राजस्व निरीक्षक 10 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ाया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
विदिशा । भोपाल की लोकायुक्त टीम ने पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर दोपहर करीब 1 बजे छापा मारकर राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव को ग्राम सतोह में जमीन के बटांकन और सीमांकन करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। पठारी क्षेत्र में यह पहला मामला है जब किसी अधिकारी पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है।
लोकायुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक डाॅ. सलिल शर्मा ने बताया कि 12 जून को फरियादी धनवंतरी नगर जबलपुर निवासी दिनेश परमार ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को आवेदन सौंपा था। आवेदन में फरियादी ने शिकायत की थी कि तहसील पठारी के ग्राम सतोह में आवेदक के पिता गोपाल परमार की कृषि भूमि है।
जमीन के बटांकन और सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का सत्यापन कर टीम गठित की। शुक्रवार को फरियादी ने राकेश जाटव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाया। टीम ने दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
No comments:
Post a Comment