अवैध शराब की सफलता पर असफल की कहानी, राज्य की सभी शराब दुकाने सील फिर भी अवैध शराब का कारोबार जोरो पर |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
खाचरौद । तराना विधायक महेश परमार,आलोट विधायक मनोज चावला व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किसान व मजदूर न्याय यात्रा गांधी वाधी तरीके से उज्जैन से लेकर भोपाल तक के लिए निकाली जा रही थी परन्तु यात्रा प्रारंभ होते ही प्रशासन द्वारा उन पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, इस विषय को लेकर पूर्व पार्षद नारायण मंडावलिया, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष तनिष्क छाजेड़, एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष दिलीप धाकड़, युवा नेता रईस मेव द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार शिवकांत जी पांडे को ज्ञापन दिया गया,
ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चलते हुए लोग डाउन को दो माह से लगभग हो गए इस दरमियान मजदूर फुटकर व्यापारी लघु उद्योग कर्मी कृषक गण आदि को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! उक्त परेशानियों के संबंध में हमारे माननीय विधायक महेश जी परमार तराना , माननीय विधायक मनोज जी चावला आलोट , जिला पंचायत सदस्य महिदपुर मान्य रणछोड़ जी त्रिवेदी , जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन माननीय कमल जी पटेल , पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष माननीय अजीत सिंह जी ठाकुर , पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रतलाम माननीय वीरेंद्र सिंह जी सोलंकी , युवा नेता सोनू जी शर्मा ,
युवा नेता निजाम काजी जी , महेश पटेल जी , किसान नेता उज्जैन आदि सभी के द्वारा कोरोनावायरस से त्रस्त लोग डाउन में परेशान हो रही जनता की आवाज को मध्य प्रदेश शासन के पास पहुंचाने हेतु उज्जैन से भोपाल पदयात्रा निकाल रहे थे जी ने पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन उठाकर गिरफ्तार कर लिया गया ! श्रीमान महामहिम से निवेदन है कि हमारे नेताओं को बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाए वह विपक्ष द्वारा जन हितकारी सामाजिक दायित्व जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं होने पर आवाज उठाने का दायित्व को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है,
No comments:
Post a Comment