ियों में अविनाश साहू और उसके दोस्त जस्टिन ने बच्ची के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया। सच्चाई सामने आने के डर से दोनों ने पत्थर से उसका सिर कुचलकर हत्या कर लाश वहीं छिपा दी थी।
इसके बाद आरोपी चचेरी बुआ के साथ पहले बच्ची को तलाशते रहे। बाद में पुलिस को भी गुमराह करते रहे थे। पुलिस को जब अविनाश पर संदेह हुआ तो उससे पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में अविनाश और जस्टिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन बुआ अभी संदेह के घेरे में है।
टीआई कोहेफिजा अमरेश बोहरे का कहना है कि इस मामले में अब तक करीब 25 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। घटना से संबंधित भौतिक साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए हैं। अगले 10 दिन में डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद चालान पेश कर दिया जाएगा। टीआई के मुताबिक चालान में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते जिससे आरोपियों को फायदा मिले।
किसी की भी बेटी के साथ दुष्कृत्य जैसी घटना होना मानवता को शर्मसार करती है। लेकिन पुलिस किसी मामले में फुर्ती दिखाती है लेकिन कुछ मामलों में सुस्त रहती है। मेरी बिटिया अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन हमें न्याय कब मिलेगा पता नहीं। डेढ़ महीने में पुलिस चालान तक पेश नहीं कर सकी है। ऐसे मामलों में अक्सर देखने में आता है कि जब हंगामा और दबाव ब्रढ़ता है तो पुलिस जल्द से जल्द चालान पेश कर देती है। 30 अप्रैल से अब तक हमारा पूरा परिवार न्याय की आस में भटक रहा है लेकिन पुलिस अब भी चालान पेश करने के लिए डीएनए रिपोर्ट के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठी है।-मनुआभान टेकरी कांड की पीड़िता की मां का दर्द
साक्ष्य जुटाने में समय लगा इसलिए विवेचना में भी देरी हुई। किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं की गई। डीएनए रिपोर्ट मिलते ही चालान पेश कर दिया जाएगा। इरशाद वली, डीआईजी, भोपाल
12 साल की बच्ची से दो लोगों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की थी। दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई और उनके सैंपल लिए गए। आरएफएसएल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें सागर लैब भेजा गया है। चालान के लिए डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है। -मनु व्यास, एएसपी जोन-3

युवती के फांसी लगाने के 12 घंटे बाद युवक ने भी दी जान, सुसाइड नोट में लिखा भाजपा पार्षद

     
   

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
  • तीन दिन पहले युवती को साथ ले गया था युवक, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
  • महिला पार्षद ने कहा- मैं तो बच्ची के पिता की मदद के लिए थाने गई थी
भोपाल. अयोध्या बायपास स्थित अर्जुन नगर बस्ती में मंगलवार देर रात बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तीन दिन से लापता छात्रा को अयोध्या नगर पुलिस ने मंगलवार को ही तलाशा था। उसे साथ ले जाने वाले युवक ने भी 12 घंटे बाद इसी थाना क्षेत्र स्थित बसंतकुंज के एक मकान में फांसी लगाकर जान दे दी।
युवक ने दीवार पर पेन से युवती के भाई, पिता और भाजपा की महिला पार्षद का नाम लिखकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। वहीं, पार्षद का कहना है कि बच्ची के लापता होने पर मैं उसके पिता के साथ अयोध्या नगर थाने गई थी, ताकि इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द उसे तलाश सके।
अयोध्या बायपास स्थित अर्जुन नगर निवासी 19 वर्षीय युवती बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह यहां माता-पिता और छोटे भाई-बहन के साथ रहती थी। टीआई महेंद्र कुल्हारा के मुताबिक मंगलवार रात खाने के बाद वह मां के साथ ही सो रही थी। बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे मां की नींद खुली तो छात्रा फंदे पर लटकी नजर आई।
बयान दर्ज करने के बाद युवती को परिवार के हवाले किया था :
परिवार की सूचना पर अयोध्या नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा तीन दिन पहले घर से अचानक लापता हो गई थी। परिवार ने उसकी गुमशुदगी अयोध्या नगर थाने में दर्ज करवाई थी। मंगलवार शाम लौटी तो पता चला कि उसे दीपक बंजारा साथ ले गया था। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद युवती को परिवार के हवाले कर दिया।
दीपक ने कमरे की दीवार पर पेन से चार लाइन लिखी हैं, साथ ही एक टेक्स्ट बुक में सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे मरने के बाद पॉलिसी के पेपर मेरे बेटे को दे दिए जाएं। व मेरे अंग दान कर दिए जाएं। मेरी मौत के पीछे सबसे बड़ा हाथ लक्ष्मी ठाकुर और छात्रा के भाई-पिता का है। ये तीनों मेरी मौत का कारण हैं। दीवार पर भी इन्हीं तीनों के नाम पेन से लिखकर दीपक ने इन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
शादीशुदा था दीपक, एक बेटा भी है :
टीआई ने बताया कि मूलत: शिव नगर, पिपलानी निवासी 22 वर्षीय दीपक बंजारा इन दिनों बसंतकुंज में रह रहा था। बुधवार दोपहर करीब चार बजे दीपक ने भी बसंतकुंज स्थित कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। वह कॉलोनी की गाड़ियां धोने का काम करता था। पहले से शादीशुदा दीपक का तीन साल का एक बेटा भी है। इस सूचना पर अयोध्या नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं खुदकुशी से पहले दीपक ने अपना सिर मुड़वा लिया था।
मैं तो दीपक से कभी मिली ही नहीं, तो धमकाने का सवाल ही नहीं उठता :
बच्ची के पिता उसके लापता होने के बाद से काफी परेशान थे। वे भाजपा से भी जुड़े हैं। जनप्रतिनिधि होने के कारण मैं उनकी मदद के लिए मंगलवार को अयोध्या नगर थाने गई थी। पुलिस से गुजारिश की थी कि बच्ची को जल्द से जल्द तलाश लिया जाए। मैं तो दीपक से कभी मिली भी नहीं हूं, तो धमकाने का सवाल ही नहीं उठता।- लक्ष्मी ठाकुर, भाजपा पार्षद, वार्ड 66

लोकायुक्त पुलिस की छापामार कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक तिवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Revenue inspector takes 5 thousand bribe Revenue inspector Rashiromani Tiwari gets Lokayukta

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि उसकी टीम ने एक छापामार कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक रामशिरोमणि तिवारी उम्र 55 वर्ष निवासी बरदैला थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथां गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक राम शिरोमणि तिवारी सर्किल अतरैला तहसील जवा जिला रीवा में पदस्थ हैं।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया है कि शिकायतकर्ता गंगा सागर पाण्डेय निवासी- ग्राम खरपटा तहसील व थाना जवा जिला रीवा से 5000/ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता से उसके पैतृक जमीन के सीमांकन कार्यवाही करने के एवज में 5000/ रुपये रिश्वत की मांग की थी।
आज दिनांक 13.06.2019 को शासकीय भवन स्थित कार्यालय में 5000/ रुपये रिश्वत की राशि लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा एवं विद्यावारीध तिवारी के नेतृत्व में की जा रही है, कार्यवाही अभी जारी है।

नागदा -बिरलाग्राम पुलिस को मिला अज्ञात शव, वीडियो देखें

नागदा -बिरलाग्राम पुलिस को मिला अज्ञात शव, वीडियो देखें

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा- कल दिनांक 13 जून पुलिस को सूचना मिली की हनुमान डैम पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश  पानी में पड़ी हुई है जब मौके पर बिरला ग्राम  पुलिस की टीम पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति का अज्ञात शव पानी में मिला।
पुलिस द्वारा शव को पानी से निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों से जब उस अज्ञात शव की शिनाख्त की गई  हाथ पर अर्जुन नाम गुदा हुआ पाया गया वहां मौजूद लोगों से जब उस व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात शव को सिविल हॉस्पिटल नागदा भिजवाया गया।
बिरला ग्राम  पुलिस के थाना प्रभारी प्रमोद पाटील द्वारा छानबीन की गई तब जो जानकारी सामने आई  धर्मेंद्र पिता पीरुलाल उम्र 23 वर्ष निवासी जबरन कॉलोनी 56 ब्लॉक नागदा की बताई जा रही है जब पूछताछ की गई तब यह जानकारी सामने निकल कर आई कि मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होकर नदी पर गया था और इसकी मृत्यु का कारण अभी तक सामने नहीं आया है पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया बिलग्राम पुलिस द्वारा जांच की जा रही है

स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण को लेकर मामला पुलिस थाने पहुंचा, टोल कंपनी ने गोल्डन केमिकल के संचालक के खिलाफ दर्ज कराया केस

स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण को लेकर मामला पुलिस थाने पहुंचा, टोल कंपनी ने गोल्डन केमिकल के संचालक के खिलाफ दर्ज कराया केस

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । स्टेट हाईवे क्रं 17 पर पसरे अतिक्रमण को लेकर मामला बढ़ता जा रहा है, नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर टोल कंपनी द्वारा बुधवार को पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस ने टसप्रोर्ट संचालक की पत्नी व मैनेजर पर लोक मार्ग को क्षति पहुचाना का प्रकरण दर्ज किया है।
यह कार्रवाई टोल कंपनी के मैनेजर रौनक पाटनी कि शिकायत पर हुई। पाटनी ने सुबह 11 बजे पुलिस थाने में आवेदन दिया था। जिसके बाद शाम 6 बजे पुलिस ने तीन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मैनेजर सुधीर जोशी, संचालक गुलजारीलाल त्रिवेदी की पत्नी शोभा त्रिवेदी व अनिल कुमार की पत्नी पूनमसिंह पर भादवी की धारा 431 व 447 में प्रकरण दर्ज किया।

क्या है मामला

स्टेट हाईवे पर उज्जैन रोड पर बायपास चौराहा पर गुलजारी लाल त्रिवेदी का टसप्रोर्ट कार्यालय है। इस कार्यालय को लेकर प्रशासन को शिकायत की गई थी कि त्रिवेदी ने कार्यालय के बाहर अतिक्रमण कर रखा है। जिस पर एसडीएम आरपी वर्मा ने 7 जून को एक टीम का गठन किया। टीम ने उसी दिन मौके पर पहुंचकर सीमांकन किया और अतिक्रमण चिन्हित किया। टीम ने कार्यालय के बाहर बनी बाउंडीवॉल व पेपर ब्लॉक को अतिक्रमण बताया और त्रिवेदी को नोटिस देते हुए 8 जून तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का कहा।
इधर त्रिवेदी ने प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ कलेक्टर के समक्ष फरियाद की और कहा कि उनके द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है उनके कार्यालय का निर्माण नपा द्वार दी गई अनुमति व रजिस्ट्ी में दर्ज क्षेत्रफल पर ही किया गया है। त्रिवेदी ने कहा कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर उन पर कार्रवाई कि जा रही है। इसके बाद कलेक्टर ने पूरे मार्ग का सीमांकन करने का आदेश दिया था। 10 जून को राजस्व टीम ने पुन: मौके पर पहुंचकर पूरे बायपास मार्ग का सीमांकन किया और 100 से अधिक अतिक्रमण चिन्हित किए।
जिसमें त्रिवेदी का अतिक्रमण भी पाया गया। इस कार्रवाई के बाद त्रिवेदी ने अपने कार्यालय के बाहर टेंकर खड़े कर दिए। ताकि कार्यवाई करने आए टीम को परेशानी हो। टेंकर खड़े करने पर टापबर्थ टोलवेज कंपनी के सीनियर मैनेजर रोनक पाटनी ने पुलिस थाने में शिकायत कि की शोभा त्रिवेदी, पुनमसिंह व सुधीर गुप्ता द्वारा हाईवे पर टेंकर खड़े कर लोकमार्ग में बाधा उत्पन्न कर रखी है। जिसके कारण आवगमन बाधित हो रहा है। जिससे गंभीर दुर्घटना होने की संभावना है। इस आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई की।

Thursday, June 13, 2019

कुल्हाड़ी मार कर किया जान लेवा हमला, युवक के सिर पर गहरी चोट

कुल्हाड़ी मार कर किया जान लेवा हमला, युवक के सिर पर गहरी चोट

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
बैतूल । पुलिस चौकी पाढर के ग्राम नये गांव में धर्मेंद्र यादव को ग्राम के ही रीतेश यादव ने कुल्हाड़ी से वार कर के घायल कर दिया जिसे परिजनों ने संजीवनी हास्पिटल बैतूल में भर्ती किया गया है। युवक के सिर पर गहरी चोट लगी है एवम एक हाथ में भी चोटे आयी है।
धर्मेंद्र ने बताया कि वह सोमवार 10 जून को सुबह किराना दूकान गो हची से अपने घर वापस हो रहा था कि रास्ते में रीतेश ने कुल्हाड़ी से सिर व हाथ पर अचानक हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। युवक का संजीवनी हास्पिटल बैतूल में उपचार चल रहा है। पुलिस चौकी पाढर के प्रधान आरक्षक नरेश रघुवंशी ने बताया कि बैतूल थाना में धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
 
 

अमानक बीज एवं खाद् रखने वालो पर कड़ी कार्यवाही करें : श्री प्रभांषु कमल

अमानक बीज एवं खाद् रखने वालो पर कड़ी कार्यवाही करें : श्री प्रभांषु कमल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
  • कृषि उत्पादन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
  • कृषि उत्पादन आयुक्त ने रबी फसल की समीक्षा एवं खरीफ की तैयारियों की बैठक ली
सागर. अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल की अध्यक्षता में गुरूवार को सागर संभाग की रबी 2018-19 की समीक्षा एवं खरीफ 2019 की तैयारियों को लेकर संभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री कमल ने समस्त कलेक्टर्स को निर्देषित किया कि अमानक बीज एवं खाद रखने वालों के खिलाफ तत्काल पुलिस कार्यवाही करते हुए उनके गोदाम सील किये जाये।
उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स आज से ही अमानक बीज एवं खाद की जांच हेतु मानीटरिंग करें। बैठक में तय किया गया कि इस बार खरीफ फसल में संभाग में कुल 1821 हजार हेक्टेयर में खरीफ का क्षेत्राच्छादन किया जायेगा। इसमें 337 हजार हेक्टेयर सोयाबीन, 6.9 हजार हेक्टेयर में मक्का, 9.2 हजार हेक्टेयर में ज्वार, 169.2 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान, 1088 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में उड़द, 31.5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मूंग, 23.3 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मूंगफली, 130 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में तिलरामतिल एवं अन्य फसलें बोई जायेंगी।
बैठक में प्रमुख सचिव कृषि श्री अजीत केसरी, संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा, सहकारिता आयुक्त श्री एमके अग्रवाल, बीज विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री रमेश भंडारी, संचालक कृषि श्री मुकेश शुक्ला, सागर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कृषि विभाग के उप संचालक मौजूद थे।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल ने कहा कि संभाग के जिलों में देखा गया है कि कृषकों द्वारा रासायनिक खाद का अग्रिम उठाव नहीं किया गया है। सभी जिलों के कलेक्टर अपने-अपने जिलों में अग्रिम उठाव योजना का प्रचार-प्रसार करें एवं इसके लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने के कारणों की समीक्षा करें। कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिये विभिन्न उपायों की सतत समीक्षा की जाये एवं कृषि में उन्नत तकनीक, रासायनिक उर्वरक, खेती की लागत को कम करने जैसे उपायों पर जोर दिया जाये। 
उन्होंने खरीफ फसल में सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का उपयोग करने का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि सोयाबीन की उत्पादकता जब तक 22 क्विंटल प्रति हेक्टेयर नहीं होगी, तब तक किसानों के लिये यह लाभकारी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की सलाह लेकर जिलों में विभिन्न तकनीकों जिनमें रेस्ड बेड सिस्टम, उन्नत बीज आदि को अपनाकर उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है। 
कृषि उत्पादन आयुक्त ने साथ ही यह भी कहा कि खरीफ में सोयाबीन के विकल्प के रूप में अन्य फसलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को विश्वास में लेकर फसल चक्र में परिवर्तन लाना चाहिये। उन्होंने दालों एवं मोटे अनाज के रकबे में बढोत्तरी के निर्देश दिये हैं।    

अमानक सेम्पल पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाये

कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्देश दिये कि रासायनिक उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के सेम्पल अमानक पाये जाने पर विभिन्न जिलों में कृषि उप संचालकों द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है। कृषि उत्पादन आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर्स को हिदायत दी है कि वे अमानक सेम्पल पाये जाने पर सम्बन्धित कंपनी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवायें।
बैठक में बीज उपलब्धता की समीक्षा भी की गई तथा निर्देश दिये गये कि जिन जिलों में ज्वार, मक्का आदि के बीजों की कमी है वे पहले से अपनी मांग बीज निगम को भेजे।
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गये कि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ, पन्ना एवं निवाड़ी जिलों में अऋणी कृषकों का बीमा अत्यधिक कम हुआ था, इसे इस वर्ष बढ़ाया जाये। उल्लेखनीय है कि संभाग में वर्ष 2018 में 253923 ऋणी कृषकों का तथा 6585 अऋणी कृषकों का बीमा करवाया गया। बैठक में फाल आर्मी वर्म के प्रति सतर्क रहने की हिदायत देते हुए जिन क्षेत्रों में मक्का, धान एवं ज्वार की फसलें अधिक ली जाती है, वहां पर कीट नियंत्रण हेतु विशेष नियंत्रण रखने के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने को कहा गया है।
सागर कमिष्नर श्री आनंद शर्मा ने संभाग के समस्त कलेक्टर्स से फसल का उत्पादन बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास करे साथ ही किसानों की ऋण माफी हेतु शत-प्रतिषत कार्य कर किसानों को कर्ज मुक्त बनाकर उनको मुख्य धारा में जोड़ने के निर्देष दिये। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी के माध्यम से पंजाब हरियाणा से आने वाले हारवेस्टर मषीनों को चिन्हित करते हुये उनसे संभाग में कार्य कराने के लिये निर्देषित किया। उन्होंने समस्त आगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूल भवनोें में मुनगा के वृक्ष लगाकर माध्यान्ह भोजन में मुनगा की सब्जी वितरित करने के निर्देष दिये। उन्होंने संभाग में पॉलीहाउस एवं आचार्य विद्यासागर गोसंबंधन को उन्नयत करने के निर्देष दिये।
बैठक में सागर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि जिले में वृक्षारोपण का कार्यक्रम, 25 ग्राम पंचायतों में सब्जी उत्पादन हेतु प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने ड्रिप के माध्यम से सिंचाई को आगे बढ़ाने हेतु अपनी कार्ययोजना बताई। श्रीमती मैथिल ने जिले में हारवेस्टर चलाने हेतु कार्यषाला आयोजित कर हावेस्टर चलाने के इच्छुक व्यक्तियों को ट्रेनिंग प्रषिक्षित किया जायेगा। साथ ही जीवन कौषल विकास केन्द्र की मदद से हावेस्टर क्रय करने हेतु नीति तैयार की जायेगी।

न्यायालय मे अभिभाषक व पक्षकारों की सुविधाओं को नजर अंदाज करता शासन और प्रशासन

न्यायालय मे अभिभाषक व पक्षकारों की सुविधाओं को नजर अंदाज करता शासन और प्रशासन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा- औद्योगिका शहर नागदा में राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के मंत्री विधायक सांसद एव स्थाई निकाय के अध्यक्ष होने के बावजूद भी सन 2006 से आज दिनांक तक न्यायालय परिसर की किसी भी दल के राजनेता या मंत्री ने सुध नहीं ली जबकि नागदा न्यायालय आबादी की दृष्टि से बड़ा होने के बावजूद भी यहां पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्यों है ?
यहां पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है जो कि पूरे देश में शौचालय का जाल बिछाने का दावा पेश किया जा रहा है चारो तरफ गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है और तो और यहां अभिभाषक एवं पक्षकारों के बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है भीषण गर्मी होने के बावजूद अभिभाषक एव पक्षकार अव्यवस्थित टिन की टपरी में बैठने को मजबूर है।  पीने के पानी की ज्वलंत समस्या से जूझ रहा है न्यायालय ।
देखते ही देखते गर्मी लगभग निकल ही गई और अब बरसात शुरू होने वाली है जिसमे अभिभाषक एव पक्षकार को अपने कागजात बचाने की चिंता सताने लगेगी क्यो की उचित व्यवस्था न्यायालय परिसर मे है ही नहीं ।
नागदा कोर्ट की स्थापना को लेकर नेताओं की होड़ लगी रहती है । अपने करोड़ों रुपए के कार्य गिनाते हुए जो नेता मंत्री नहीं थकते उनमें से किसी भी नेता ने कोर्ट परिसर की समस्याओं पर आज तक ध्यान नहीं दिया । कोर्ट परिसर राजनीतिक अपेक्षाओं का शिकार बना हुआ है।

क्या इस ओर कीसी  का ध्यान जायेगा ? एएनआई न्यूज़ इंडिया के माध्यम से अपनी फरियाद को सुशील कुमार मोदी (अध्यक्ष) रमेश चन्द्र चन्द्र, संतोष कुमार साहू,लईक अहमद अंसारी, संतोष कुमार बरखेङा खाचरौद शासन और प्रशासन से इस ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहते है । क्यो की न्याय व्यवस्था देश का वह स्तम्भ है जींस पर सभी को भरोसा और विश्वास है।

नागदा ग्रेसिम उद्योग मे फिर गई युवक की जान, तीन दिन तीन घटना

नागदा ग्रेसिम उद्योग मे फिर गई युवक की जान, तीन दिन तीन घटना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा- ग्रेसिम उद्योग मे हादसे रूकने का नाम ही नही ले रहे। आखिर क्यों हो रहे है इतने हादसे ? कौन है इनका जवाबदार ? 
सुत्रो से मीली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 12 जून की रात्रि ग्रेसिम उद्योग के भीतर फिर एक युवक की जान चली गई युवक । बताया जा रहा है की युवक का नाम अवलोकित आदित्यनाथ सिन्हा उम्र 24 वर्ष पता पटना बिहार का बताया जा रहा है । वर्तमान मे यह युवक ग्रेसिम स्टाफ कालोनी के बैचलर क्वाटर 6/5 मे रहता था।
ANI न्यूज इडिया ने जब ग्रेसिम उद्योग के ही जनसेवा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक मेजर प्रवीण कुमार से जानकारी एकत्र की तो उनका कहना था कि अवलोकित का शव ग्रेसिम उद्योग के भीतर से यहा रात्रि लगभग 10 बजे लाया गया था और वह मृत अवस्था में ही लाया गया  शव का पोस्टमार्टम होना बाकी है परिजन को सूचना दी गई है वह पटना से नागदा के लिए निकले है देर रात तक पहुचने की संभावना है ।

प्रवीण जी से बात करने पर उन्होंने अधिक जानकारी के लिए ग्रेसिम उद्योग के संजय व्यास से बात करने पर जोर दीया । ANI न्यूज इडिया के संवाददाता ने ग्रेसिम उद्योग के अधिकारी संजय व्यास से फोन पर चर्चा की तो उनका कहना था की वह सोमवार से अवकाश पर है और मेडिकल इमरजेन्सी के चलते इन्दौर में है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news