Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Monday, May 18, 2020

एम्बुलेंस से शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, पकड़ी गई शराब देखकर पुलिस हैरान

एम्बुलेंस से शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, पकड़ी गई शराब देखकर पुलिस हैरान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

एम्बुलेंस से 12 बोतल ब्लेण्डर व 12 बोतल बीयर शराब ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर. लाँक डाउन के दौरान पुलिस को ऐसी सूचनाऐ प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोग एम्बुलेंस व अन्य वाहनों में अवैध शराब का परिवहन कर रहे है। सूचना पर थाना क्षेत्र में समुचित वाहन चैकिंग लगाई गई ।
चेकिंग के दौरान आरोपी नंदुपुरी पिता महादेव पुरी जाति गोस्वामी उम्र 40 निवासी फकीर मोहल्ला पीथमपुर, महावीर पिता सुरेश चन्द्र शर्मा उम्र 42 निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीथमपुर जिला धार को एम्बुलेंस क्रमांक UP BT 4680 से 12 बोतल ब्लेण्डर व 12 बोतल बीयर कीमती 19000/ - की ले जाते पकडा जिनके कब्जे से एम्बुलेंस व शराब जप्त की जाकर अपराध क्रमांक 309/20 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।
इसी प्रकार थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बोरखेडी में आरोपी जगदीश पिता राजाराम निवासी बोरखेडी के द्वारा अवैध रूप से बकरा काट कर उसके मांस का विक्रय करते पकडा जिसके विरूद्ध लाँक डाउन का उल्लंघन करने व अवैध हथियार रखने की कार्यवाही की जाकर एक धारदार छुरा जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 308/20 धारा 188 269 भादवि व 25 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
इसी प्रकार थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बोरखेडी में आरोपी जगदीश पिता राजाराम निवासी बोरखेडी के द्वारा अवैध रूप से बकरा काट कर उसके मांस का विक्रय करते पकडा जिसके विरूद्ध लाँक डाउन का उल्लंघन करने व अवैध हथियार रखने की कार्यवाही की जाकर एक धारदार छुरा जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 308/20 धारा 188 269 भादवि व 25 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

Sunday, May 17, 2020

फर्जी मार्कशीट से कर रहे थे नौकरी, शिकायत जांच पर दोनों पर हुई कार्यवाही

Fake marksheet was created in this area of Bareilly police caught ...
फर्जी मार्कशीट से कर रहे थे नौकरी, शिकायत जांच पर दोनों पर हुई कार्यवाही
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. शिकायतकर्ता / आवेदक भुनेश्वर साव पिता कीर्तन साव निवासी मिडमिडा चौकी जूटमिल द्वारा सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ़ कार्यालय में भृत्य के पद पर नौकरी कर रहे मनेष कुमार साव एवं राम लाल साव द्वारा फर्जी अंकसूची के जरिए नौकरी पाने के संबंध में शिकायत पत्र दिया गया था.
जिसकी जांच पर थाना चक्रधरनगर में अनावेदकों पर अपराध क्रमांक 134/2020 धारा 420, 467, 468, 469, 471, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
शिकायतकर्ता/आवेदक भुनेश्वर ने बताया कि सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ़ कार्यालय में भृत्य के पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन दिया था । भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पर होनी थी । भर्ती के लिए भुवनेश्वर ने अपनी कक्षा पांचवी की अंकसूची आवेदन के साथ जमा किया था जिसमें उसका 87% अंक था । भर्ती प्रक्रिया में भुनेश्वर का नाम प्रतीक्षा सूची में रखा गया था ।
इसी भर्ती में मनेष साव और रामलाल साव निवासी बड़े हल्दी जो कक्षा पांचवी में 87% अंक से उत्तीर्ण हुए थे उन्होंने अंकसूची की द्वितीय प्रति पेश की थी जिसमें प्राप्तांक में सफेदा लगाकर 88% किया गया था ।शिकायत जांच पर मूल अंकसूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त करने के बाद जानकारी हुई । दोनों आरोपी वर्ष 2012 से नौकरी कर रहे थे, आवेदक द्वारा वर्ष 2019 में शिकायत दिया गया ।

मोटर सायकल पर कर रहा था शराब की तस्करी, 87 नग पाऊच के साथ पुलिस के हाथ आरोपी

मोटर सायकल पर कर रहा था शराब की तस्करी, 87 नग पाऊच के साथ पुलिस के हाथ आरोपी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
स्कूटी में महुआ शराब की तस्करी करते युवक सरिया पुलिस ने पकड़ा
  • आरोपी से 50 लिटर महुआ शराब और स्कुटी किया गया जप्त
  • सारंगढ़ पुलिस की कृष्णा ढाबा पर शराब रेड, अंग्रेजी व महुआ शराब जप्त
रायगढ़ . (1) सरिया टी.आई. अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा एक बार फिर कच्ची महुआ पर बड़ी कार्यवाही किया गया है । सरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 17/05/2020 को सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी मोहन सामले पिता शौकी लाल सामले उम्र 29 वर्ष निवासी साल्हेओना थाना सरिया को लाल रंग की प्लेजर स्कुटी में ओडिसा की ओर से प्लास्टिक बोरी में शराब लेकर आते हुये साल्हेओना धान मण्डी के सामने मेन रोड पर पकड़े ।
आरोपी के पास रखे प्लास्टिक बोरी अंदर पन्नी में करीब 50 लिटर शराब रखा हुआ था जिसे मय सोल्ड स्कुटी के साथ पकड़ा गया है । आरोपी पर थाना सरिया में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
(2) दिनांक 16.05.2020 को मुखबिर सूचना पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम हरदी के कृष्णा ढाबा पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । थाना सारंगढ पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाबा को संचालक कृष्ण कुमार निराला अपने ढाबा में अंग्रेजी शराब एवं हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है । पुलिस की रेड कार्यवाही में संचालक ने शराब बिक्री करना स्वीकार किया जिसके ढाबा से 03 पाव 20-20 अंग्रेजी शराब, दो नग बियर एवं 14 लिटर महुअ शराब जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना सारंगढ़ में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
(3) कोसीर पुलिस द्वारा दिनाक 16.05.20 को अवैध शराब के विरूद्ध दो कार्यवाही किया गया है । कोसीर पुलिस द्वारा दिनांक 16.05.2020 के दोपहर करीब 14.20 बजे मुखबिर सूचना पर कलमी बरभांठा परसकोल मेन रोड हिरो पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HM/ 7903 पर आरोपी देवेन्द्र पटेल पिता यादराम पटेल 21 साल साकिन गायदहरा को मोटर सायकल पर प्लास्टिक बोरी में 87 नग महुआ शराब की पाउच के साथ पकड़े । जिसके प्रत्येक पाऊच में 160ml महुआ शराब भरी हुई है ।
कोसीर पुलिस द्वारा एक अन्य कार्यवाही ग्राम जशपुर के चंद्रकुमार श्रीवास पिता कांताप्रसाद श्रीवास उम्र 32 वर्ष पर की गई है । आरोपी को जशपुर बस स्टैण्ड प्राथमिक शाला के पास 06 लिटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । दोनों आरोपियों पर थाना कोसीर में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश, अन्यथा समूह की समस्त दुकानों के लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे

Rajasthan Aabkari Vibhag Wine Shop Lottery 2017 - देशी ...
देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश, अन्यथा समूह की समस्त दुकानों के लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
भोपाल : देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों के वर्ष 2020-21 के लिये अनुज्ञप्ति द्वारा मदिरा दुकानों का संचालन लॉकडाउन की घोषित अवधि के उपरांत ही किया जा सकेगा।
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा सभी कलेक्टर को लिखा है कि नवीन लाइसेंस जारी करने के लिये आनुपातिक आकलित वार्षिक मूल्य के अनुसार आवश्यक प्रतिभूति राशि 20 प्रतिशत बैंक गारंटी/सावधि जमा या नगद राशि लाइसेंस जारी करने के दिनांक से 7 दिवस में अगली 20 प्रतिशत राशि लाइसेंस जारी करने की दिनांक से आगामी 15 दिवस एवं शेष 60 प्रतिशत आगामी 45 दिवस की अवधि में अनिवार्य जमा कराई जाये।
साथ में प्रतिभूत राशि लाइसेंस जारी करने की दिनांक से 45 दिवस के अन्तर्गत अनिवार्यत: प्राप्त की जाये।  कोविड-19 की रोकथाम के लिये विभिन्न जिलों में लॉकडाउन अवधि प्रभावी है। रेड जोन एवं ऑरेंज जोन में मदिरा दुकानों को बंद रखा गया है और उनका संचालन लॉकडाउन अवधि के बाद ही संभावित है। अत: ऐसी दुकानों के लिये बैंक गारंटी जमा करने के लिये लाइसेंस जारी होने के बाद जिस दिनांक से मदिरा दुकान को खोले जाने की अनुमति हो उस दिनांक से आगामी 7 दिवस एवं अग्रेत्तर दिवसों की गणना की जाये।
यदि किसी समूह की कुछ दुकानें खुल गई हो, तो उस समूह हेतु बैंक गारंटी जमा करने की बाध्यता उन खुली हुई दुकानों के लिये ही प्रभावी होंगी। समूह की अन्य शेष दुकानें खुलने की विधिवत अनुमति प्राप्त होने पर लाइसेंसी को बैंक गारंटी भी नियमानुसार देनी होगी। अन्यथा समूह की समस्त दुकानों के लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे। शेष व्यवस्था पुर्वानुसार होगी। राज्य शासन ने उक्त संशोधित व्यवस्था मूल परिपत्र 31 मार्च 2020 से प्रभावी किया है।

युवक की अद्धोवस्त्र अवस्था में लाश मिलने से सनसनी, शव के पास युवती की चुनरी मिली

युवक की अद्धोवस्त्र अवस्था में लाश मिलने से सनसनी, शव के पास युवती की चुनरी मिली

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
शव के पास एक युवती की चुनरी भी मिली, कल से लापता था युवक अकित मेश्राम
मुख्यालय के बजरंग घाट मार्ग में अंकित मेश्राम नाम के युवक की अर्धनग्न स्थिति में लाश नाले में मिलने से सनसनी फैल गई युवक की हत्या किए जाने की संभावना है पुलिस 100 डायल सहित पुलिस विभाग  लाश बरामद कर जांच में जुट गई है।
बाइट  सुमित केरकेट्टा, नगर पुलिस अधीक्षक, बालाघाट

जानकारी के मुताबिक शहर के बूढ़ी स्थित  गौरी शंकर नगर में रहने वाले अंकित मेश्राम सब्जी का धंधा करता है और वह कल से लापता था। आज सुबह बैनगंगा नदी के बजरंग घाट मार्ग में नाले में उसकी अर्ध नग्न लाश बरामद की गई। शव के पास एक चुनरी भी मिली है।  जिस तरह से युवक का शव देखा गया उसके मुताबिक घटनाक्रम को दुराचार के दौरान का बताने  का प्रयास किया गया है।  हालांकि पुलिस को प्रथम दृष्टया ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

सागर जिले में मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, दुर्घटना में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत,15 मजदूर घायल

सागर जिले में मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, दुर्घटना में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत,15 मजदूर घायल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सागर. जिले में बंडा के नजदीक श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से 6 श्रमिकों की मौत हो गई और 15 श्रमिक घायल हुए। बंडा से 20 किलोमीटर दूर बक्सवाह के सेमरा पुल के पास ट्रक के अनियंत्रित हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में मजदूरों से भरी एक ट्रक पलट गई। दुर्घटना में 6 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हैं। घायलों में दो की हालात गंभीर बताई जा रही है।
आज मज़दूरों की जो दुर्दशा हो रही है उसका मुख्य कारण है जल्दबाजी मे बिना सोचे समझे और बिना किसी प्लॅनिंग के लॉक डाउन करना. सरकार अगर लॉक डाउन करने से पहले लोगों को कम से
मरने वालों में 4 महिलाएं भी हैं। घायलों को बंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा सागर छतरपुर रोड के दलपतपुर के पास हुआ। मौके पर बकस्वाहा और छान बीला थाना प्रभारी पहुंचे और घायलों के उपचार का इंतजाम किया।
मजदूरों से भरी ट्रक सागर जिले के कानपुर नेशनल हाईवे पर पुलिया से नीचे गिरी। ट्रक सागर जिले के दलपतपुर के नजदीक सागर कानपुर मार्ग के छानवीला थाना अंतर्गत निवार घाटी सेमरा पुल से गुजर रही थी जब ये हादसा हुआ। ट्रक में 25 मजदूर सवार थे। ट्रक के नीचे दब कर पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। घायलों को बंडा हॉस्पिटल और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सागर अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक सागर से छतरपुर की ओर जा रही थी।
एएसपी प्रवीण भूरिया ने बताया कि ट्रक में करीब 25 मजदूर सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी मजदूर महाराष्ट से उत्तरप्रदेश जा रहे थे। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।
अपने घरों की ओर पलायन कर रहे मजदूरों के साथ प्रदेश में एक के बाद एक दुर्घटनाएं हो रही हैं। शुक्रवार को गुना में एक ट्रक की दो वाहनों से जोरदार भिड़ंत हो गई थी। इस घटना में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। ये मजदूर भी महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। दुर्घटना में 14 लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए थे। दुर्घटना मध्य प्रदेश के गुना बाइपास पर हुई। इससे पहले बुधवार रात गुना में ही एक ट्रक की बस से भीषण टक्कर हो गई थी जिसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई थी और तकरीबन 50 लोग घायल हो गए थे।

Saturday, May 16, 2020

घरघोड़ा टेण्डा नवापारा डकैती मामले में 02 और आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से स्कार्पियो वाहन, नगदी एवं चोरी का माल बरामद

घरघोड़ा टेण्डा नवापारा डकैती मामले में 02 और आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से स्कार्पियो वाहन, नगदी एवं चोरी का माल बरामद

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ जिले के थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 06-07.05.2020 के दरम्यानी रात उड़ीसा की विद्युतीकरण प्रोजेक्ट कम्पनी न्यू मार्डन टेक्नोमेक प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के गार्ड बसंत राठिया तथा ग्राम बरभौना, घरघोड़ा निवासी राकेश झरिया द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से 02 स्कार्पियो और एक मोटर सायकल में प्रोजेक्ट आफिस आकर वहां के गार्डों को बंधक बनाकर कम्पनी का कापर वायर ड्रम, A.C., तीन डेस्कटाप कम्प्युटर, एक कलर प्रिंट आदि लूट कर भाग गये थे ।
घटना के संबंध में दिनांक 07.05.2020 को अज्ञात आरोपियों पर अप.क्र. 98/2020 धारा 395, 323, 342, 457, 506 IPC दर्ज कर विवेचना दरम्यान दिनांक 09.05.2020 को आफिस के गार्ड 03 आरोपी बसंत राठिया निवासी टेण्डा नवापारा थाना घरघोड़ा, नीरज यादव निवासी जवाहरनगर वार्ड नं. 03 खरसिया एवं गंगाराम यादव निवासी टेण्डा नवापारा को गिरफ्तार कर आरोपी बसंत राठिया के मेमोरेण्डम पर कापर वायर ड्रम कीमती 13,95,660 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो वाहन CG 04 MR-4967 जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था ।
घटना में शामिल आरोपियों के साथियों की पतासाजी हेतु गठित टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था कि आज मुखबिर सूचना पर घटना में संलिप्त रहे दो आरोपी आनंद पटेल एवं रोहित राठिया को गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी 1- रोहित राठिया पिता स्व. जनकराम राठिया निवासी कुकरीचोली थाना छाल एवं आरोपी 2- आनंद पटेल पिता मनहरण पटेल उम्र 23 साल निवासी पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा के मेमोरेण्डम पर घटना में प्रयुक्त एक और स्कार्पियो वाहन CG 13UC/5200 एवं आफिस से लूटी गई UPS, कम्प्युटर मॉनिटर, CCTV सिस्टम एवं नगद रूपये 3,000 जप्त किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी रोहित राठिया एवं आनंद पटेल ने बताया कि ताम्बा बंडल को बेचने पर 28,000 रूपये मिला था जो गिरफ्तारी के भय से फरार रहने दौरान, खाने-पीने में खर्च हो गया । प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी की कार्यवाही जारी है । शीघ्र ही अन्य आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

गोदाम में अवैध रूप से रखा 09 क्विंटल गुडाखू व 850 लिटर डीजल जप्त

गोदाम में अवैध रूप से रखा 09 क्विंटल गुडाखू व 850 लिटर डीजल जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • एसडीओपी सारंगढ़ के नेतृत्व में सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही
  • अवैध तरीके से डीजल संग्रहण पर ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही
सारंगढ़ के पुलिस चौकी कनकबीरा अन्तर्गत ग्राम सालर में रहने वाले व्यवसायी संजय अग्रवाल अपने गोदाम पर भारी मात्रा में चोरी की सम्पत्ति रखे होने की सूचना पर एसडीओपी सारंगढ़ श्री जितेन्द्र खूंटे के नेतृत्व में दिनांक 15.05.2020 के रात्रि थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक, चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक एम.डी.जायसवाल के हमराह स्टाफ द्वारा छापेमारी किया गया । पुलिस को सूचन मिली थी कि व्यवसायी संजय अग्रवाल गोदाम में भारी मात्रा में चोरी की गुडाखू छिपाकर रखा है । पुलिस द्वारा गोदाम में दबिश देने पर गोदाम अंदर एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 13 Y 0560 में पैकेट बंधे हुआ 09 क्विंटल गुड़ाखू तथा 200-100 लीटर क्षमता वाली ड्रम में रखा हुआ 850 लिटर डीजल मिला ।
गुडाखू के संबंध में व्यवसायी संजय अग्रवाल को नोटिस दिया गया, व्यवसायी द्वारा गुडाखू खरीदी के कागजात पेश नहीं करने पर चोरी की सम्पत्ति के संदेह पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर वाहन छोटा हाथी वाहन समेत 09 क्विंटल गुड़ाखू की जप्ती की गई है तथा भारी मात्रा में अवैध रूप से डीजल रखने के संबंध में व्यवसायी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत थाना सारंगढ़ में कार्यवाही किया गया है ।

जिले में दो करोना पॉजिटिव मिलने के बावजूद भी नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, देशी मदिरा की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई

जिले में दो करोना पॉजिटिव मिलने के बावजूद भी नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, देशी मदिरा की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253
देखने में आ रही प्रशासन और आबकारी विभाग की लापरवाही
मुलताईलॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ है जिले की आम जनता को उम्मीद थी ,कि बैतूल जिला ग्रीन जोन में आ जाएगा परंतु जिले में दो कोरोना पॉजिटिव के मिलने की खबर के बाद लोगों की उम्मीद पर पानी फिर गया ।
वही मुलताई में देशी मदिरा की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। शराब लेने वाली जनता बिना मास्क पहने ही शराब ले रही है। जिसका खामियाजा आम जनता को भविष्य में भुगतना पड़ सकता है ।

Toc न्यूज़ ने मौके पर पाया कि किसी भी तरह का डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है, ना ही वहां पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति है ,जो इन नियमों का पालन कराएं साथ ही मदिरालय के आसपास तीन से चार का ग्रुप बनाकर शराब प्रेमी शराब पी रहे थे.

कुए की मिट्टी निकालते समय हुआ बड़ा हादसा 2 लोगों की मोके पर मौत

कुए की मिट्टी निकालते समय हुआ बड़ा हादसा 2 लोगों की मोके पर मौत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 83058955

ग्राम पिपलिया मोलू मे कुए की मिट्टी निकालते समय हुआ बड़ा हादसा 2 लोगो की मोके पर मौत..
4 गंभीर घायल सभी घायल जनसेवा हॉस्पीटल मे रेफर, उन्हेल थाना क्षेत्र की घटना

Friday, May 15, 2020

रूके न राहत के कार्य, प्रवासी मजूदरों के प्रति दिखाये संवेदनशीलता : एसपी रायगढ़

रूके न राहत के कार्य, प्रवासी मजूदरों के प्रति दिखाये संवेदनशीलता : एसपी रायगढ़ 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
थाना प्रभारीगण पूरे सेवाभाव से राहत के कार्यों में जुटे
रायगढ़. काफी लम्बे समय से लॉक डाउन में जिलेवासियों को संक्रमण से मुक्त रखने तैनात किए गए सुरक्षाबल इन दिनों अपनी ड्यूटी के साथ प्रवासी मजदूर व आवागमन कर रहे लोगों की मदद के लिए बनाये गए कर्मवीर सहायता केन्द्रों में झुलसा देने वाली गर्मी में सेवाएं दे रहे हैं ।
ऐसे में इन जवानों की हौसला अफजाई के लिए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को कर्मवीर सहायता केन्द्रों का नियमित भ्रमण कर अपने जवानों को मोटिवेट करने का निर्देश दिया गया है ।
रायगढ़ पुलिस के जवान सुबह बाजार व्यवस्था से लेकर देर रात्रि तक आवागमन कर रहे व्यक्तियों की मदद में लगे है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को राहत के कार्य ऐसे ही अनवरत चलाने को कहा गया है । उन्होने थाना/चौकी प्रभारियों को पैदल गमन कर रहे व्यक्तियों को वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है । इस काम को सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पूरी सेवाभाव से किया जा रहा है । राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा भी ड्यूटी में तैनात जवानों का मनोबल बढाने ड्यूटी पाईंट में पहुंचकर उनके राहत के कार्यों की साहना कर रहे हैं ।

आज एसडीओपी खरसिया पलगड़ा चेक पोस्ट पर पहुंचे वहां की व्यवस्था एवं जवानों द्वारा जरूरतमन्दों को खाद्य , पेय पदार्थ व दवाईंयां उपलब्ध कराते देख उन्हें प्रोत्साहित किये । आज दोपहर तक पलगड़ा चेक पोस्ट से नासिक(महाराष्ट्र) से पश्चिम बंगाल, ठाणे से झारखंड, पुणे से पटना, रायपुर से रांची, मुम्बई से झारखंड जा रहे करीब 220 मजदूर अपनी यात्रा को आगे बढाये जिन्हें चेक पोस्ट पर स्टाफ द्वारा बिस्किट, पानीऔर मुर्रा का पैकेट वितरण किया गया ।
थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा डॉयल 112 के माध्यम से जांजगीर चांपा पैदल जा रहे 21 लोगो को नाश्ता करवा कर CEO जनपद पंचायत से बात कर उनके लिए पिकअप वाहन की व्यवस्था करवाये।
थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा रायगढ़ से गोरखपुर साइकिल में जा रहे 15 मजदूरों को पानी, बिस्किट, मुर्रा देकर उनको ट्रक में बिठाकर आगे रवाना किया गया । थाना प्रभारी तमनार द्वारा हमीरपुर चेक पोस्ट पर गुजर रहे मजदूरों को बिस्किट पानी एवं इलेक्ट्राल पाउडर देकर आगे रवाना किया गया ।

बालाघाट जिले के कटंगी क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते बंद रेस्टोरेंट में मिली शराब, मालिक गिरफ्तार

बालाघाट जिले के कटंगी क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते बंद रेस्टोरेंट में मिली शराब, मालिक गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी स्टाफ सहित जो जो रेस्टोरेंट की घेराबंदी

बालाघाट. कटंगी तुमसर मार्ग वार्ड  नंबर 14 पर जो जो रेस्टोरेंट जो की लॉकडाउन के चलते बंद था किंतु अंदर ही अंदर अवैध शराब की बिक्री होती थी जिस पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधिकारी एसडीओपी मरकाम व् टीआई कमल निगवाल एवं एस आई धनसिंह धुर्वे व् पुलिस स्टाफ द्वारा छापामार कार्रवाई की गई जिसमें अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ.
रेस्टोरेंट के मालिक  को गिरफ्तार कर  पुलिस ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(A) के तहत मामला पंजीबद्ध कर अपराधी को मुचलके पर छोड़ दिया गया अंग्रेजी शराब जिसमें  बिलेंडर  फ्राइड 8 नग बियर कैन 5 नग , बीयर बोतल 15 नग, रॉयल स्टैग 33 नाग, मैकडॉल 43 नग, बैगपाइपर व्हिस्की 48 नग सभी अंग्रेजी शराब मिलाकर लगभग 36 लीटर है जिसकी टोटल कीमत 38,860 बताई गई है.

Thursday, May 14, 2020

जुटमिल पुलिस दो युवकों को मोटर सायकल पर दो कार्टून बियर ले जाते पकड़ी

जुटमिल पुलिस दो युवकों को मोटर सायकल पर दो कार्टून बियर ले जाते पकड़ी 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ की पूंजीपथरा पुलिस ने माह फरवरी में SECL के अधिकारियों की मिलीभगत का की थी भंडाफोड़
रायगढ़ . पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर कोल माफियाओं पर हुई एक के बाद एक कार्यवाही इस अवैध कारोबार पर अकुंश लगाया गया है । बहुमूल्य खनिजों की अफरा-तफरी में बड़ी कम्पनियों के अधिकारियों के सांठगांठ का खुलासा भी एसपी श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर गत फरवरी माह में पूंजीपथरा क्षेत्र में पकड़ाये 2 ट्रेलर वाहनों की जांच पर से हुआ । इस गोरखधंधे के सूत्रधार फरार ट्रांसपोर्टर को आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार थाना क्षेत्रा से गिरफ्तार किया गया है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 06.01.2020 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 2 ट्रेलर क्रमांक ऑडी 15 जी 1549 एवं वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 में आरोपी सुमन गुप्ता तथा शांतनु दास को अवैध रूप से कोयला परिवहन करते पकड़े जिनके विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)/ 379,34 भादवि के दर्ज कर दोनों को रिमांड पर भेजा गया था ।
मामले की जांच में पता चला कि वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 की मालिक साधना प्रसाद निवासी चरोदा भिलाई की है । इसका वाहन अभी भिलाई में चल रहा है तथा इसके पूर्व उक्त वाहन को त्रिलोचन पटनायक उर्फ बबलू वाहन के कागजात इन दोनों के पास था । आरोपी दिलीप कुमार ने अपने वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 4259 के स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर में साधना के ट्रेलर सीजी 15- एसी 5001 को नंबर लिखा कर चोरी करने के लिए जामपाली कोयला खदान भेजा गया था जो शासन के अधीन एसईसीएल द्वारा संचालित है ।
इन लोगों द्वारा दिनांक 04.02.2020 को खदान में ट्रेलर वाहनों को प्रवेश कराया गया था और चोरी कर कोयला को दोनों ट्रेलर में करीब 60 टन कीमती ₹150000 का निकालकर परिवहन कर रहे थे । दोनों ट्रेलर वाहनों को कोयला सहित जप्त किया गया है तथा दूसरे वाहन का नंबर दूसरे वाहन में लगाकर अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 12 /2020 धारा 420, 467 ,468 ,120 बी, 201, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना की जा रही थी ।
अपराध की विवेचना दौरान पाया गया कि एसईसीएल जामपाली खदान के असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा के सांठगांठ कर शासन के कोयले को चोरी कर अवैध रूप से लाभ कमाया जा रहा है । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा सहित 06 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी है जिनमें किसी का जमानत नहीं हुआ है ।
इस अपराध में मेघा ट्रांसपोर्ट के संचालक त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक की भूमिका बहुत बड़ी है । बब्लू पटनायक ही ट्रेलर वाहनों की व्यवस्था करता था और उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ट्रांसपोटिंग में लगाता था । अपराध पंजीयन के बाद से बब्लू पटनायक फरार हो गया था जिसे आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर तमनार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लायी । आरोपी त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक पिता पूरन्दर पटनायक 21 साल ग्राम बासनपाली थाना तमनार को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

शासकीय कोयले की अफरा-तफरी कराने वाला ट्रांसपोर्टर आया पूंजीपथरा पुलिस के हाथ

शासकीय कोयले की अफरा-तफरी कराने वाला ट्रांसपोर्टर आया पूंजीपथरा पुलिस के हाथ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ की पूंजीपथरा पुलिस ने माह फरवरी में SECL के अधिकारियों की मिलीभगत का की थी भंडाफोड़
रायगढ़ . पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर कोल माफियाओं पर हुई एक के बाद एक कार्यवाही इस अवैध कारोबार पर अकुंश लगाया गया है । बहुमूल्य खनिजों की अफरा-तफरी में बड़ी कम्पनियों के अधिकारियों के सांठगांठ का खुलासा भी एसपी श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर गत फरवरी माह में पूंजीपथरा क्षेत्र में पकड़ाये 2 ट्रेलर वाहनों की जांच पर से हुआ । इस गोरखधंधे के सूत्रधार फरार ट्रांसपोर्टर को आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार थाना क्षेत्रा से गिरफ्तार किया गया है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 06.01.2020 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 2 ट्रेलर क्रमांक ऑडी 15 जी 1549 एवं वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 में आरोपी सुमन गुप्ता तथा शांतनु दास को अवैध रूप से कोयला परिवहन करते पकड़े जिनके विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)/ 379,34 भादवि के दर्ज कर दोनों को रिमांड पर भेजा गया था ।
मामले की जांच में पता चला कि वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 की मालिक साधना प्रसाद निवासी चरोदा भिलाई की है । इसका वाहन अभी भिलाई में चल रहा है तथा इसके पूर्व उक्त वाहन को त्रिलोचन पटनायक उर्फ बबलू वाहन के कागजात इन दोनों के पास था । आरोपी दिलीप कुमार ने अपने वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 4259 के स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर में साधना के ट्रेलर सीजी 15- एसी 5001 को नंबर लिखा कर चोरी करने के लिए जामपाली कोयला खदान भेजा गया था जो शासन के अधीन एसईसीएल द्वारा संचालित है ।
इन लोगों द्वारा दिनांक 04.02.2020 को खदान में ट्रेलर वाहनों को प्रवेश कराया गया था और चोरी कर कोयला को दोनों ट्रेलर में करीब 60 टन कीमती ₹150000 का निकालकर परिवहन कर रहे थे । दोनों ट्रेलर वाहनों को कोयला सहित जप्त किया गया है तथा दूसरे वाहन का नंबर दूसरे वाहन में लगाकर अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 12 /2020 धारा 420, 467 ,468 ,120 बी, 201, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना की जा रही थी ।
अपराध की विवेचना दौरान पाया गया कि एसईसीएल जामपाली खदान के असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा के सांठगांठ कर शासन के कोयले को चोरी कर अवैध रूप से लाभ कमाया जा रहा है । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा सहित 06 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी है जिनमें किसी का जमानत नहीं हुआ है ।
इस अपराध में मेघा ट्रांसपोर्ट के संचालक त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक की भूमिका बहुत बड़ी है । बब्लू पटनायक ही ट्रेलर वाहनों की व्यवस्था करता था और उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ट्रांसपोटिंग में लगाता था । अपराध पंजीयन के बाद से बब्लू पटनायक फरार हो गया था जिसे आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर तमनार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लायी । आरोपी त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक पिता पूरन्दर पटनायक 21 साल ग्राम बासनपाली थाना तमनार को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

मंडी अनुज्ञा रायपुर की और चने से भरा ट्रक जा रहा था कटनी, पत्रकारों ने जप्त कराया ट्रक, लाखों रु के टेक्स चोरी का मामला

मंडी अनुज्ञा रायपुर की और चने से भरा ट्रक जा रहा था कटनी, पत्रकारों ने जप्त कराया ट्रक, लाखों रु के टेक्स चोरी का मामला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट. जिले के वारासिवनी स्थित वेयर हाउस से एक ट्रक में लगभग 33 टन चना भरा गया । जिसकी मंडी अनुज्ञा छग राज्य के रायपुर की बनी थी किन्तु ये ट्रक कटनी जा रहा था जिसकी जानकारी लगने पर पत्रकारों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना देकर जप्त करवा दिया ।
जप्ती की यह कार्यवाही बालाघाट-सिवनी जिला सीमा रेखा पर बने कंजई जांच नाके पर की गई । जप्त चने की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है । इस मामले से लाखों रु के टेक्स चोरी की गंध आ रही है जो जांच का विषय है ।
ट्रक ड्राइवर से जानकारी चाही गई तो उसने गोल मोल जवाब देते हुए सारा ठीकरा ट्रांसपोर्टर पर फोड़ दिया । वहीं पत्रकारों की सूचना पर नायब तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली ने पुलिस बल के साथ मौके पर माल सहित ट्रक जप्त कर, मंडी निरीक्षक को मामला सौंपा और वाहन को पुलिस थाना लालबर्रा में खड़ा करवा दिया। 
जहां के एएसआई डी.एस. पटले ने बताया कि ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है प्रकरण प्रशासन को भेजा जाएगा ।
वहीं मंडी सचिव ने स्वीकार किया कि कल चना परिवहन के लिए उनके कार्यालय से अनुज्ञा जारी की गई थी जो जो रायपुर के विकास ट्रेडिंग नामक व्यापारी के लिए बनी थी। ट्रक रायपुर की बजाय कटनी जा रहा था इस बात की जानकारी उन्हें मिल चुकी है । मंडी अनुज्ञा जारी कराने में एक कटनी और एक वारासिवनी के व्यापारी ने घोषणा पत्र भरा था ।

Wednesday, May 13, 2020

अवैध शराब की सफलता पर असफल की कहानी, राज्य की सभी शराब दुकाने सील फिर भी अवैध शराब का कारोबार जोरो पर

अवैध शराब की सफलता पर असफल की कहानी, राज्य की सभी शराब दुकाने सील फिर भी अवैध शराब का कारोबार जोरो पर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदाराज्य की सभी शराब दुकाने सील है फिर भी अवैध शराब का कारोबार शहर में जोरो से जारी है वह भी सरकार को राजस्व का चुना लगाकर।खाचरौद थाने में अवैध शराब की तीन बड़ी कार्यवाही की गई। जीसमे एक मे 22 पेटी शराब जीप सहित आरोपी को पुलिस ने छुपाया, दुसरी मे 32 पेटी आरोपी फरार ओर तीसरी मे 14 पेटी आरोपी को पकड़ा ।  दो दिन रीमांड लीया लेकिन पुलिस खाली हाथ । जेल भेजना पड़ा.
अफ़सोस मुख्य शराब का ठेकेदार जो लाकडाउन नीयम की धज्जियां उड़ाते हुए आबकारी विभाग और पुलिस को अपनी जेब में रखते हुए खुले आम हर शहर गाँव मे उचे दाम पर शराब भेज रहे है, जहा दुध और सब्जी वाला आने मे घबराता था वहा यह लोग आसानी से थोक बंद शराब की पेटीया पहुचाने का काम कर रहे है.

नवागत जीलाधिश और पुलिस अधीक्षक के आने से अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हो सकती है ऐसा अभी तो प्रतीत नही होता है क्योंकि अवैध शराब का मुख्य ठकेदार रसुखदार होने के कारण जीला अधिकारी को भी सोचना पड़ेगा.।

तराना और आलोट विधायक की गिरफ्तारी को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

अवैध शराब की सफलता पर असफल की कहानी, राज्य की सभी शराब दुकाने सील फिर भी अवैध शराब का कारोबार जोरो पर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
खाचरौद । तराना विधायक महेश परमार,आलोट विधायक मनोज चावला व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किसान व मजदूर न्याय यात्रा गांधी वाधी तरीके से उज्जैन से लेकर भोपाल तक के लिए निकाली जा रही थी परन्तु यात्रा प्रारंभ होते ही प्रशासन द्वारा उन पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, इस विषय को लेकर पूर्व पार्षद नारायण मंडावलिया, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष तनिष्क छाजेड़, एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष दिलीप धाकड़, युवा नेता रईस मेव द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार शिवकांत जी पांडे को ज्ञापन दिया गया,
ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चलते हुए लोग डाउन को दो माह से लगभग हो गए इस दरमियान मजदूर फुटकर व्यापारी लघु उद्योग कर्मी कृषक गण आदि को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! उक्त परेशानियों के संबंध में हमारे माननीय विधायक महेश जी परमार तराना , माननीय विधायक मनोज जी चावला आलोट , जिला पंचायत सदस्य महिदपुर मान्य रणछोड़ जी त्रिवेदी , जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन माननीय कमल जी पटेल , पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष माननीय अजीत सिंह जी ठाकुर , पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रतलाम माननीय वीरेंद्र सिंह जी सोलंकी , युवा नेता सोनू जी शर्मा ,
अवैध शराब की सफलता पर असफल की कहानी, राज्य की सभी शराब दुकाने सील फिर भी अवैध शराब का कारोबार जोरो पर
युवा नेता निजाम काजी जी , महेश पटेल जी , किसान नेता उज्जैन आदि सभी के द्वारा कोरोनावायरस से त्रस्त लोग डाउन में परेशान हो रही जनता की आवाज को मध्य प्रदेश शासन के पास पहुंचाने हेतु उज्जैन से भोपाल पदयात्रा निकाल रहे थे जी ने पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन उठाकर गिरफ्तार कर लिया गया ! श्रीमान महामहिम से निवेदन है कि हमारे नेताओं को बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाए वह विपक्ष द्वारा जन हितकारी सामाजिक दायित्व जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं होने पर आवाज उठाने का दायित्व को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है,

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news