Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Friday, July 26, 2019

ग्रेसिम समझौता 2019 : जनप्रतिनिधियो द्वारा श्रमिको के हित मे समझौता हो - बसंत मालपानी


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा, ग्रेसिम उद्योग के श्रमिकों के समझौते को लेकर सभी जनप्रतिनिधियो द्वारा श्रमिको के हित मे समझौता हो इस विषय पर युवा नेता बसंत मालपानी काफ़ी समय से प्रयासरत है श्री मालपानी से जब टीओसीन्यूज़डॉटओआरजी ने समझौते को लेकर चर्चा की तो मालपानी ने कहा की 28 दिसम्बर 2018 को हमारे द्वारा पहला बयान जारी किया गया की ग्रेसिम  समझौता  2019 बेहतर हो।
5 जनवरी को हमारे द्वारा मजदूर का मांग पत्र के माध्यम से श्रमिको की राय जानी गई और मांग पत्र को उच्च स्तर पर पहुचाने का वादा किया गया। 1 फरवरी को भोपाल जाकर हमारे द्वारा श्रम मंत्री माननीय महेंद्र सिंह सिसोदिया को मजदूर का मांग पत्र सौंपा और समझौता बेहतर कराने की मांग की गई। फरवरी में पेम्प्लेट वितरित कर मजदूर भाइयों से एकजुटता का आह्वान किया गया।
14 जून को ग्रेसिम पावर हाउस गेट पर समझौता जल्द करने एवं माँग पत्र सार्वजनिक करने के लिए हमारे द्वारा 8 घंटे का उपवास कर ज्ञापन सौंपा एवं मजदुर भाइयों से एक दिन के लिये कैंटीन के बहिष्कार का आह्वान किया। 12 जुलाई को पुनः श्रम मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से मुलाकात कर समझौते में हो रही देरी से अवगत कराते हुए समझौता जल्द करवाने का निवेदन किया।
18 जुलाई को श्रम आयुक्त श्री आशुतोष अवस्थी को इंदौर जाकर समझौता जल्द करवाये जाने हेतु पत्र सौंपा और निवेदन किया की श्रम विभाग समझौते में मध्यस्थता करने की बजाय मजदूरो का पक्ष रखे।
हमारे द्वारा मजदूर हित में चलाए गए इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधि अपने स्तर पर समझौता 2019 बेहतर कराने के लिए प्रयासरत है।हम ट्रेड यूनियन नेताओ से निवेदन करना चाहते है की आप भी अपनी जवाबदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे। 

Thursday, July 25, 2019

वीडियो : सात साल की मासूम से पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म

सात साल की मासूम से पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ सिहोरा , जिला जबलपुर // एहसान अंसारी 9926393786 
गोसलपुर थाना क्षेत्र की घटना : परिजन गए थे मजदूरी करने, घर में छोटे भाई के साथ अकेली थी बालिका, देर रात पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
सिहोरा. गोसलपुर थाना अंतर्गत सूने घर में एक सात साल की मासूम बालिका को अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मजदूरी का काम करने के बाद शाम को बालिका की मां घर पहुंची तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी बताई। पिता की देर रात घर लौटने पर परिजनों ने घटना की सूचना हंड्रेड डायल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए देर रात आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 7 वर्षीय बालिका के माता पिता मजदूरी का काम करते हैं। बालिका के छोटे भाई की तबीयत खराब होने पर मां ने बालिका को स्कूल जाने से रोक दिया। बाद में बार रोपा लगाने के लिए दूसरे गांव चली गई। दोनों भाई बहन घर में अकेले थे। मंगलवार दोपहर दोपहर तीन बजे के लगभग पड़ोस में रहने वाला सतीश उर्फ फटका चौधरी (19) घर पहुंचा।

बालिका को अकेली पाकर आरोपित युवक ने उसका मुंह दबा लिया और बाद में बालिका के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दर्द के मारे बालिका दो घंटे तक कमरे में रोती रही। शाम छह बजे के लगभग बालिका की मां रोपा लगाने के बाद घर लौटी। बालिका को कमरे में रोता पाकर मां ने उसका कारण पूछा। बालिका ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी मां को बताई।
मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल, घर से पकड़ा गया आरोपी :
रात करीब 9 बजे के लगभग बालिका का पिता काम करने के बाद घर लौटा। पत्नी ने बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी अपने पति को दी। पति ने तुरंत घटना की खबर फोन से हंड्रेड डायल गोसलपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस बालिका को लेकर गोसलपुर थाने पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 376,  376 (2) घ, 7-8 पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। घटना के बाद पुलिस में देर रात आरोपित सतीश और फटका चौधरी (19) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

गुलब्रांडसन उधोग के श्रमिको की हड़ताल, उद्योग के अधिकारी पर आरोप कर रहे अपनी मनमानी

गुलब्रांडसन उधोग के श्रमिको की हड़ताल, उद्योग के अधिकारी पर आरोप कर रहे अपनी मनमानी 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। गुलब्रांडसन उधोग के श्रमिको की हड़ताल । श्रमिको के उद्योग के अधिकारी पर आरोप कर रहे अपनी मनमानी । गुलब्रांडसन उधोग में आये दिन होती रहती है हड़ताल । हर छोटी से छोटी बात पर श्रमिको द्वारा हड़ताल जैसा कदम उठाने पर क्यो होना पड़ता है मजबुर ?
*आखिर क्यो ?*
उद्योग के अधिकारी बीनू कौशि के द्वारा श्रमिको को उद्योग से बन्द करने की बात को लेकर पनपा विवाद।
इस उधोग में लगभग 275 श्रमिक  कार्यरत हैं। जिनमे से 27 श्रमिक स्थाई है। लेकिन उधोग के अधिकारी अपनी मनमानी कर 10 साल से भी अधिक पुराने कार्यरत श्रमिको को बिना पुर्व सूचना के बन्द करना चाहते थे ।  इसी बात को लेकर श्रमिको ने कार्य के दौरान ही हड़ताल कर दी और उद्योग के खिलाफ नारे बाजी करते हुवे गेट के बाहर सडक पर हंगामा कर दिया।
उद्योग के अधिकारी बीनू कोशी ने बिना पुर्व सुचना के हर शिफ्ट से 1 -1 आदमी कम कर श्रमिको को उधोग से निकालने की तैयारी कर ली थी ।जब पुरा मामला मीडिया के समक्ष आया तो श्रमिको को मिडिया के सामने अपनी  बात कहने का मौका मिल गया ।
मिडिया की मौजुद्गी ओर श्रमिको का आक्रोस देख उधोग के अधिकारियों ने आनन फानन मे बिरलाग्राम पुलिस को बुला लिया । एस आई करण सिंह चौहान थाना इन्चार्ज अपने दल बल के साथ मौके पर पहुच श्रमिको को गुलब्रांडसन उधोग के पक्ष को रखते हुवे कहा कि ऐसा करने से क्या होगा।मेनेजमेंट ओर आमजनता को परेशान कर रहे हो।

अचानक प्रकट हुवे कांग्रेस के युवा नेता जगदीश मालवीय भी मजदूरो के हित के लिए मैदान मे आ गए और मैनेजमेंट व पुलिस की साठ गाठ होने का आरोप लगाते हुवे कहा कि मजदुरो की माग को यदि पूरा नही किया गया तो बड़ा आंदोलन भी किया जायेगा । वही पुलिस द्वारा कुछ  श्रमिको के नाम लिखने पर युवा नेता ने कहा *ये ठीक नही है*
श्रमिको व उद्योग के अधिकारीयो ओर बिरला ग्राम पुलिस के बिच उद्योग परिसर मे चर्चा के दौरान एक पत्रकार द्वारा परिसर मे जा कर विडियो बनाने की बात को लेकर उद्योग के अधिकारी बिनु कोशी से झड़प हो गई । इस झड़प मे पत्रकार पर एफआईआर करवाने की बात को लेकर विवाद हो गया।
इस पुरे मामले को देखते हुवे इंटक नेता जितेन्द्र रघुवंशी को भी आना पड़ा ।श्री रघुवंशी ने उद्योग के अधिकारियो से चर्चा कर मामले को शान्त किया । और श्रमिको की नाराजगी को दुर करते हुवे किसी भी श्रमिक को बन्द नही किये जाने की बात पर सभी श्रमिक मान गये ओर  हड़ताल को समाप्त करते हुवे उद्योग मे जा कर पुन: कार्य को प्रारम्म्भ कर दिया।
बाईट - जितेन्द्र रघुवंशी इंटक नेता


विंध्यनायक: मैहर से 4 बार के विधायक श्री नारायण त्रिपाठी जी की घर वापसी


विनोद मिश्रा की रिपोर्ट 
मैहर क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस का दामन थामने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये
मैहर. निश्चित तौर मध्यप्रदेश शासन के साथ जाने से मैहर  के साथ  ही समूचे विंध्यप्रदेश को विकसित होने का अवसर मिलेगा । खबर यह भी है कि 15 दिनों के अंदर मैहर तहसील को जिला घोषित किया जाएगा वह नारायण त्रिपाठी जी को मंत्री पद दिया जाएगा।
इस खबर से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई कि अब सरकार का साथ मिल जाने से समूचे मैहर क्षेत्र का विकास होकर ही रहेगा जो कि अभी तक शिवराज जी के शासन में क्षेत्र की जनता को सिर्फ घोषणाएं ही हाथ लगी थी इसलिए नारायण त्रिपाठी जी ने क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए कांग्रेसका दामन थामा और समय रहते उचित निर्णय लिया

Wednesday, July 24, 2019

महापुरुषो की मुर्ति लगाने को लेकर बीजेपी आई सड़क पर, रेली निकाल ज्ञापन सौंपा


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा नगरपालिका द्वारा महापुरुषों की मुर्ति लगाने पर लगी रोक के बाद बीजेपी ने सडको पर आ कर रेली निकाल कोन्ग्रेस के खिलाफ नारे बाजी करते हुवे एसडीएम कार्यालय पहुचे।जहा अनुविभागीय अधिकारी आरपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा ।
महापुरुषों की प्रतिमा लगाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है इसी के चलते नगरपालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय पुर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ओर बीजेपी के जन प्रतिनिधियो द्वारा सभी समाज के लोगो के साथ मिल कर महाराणा प्रताप, अम्बेडकर ओर राजा जनमेजय की प्रतिमाओं को नगर मे स्थापित करने हेतु मंगलवार की दोपहर 12 बजे नगरपालिका नागदा से जुलुस निकालते हुवे कॉंग्रेस के खिलाफ नारे बाजी करते हुवे एसडीएम कार्यालय पहुच कर कलेक्टर महोदय के नाम से अनुविभागीय अधिकारी श्री आरपी वर्मा को ज्ञापन सौपा।

Tuesday, July 23, 2019

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण व राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण व राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व अधिकारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। उन्होंने राजस्व न्यायालयवार आरसीएमएस में दर्ज लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण व राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि दो साल से अधिक का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिये। उन्होंने निर्देशित किया कि 30 सितम्बर 2019 तक दर्ज होने वाले सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण 31 मार्च 2020 तक सुनिश्चित करना है। 
श्री सक्सेना ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों को क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मौका निरीक्षण कर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। सीमांकन के प्रकरणों का गुणवत्‍ता के साथ निराकरण सुनिश्चित हो। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण वाले प्रकरण दर्ज कर उनका निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि पंजीयन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस की ड्यूटी भी लगाई जाये। कलेक्टर ने पटवारियों से पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भार्गव ने बताया कि नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण रहवासियों की समस्याओं के निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल के लिये आगामी एक अगस्त से आपकी सरकार आपके द्वार की शुरूआत हो रही है। समय और धन के अप-व्यय को रोकने के लिये गाँव के आकस्मिक भ्रमण और एक समय- सारणी के अनुसार विकासखण्ड मुख्यालयों पर शिविर लगाये जायेंगे। 

सड़क किनारे चल रही रोड़ की अवैध खुदाई से हो सकता है, गंभीर हादसा, प्रशासनिक अधिकारी मौन, फरियाद सुनेगा कौन

सड़क किनारे चल रही रोड़ की अवैध खुदाई से हो सकता है, गंभीर हादसा, प्रशासनिक अधिकारी मौन, फरियाद सुनेगा कौन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । अवैध रूप से खुदाई करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि यह लोग सीधे तौर पर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं । यह लोग अपने स्वार्थ में इतने डूब गए हैं कि इनके द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्यों से आम जनता का कितना नुकसान हो सकता है इसकी भी इन लोगों को कोई फिक्र नहीं है। बस कैसे भी करके अपना कार्य सिद्ध हो जाए इसकी तरफ ही इन लोगों का पूरा ध्यान होता है। आखिर इस तरह से बेखौफ होकर अपने कार्य को अंजाम देना बिना किसी सहायता से तो संभव ही नहीं है । ऎसे में प्रशासन ऐसे लोगों के प्रति क्यों लापरवाह रहता है यह विचारणीय है।

अवैध रूप से चल रही खुदाई से हो सकती है कभी भी गंभीर दुर्घटना

अवैध रूप से चल रही खुदाई का ताजातरीन उदाहरण है नागदा जावरा रोड पर स्थित लेकोड़िया ग्राम के पास प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड के किनारे हो रही अवैध रूप से चल रही खुदाई को लेकर है। यह खुदाई रोड के इतने नजदीक हो रही है कि बरसात के मौसम में कभी भी यहां पर गंभीर दुर्घटना हो सकती है। लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी ही नहीं है, जबकि रोड के नजदीक खुदाई करने का अंजाम यह होगा कि बारिश के मौसम में रोड पानी के बहाव के कारण कट सकता है। ज्ञात रहे कि यह एक व्यस्ततम रोड है जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहन आते जाते रहते हैं जिनमें छोटे से लेकर बड़े वाहन भी शामिल है। ऐसे में रोड कटने के कारण इस मार्ग पर कोई भी गंभीर दुर्घटना यदि हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा प्रश्नवाचक है?

परमिशन लेकर किया जा रहा है 

अवैध रूप से की जा रही रोड़ की खुदाई को लेकर जब ग्राम पंचायत मंत्री से मोबाइल पर जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि कलेक्टर महोदय से इस खुदाई की परमिशन ली गई है और इतना कहते ही उनके द्वारा फोन काट दिया गया। इसके बाद कई बार फोन लगाकर उनसे चर्चा करनी चाहिए लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। अब यह परमिशन मौखिक में है या लिखित में है इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या कलेक्टर महोदय को सही जानकारी देकर परमिशन ली भी है या नहीं।

होगी जल्द कार्रवाई

इस मामले में जब खाचरोद एसडीएम जगदीश मेहरा को अवगत कराया गया तो उनका कहना था कि जल्द ही इस मामले पर ग्राम पंचायत मंत्री से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी।
बाईट- जगदीश मेहरा SDM खाचरौद

Monday, July 22, 2019

महापुरुषों की प्रतिमा लगाने की रोक पर गरमाई सियासत

महापुरुषों की प्रतिमा लगाने की रोक पर गरमाई सियासत
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय व पुर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने प्रेसवार्ता के माध्यम से अपनी बात कही ।
नागदा . नगर पालिका द्वारा शहर के चौराहो पर महापुरुषों की प्रतिमा लगाने पर अभय चौपड़ा द्वारा आपत्ति ली गई थी ।जिस पर भाजपा और कॉंग्रेस मे आरोप प्रत्यारोप का दौर प्रारम्भ हो गया है। प्रसासन ने महापुरुषो की प्रतिमा लगाने पर रोक  लगा दी है। इसी के चलते नागदा मे एक बार फिर सियासत गर्मा गई है।
वही नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा सिधे शब्दो मे विधायक दिलिप सिंह गुर्जर पर आरोप लगाते हुवे कहा गया की विधायक के द्वारा नगर के विकास कार्यो को रोकने का कार्य किया जाता है। नगरपालिका सीएमओ उनके ईसारे पर कार्य करते है। वही अपने कार्यो को गिनाते हुवे अध्यक्ष महोदय ने नगरपालिका के 25 सालो के विकास कार्यो के रिकॉर्ड को वर्तमान परिषद ने तोड़ा हैं ।

क्या है पुरा मामला

नागदा नगरपालिका द्वारा नगर के प्रमुख चौराहो पर बाबा साहब अम्बेडकर,महाराणा प्रताप और राजा जनमेजय जी की मुर्तिया स्थापित की जानी थी। जिसके लिए बीजेपी लगातार प्रयास कर रही थी। वही पुर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत एवं नगरपालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय का कहना है की PWD विभाग,BOI रास्ट्रीय राजमार्ग,MPEB बोर्ड से NOC के द्वारा पर्मिशन ले रखा है।

वही विधायक दिलीप सिंह गुर्जर पर आरोप लगाते हुवे अध्यक्ष श्री मालवीय ने कहा की विधायक गुर्जर के विजय श्री के बाद यदि इस तरह की आपत्ति ली जाती है तो जिम्मेदार जन प्रतिनिधि होते तो इस विषय को संज्ञान मे ले कर बैठक कर निराकरण निकालना चाहिए था।
वही पुर्व विधायक श्री शेखावत ने कहा की कलेक्टर महोदय एव एसडीएम महोदय का फोन दबाव के साथ आना व सीएमओ का अधिकारियो को कहा जाना की मुर्ति लगाई तो सस्पेंड कर दूंगा जैसी बाते कही गई।
वही मुर्ति स्थापित करने को लेकर 23 जुलाई दोपहर 12 बजे नगरपालिका परिसर मे सर्व समाज के लोगों के साथ अनुविभागीय अधिकारी नागदा के माध्यम से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।

Sunday, July 21, 2019

मौत के घाट उतारने गया अपराधी गिरफ्तार, रास्ते में रोककर छह आरोपियों ने मारपीट कर लहूलुहान किया

संध्या राय SDOP महीदपुर तहसील

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । घोंसला के ग्राम इटावा में रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहे युवक को रास्ते में रोक कर मौत के घाट उतारने का असफल प्रयास किया गया। युवक को लहूलूहान हालत मे जिला चिकित्सालय ले जा कर भर्ती कराया गया ।

क्या है पुरा मामला

राघवी थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संध्या राय (एसडिओपी) द्वारा बताया गया कि ग्राम बिलसामी थाना बेरछा जिला शाजापुर निवासी चरण दास पिता मनोहर दास बैरागी 22 वर्ष अपने रिश्तेदार अनिल बैरागी से मिलने महिदपुर जा रहा था तभी चरणदास को रास्ते में रोककर छह आरोपियों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। 
घटना के बाद एसपी सचिन अतुलकर के मार्गदर्शन में महिदपुर एसडीओपी संध्या राय के निर्देशन में राघवी थाना सहायक निरीक्षक शैलेंद्र सिंह अलावे, सहायक उपनिरीक्षक लाल चंद्र शर्मा, आरक्षक सुरेश यादव की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।  मुख्य आरोपी प्रेम गिरी निवासी इटावा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया बाकी अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है। 
इस पुरे मामले में कुल 4 नामजद एवं दो अज्ञात आरोपी है एसडीओपी संध्या राय ने बताया कि बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं मुख्य आरोपी प्रेम गिरी का सोमवार की दोपहर में घोसला में जुलूस भी निकाला जाएगा। 

जन स्वास्थ्य CCH , कंप्यूटर एप्लिकेशन CCA , कंस्ट्रक्शन सुपरविजन (सिविल) कोर्स में प्रवेश 27 जुलाई तक

जन स्वास्थ्य CCH , कंप्यूटर एप्लिकेशन CCA , कंस्ट्रक्शन सुपरविजन (सिविल) कोर्स में प्रवेश 27 जुलाई तक





Admission Open JULY 2019-20, 

Admission Last Date 27.07.2019 

  • Certificate in Community Health ( CCH ) 10th 1 year

  • Construction Supervision ( Civil ) 10th 1 year

  • Certificate in Computer Applications ( CCA ) 10th 1 year 


  • सामुदायिक जन स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र (CCH) 10 वीं 1 वर्ष   

  • निर्माण पर्यवेक्षण (सिविल) 10 वीं 1 वर्ष   

  • कंप्यूटर एप्लिकेशन में प्रमाण पत्र (सीसीए) 10 वीं 1 वर्ष


IPCA : ZONE-1, M.P. NAGAR, BHOPAL (M.P.) 

CONT : 8989655519, 9893221036  

भतीजी ने ही लगाया आरोप, निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले डॉ हमीरसिंह पर बलात्कार का आरोप

संबंधित इमेज
भतीजी ने ही लगाया आरोप, निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले डॉ हमीरसिंह पर बलात्कार का आरोप
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
  • पुलिस में हुई लिखित शिकायत,
  • कांग्रेस से बगावत कर विधानसभा का लड़ा था चुनाव
रतलाम। देश के चर्चित मी-टू कैम्पेन जैसा मामला रतलाम के जावरा में सामने आया है |  यहां एक पूर्व कांग्रेसी नेता डॉ. हमीरसिंह राठौर पर उनकी रिश्तेदार ने रेप के गंभीर आरोप लगाए है | इस महिला ने राजस्थान के उदयपुर से,  जावरा के औधोगिक थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है | डॉ. हमीरसिंह राठौर जावरा से 2018 का विधानसभा चुनाव, निर्दलीय भी लड़ चुके है |
दरअसल पूरा मामला 1987 यानि 32 साल पुराना है | महिला ने आरोप लगाए है की वह पूर्व कांग्रेसी नेता डॉ. हमीरसिंह राठौर की रिश्तेदार है और डॉ राठौर ने घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया था | बदनामी के डर से महिला ने यह बात इतने सालो तक छिपाये रखी लेकिन अपने पति से इससे बात को लेकर तलाक होने पर अब वह शिकायत करबे पहुंची है | 
महिला का आरोप डॉ राठौर के निजी स्कूल  में हिस्सेदारी भी है जिसके  बकाया  9 लाख रूपए देने से वे इंकार कर रहे है |  वही पूर्व कांग्रेसी नेता डॉ. हमीरसिंह राठौर महिला को ब्लैकमेल बता रहे है | औधोगिक थाना जावरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है

5 लाख में हत्या के आरोपी छोड़ दिया था टीआई शेर सिंह बड़ोनिया के खिलाफ विभागीय जांच शुरू


टीआई शेर सिंह बड़ोनिया के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
                 
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
ग्वालियर। दतिया के तत्कालीन टीआई शेर सिंह बड़ोनिया के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। आरोप है कि उन्होंने 5 लाख रुपए रिश्वत लेकर हत्या एवं लूट के आरोपियों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था। यह जानकारी ग्वालियर पुलिस के हाथ आए बदमाशों ने अपनी इकबालिया बयान में दी। पुलिस मुख्यालय ने ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह को जांच करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि 27 मई को ग्वालियर स्टेशन से टैक्सी किराए पर लेने वाले सुधीर कुशवाहा, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र रायकवार और विनोद कुशवाहा ने ऑपरेटर गौरव तोमर की हत्या कर उसकी कार लेकर फरार हो गए थें दो दिन पहले इन बदमाशों को ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ कर लूटी गई कार और मोबाइल बरामद कर लिए थे।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वारदात के कुछ दिन बाद चेकिंग के दौरान दतिया पुलिस ने उन्हें लूटी हुई कार सहित पकड़ा था, जिसमें तत्कालीन टीआई शेर सिंह ने 5 लाख रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया था। आईजी राजा बाबू का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी आरोपी होगा उस को कड़ी सजा दी जाएगी।

युवक ने युवती के चेहरे और गले में चाकू मारने के बाद स्वयं को भी चाकू मारकर घायल किया, भयानक हमला

युवक ने युवती के चेहरे और गले में चाकू मारने के बाद स्वयं को भी चाकू मारकर घायल किया, भयानक हमला 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
होशंगाबाद । बाबई के समीपवर्ती ग्राम गूजरवाडा मे एक युवक द्वारा एक युवती को चाकू मारने के बाद स्वंय को भी चाकू मारकर घायल करने की खबर सूत्रो के हवाले से आ रही है । सूत्रो की माने तो युवती  18  साल की है और युवक  21 साल सूरज यादव बताया जा रहा है ।
सूत्रो की माने तो युवती सुबह सुबह अपनी मा के साथ शौच के लिए जा रही थी इस दौरान युवक ने पहले युवती पर चाकू से हमला किया फिर स्वयं को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
दोनो को गंभीरावसथा मे नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद मे भर्ती किया गया जहा उनका उपचार जारी है ।

पुरानी रंजिश को लेकर युवक की तीर व धारदार हथियारों से की हत्या

पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध की धारदार हथियारों से की हत्या
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
धार. जिले के टांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि में ग्राम कोलियाबारी में रहने वाले वीर सिंह पिता नानभू भील उम्र 50 वर्ष अपने मकान के दरवाजे पर सोया हुआ था तभी रात्रि में पांच-छह से बदमाश आए आवाज लगाई जैसे ही वीर सिंह जागा तीर व धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। 
थाना प्रभारी सुभाष सुलिया ने बताया कि हत्या की वजह रंजिश बताई गई है परिवार वाले घटना को लेकर कुछ बता नहीं पा रहे हैं टांडा पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बलवे व हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है




सिंथेटिक दूध-मावा के अवैध व्यापार पर कसेगा शिकंजा, CM बोले- किसी को बख्शा नहीं जाए

संबंधित इमेज
कमलनाथ
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल|  मप्र एसटीएफ की कार्रवाई में भिंड और मुरैना में हानिकारक केमिकल से बन रहे सिंथेटिक दूध, मावा बनाने का खुलासा हुआ है, जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं आखिरकार कितने समय से यह हानिकारक मिलावटी दूध और मावा लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है|
नकली दूध और मावा की आड़ में लोगों को जहर परोसने वाले इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं, उन्होंने आश्वस्त किया है कि  जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखा एवं खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश एसटीएफ की तारीफ की। स्पेशल डीजी पुरूषोत्तम शर्मा के निर्देशन मे गत दिनो एसटीएफ ने कारवाई की थी|
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखा व खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि सिंथेटिक दूध और मावा के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें, किसी को भी बख़्शा नहीं जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज और मानवता के दुश्मन हैं, इन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिलना चाहिए।
प्रदेश के भिंड और मुरैना में स्थित फैक्ट्रियों में जहरील दूध और मावा तैयार किया जा रहा था, दावा है कि इन फैक्ट्रियों से मप्र, राजस्थान, हरियाणा, उप्र और दिल्ली में रोजाना करीब डेढ़ लाख लीटर सिंथेटिक दूध सप्लाई  किया जाता है। शुक्रवार को मप्र एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भिंड और मुरैना में हानिकारक केमिकल से बन रहे सिंथेटिक दूध, मावा बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों और इन्हें केमिकल और रॉ मटेरियल सप्लाई करने वाले दो सप्लाई सेंटरों पर एक साथ छापा मारा।  20 दिन पहले मिली शिकायत के बाद एसटीएफ की 20 टीमों ने छापा मारकर 57 लोगों को हिरासत में लिया और बड़ी मात्रा में केमिकल व मिलावटी 14 हजार लीटर से ज्यादा दूध, 100 किलो मावा, 1500 किलो पनीर जब्त किया।

कचरे में मिली बच्ची को स्तनपान कराने वाली एसआई होंगी सम्मानित


SI, Anila Parashar

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर । महू के एएसपी कार्यालय में पदस्थ एसआई अनिला पराशर को नेशनल आईकॉनिक पर्सनैलिटी अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है ।
यह अवार्ड पूर्वर अचीवर फाउंडेशन द्वारा 18 अगस्त को दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में दिया जाएगा । इस अवार्ड के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश से एकमात्र महिला पुलिसकर्मी के रूप में अनिला का चयन हुआ है ।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त माह में इंदौर - महू रोड पर कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची के | भूख से बिलखने पर एसआई अनिला ने ही बच्ची को स्तनपान कराकर उसकी भूख मिटाई थी ।
जबकि मौके पर उस दौरान बच्ची को कोई हाथ लगाने तक को तैयार नहीं था । ऐसे में अनिला का यह कदम काफी सराहा गया था । इसी के चलते उनका इस अवार्ड के लिए चयन किया गया है ।

Saturday, July 20, 2019

कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का जंगी प्रदर्शन रैली निकालकर ज्ञापन सौपा


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन -  सागर जिले की तहसील मालथौन मे सततारुढ़ सरकार की दलगत नीतियो के खिलाफ बिधायक प्रतिनिधि लखन सिंह की अगुवाई मे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में  स्थानीय बाजार से तहसील तक रैली निकालकर ज्ञापन पत्र सौपा।

कल होगा अय्याशी का खेल बीयर के साथ छोकरी भी, शहर में युवाओ को मदहोश कर देने वाली रेव पार्टियों की आड़ में नशे का कारोबार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
विशेष ख़बर  :  विनय जी डेविड  : 9893221036 
  • अनलिमिटेड शराब के साथ मदहोश किया जायेगा
  • इंदौर में आयोजित हो रही है रेव पार्टी
  • 21 जुलाई को है स्काई लाइन क्लब एंड रिसोर्ट में है रेव पार्टी
  • बिना परमिशन हो रहा है पार्टी का आयोजन
  • नशे के कारोबार से होगी काली कमाई

इंदौर : मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में युवाओ को मदहोश कर देने वाली रेव पार्टियों की आड़ में नशे का कारोबार फल फूल रहा है .ऐसी एक रेव पार्टी  नियमों को ताख में रखकर इंदौर में आयोजित  की जा रही है .21 जुलाई मतलब रविवार को स्काई लाइन क्लब एंड रिसोर्ट बाईपास पर बिना परमिशन के हो रही है रेव पार्टी. आप ही देखिये किस तरह से जोर शोर से  किया जा रहा है इस रेव पार्टी का प्रचार प्रसार.
आपने देखा किस तरह से इंदौर अपना करियर बनाने आने वाले स्टूडेंट्स को नशे में झोकने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किआ जा रहा है .p.k मतलब पैराडाइस काल्या  इवेंट  के नाम से जारी किये गए विज्ञापन में एक लोगो स्काई लाइन क्लब ओर एक लोगों i.g मतलब इन्दोरी ग्राम एवं इंडिया disclosure का लगा हुआ है .बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर दिए गए है .
जिस पर फ़ोन करते ही 1000 ओर 2000 रूपये के एंट्री पास लेकर राइडर आपके पास पहुँच जायेगा. जब इस पुरे इवेंट की  हमारे द्वारा पड़ताल की तो पता चला की जिस स्काई लाइन होटल  पर यह आयोजन होने वाला है वहा पहले से ही एक ईमारत का निर्माण कार्य  चल रहा है .तो फिर भला कैसे यहाँ पार्टी की परमिशन मिल गई .परमिशन के लिए सम्बंधित थाने पर भी आवेदन देना होता है . तेजाजी नगर थाना शेत्र में पड़ने वाले इस क्लब हाउस में होने वाली पार्टी की कोई अनुमति नहीं ली गई है .

गौरतलब है की रविवार का लाभ उठाकर बिना परमिशन के ही यह पार्टी आयोजित की जा रही है अब देखना यह होगा कि प्रसाशन इस पर क्या करवाई करता है.

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news