जिले में दो करोना पॉजिटिव मिलने के बावजूद भी नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, देशी मदिरा की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई |
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी : 8839762253
देखने में आ रही प्रशासन और आबकारी विभाग की लापरवाही
मुलताई, लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ है जिले की आम जनता को उम्मीद थी ,कि बैतूल जिला ग्रीन जोन में आ जाएगा परंतु जिले में दो कोरोना पॉजिटिव के मिलने की खबर के बाद लोगों की उम्मीद पर पानी फिर गया ।
वही मुलताई में देशी मदिरा की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। शराब लेने वाली जनता बिना मास्क पहने ही शराब ले रही है। जिसका खामियाजा आम जनता को भविष्य में भुगतना पड़ सकता है ।
Toc न्यूज़ ने मौके पर पाया कि किसी भी तरह का डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है, ना ही वहां पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति है ,जो इन नियमों का पालन कराएं साथ ही मदिरालय के आसपास तीन से चार का ग्रुप बनाकर शराब प्रेमी शराब पी रहे थे.
No comments:
Post a Comment