Showing posts with label राजनीति. Show all posts
Showing posts with label राजनीति. Show all posts

Wednesday, June 19, 2019

पार्टी से नाराज नागदा वार्ड 14 के पार्षद सुनील गुर्जर का इस्तीफा, मिली धमकी के बाद पार्षद पत्नी की पीड़ा



TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
पार्टी से नाराज नागदा वार्ड 14 के पार्षद सुनील गुर्जर का इस्तीफा, मिली धमकी के बाद पार्षद पत्नी की पीड़ा 
नागदा । मंडी थाने पर एक चौकाने वाला मामला सामने आया वार्ड क्रमांक 14 श्री राम कॉलोनी नागदा के वार्ड पार्षद सुनील गुर्जर को जान से मारने की धमकी मिलीं पार्षद गुर्जर ने थाने मे आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पुरा मामला – जब एएनआई न्यूज़ इंडिया ने पार्षद सुनील गुर्जर से जानकारी एकत्र की तो श्री गुर्जर ने बताया कि दोपहर में जब मैं खाना खाने बैठा तो खाना आने के पहले अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप WhatsApp देखा जिसमें किसी अज्ञात नंबर से मुझे गोली मार दूंगा जैसी धमकी दी गई जब मैंने उस अज्ञात नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग की तो वह व्यक्ति मालाखेड़ी का रहने वाला बता रहा था और मुझे गोली मार देगा मेसेज कीया.

 धमकी के बाद पार्टी से सहयोग नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज नागदा वार्ड 14 के पार्षद सुनील गुर्जर का इस्तीफा, मिली धमकी के बाद पार्षद पत्नी की पीड़ा 




Friday, June 14, 2019

कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश फैलीयी जा रही ग्रामीण क्षेत्रों में, यह रही सच्चाई, वीडियो

कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश फैलीयी जा रही ग्रामीण क्षेत्रों में, यह रही सच्चाई, वीडियो  

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन. मध्य प्रदेश में फिल हाल एक ही मुद्दा है। वह है बिजली कटौती की जो मामा जी की सरकार में भी शायद ज्यादा हुई है। 
मामाजी को कोई मुद्दा नहीं मिला तो सारे प्रदेश में झूठे आरोप लगवाऐ जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तहसील मालथौन के एक ग्राम बंगेला का है जिसका खुलासा आरोप लगाने वाली महिला ने ही कर दिया है। आखिर ऐसी साजिश रचने की बजह क्या है।
सागर जिला की तहसील मालथौन के ग्राम बंगेला में सदारानी नाम की एक महिला जो प्रदेश सरकार एंव प्रदेश की  व्यवस्थाओं पर जिला एवं क्षेत्रीय प्रशासन पर आरोप लगाते दिख रही है। कह रही है हमारे गाँव में पानी नहीं है। हमारे गाँव में बिजली नहीं अति है। यह कहाँ तक सच है।
यह औरत जहाँ खडी़ है ठीक इसके पीछे बोर है जिसमे पाँच पन डुब्बी मोटर डली हुई है। जो बिजली से चल रही है गांव की औरतों पानी भर रही है। बोर बैल भी गाँव में ही है। इसका संचालन ग्राम पंचायत कर रही है। बिघुत बिभाग से इस बोर को चलाने आज तक कनेक्शन नहीं लिया गया है। 
इस औरत द्बारा लगाऐ गये दोनो आरोप यही हल हो जाते हैं। अब आप दूसरे बीडियो मे औरत ने खुलाशा किया है गाँव के दो भाजपा के दंबग नेताओ ने यह झूठ की साजिश रचवायी थी। काँग्रेस पार्टी को बदनाम करने आखिर बिपक्ष को इससे क्या हासिल हो रहाहै।

मिर्ची बाबा वैराग्यानंद का ड्रामा शुरू, जलसमाधी के लिए कलेक्टर से अनुमति मांगी

मिर्ची बाबा  वैराग्यानंद का ड्रामा शुरू, जलसमाधी के लिए कलेक्टर से अनुमति मांगी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ करने वाले बाबा वैराग्यानंद का ड्रामा फिर से शुरू हो गया है। अपने यज्ञ के कारण दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करने वाले बाबा वैराग्यानंद ने ऐलान किया था कि यदि दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो जल समाधि ले लूंगा। चुनाव के नतीजे आते ही बाबा फरार हो गए। अब जलसमाधि का ऐलान करते हुए कलेक्टर से अनुमति मांगी है। 
बाबा वैराग्यानंद ने ऐलान किया है कि 16 जून दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर वो समाधी लेने वाले है, इसके लिए उन्होंने भोपाल कलेक्टर से अनुमति मांगी है। अनुमति के लिए आवेदन भी बाबा ने अपनी वकील के जरिए कलेक्टर को भेजा है।  इसमें उन्होनें साफ लिखा है कि दिग्विजय सिंह के लिए उन्होंने कोहेफिजा इलाके में मिर्ची यज्ञ किया था और कहा था कि यदि दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वो जल समाधी लेंगे। पत्र में ये भी लिखा है कि वो अपनी बात पर अटल हैं और जो प्रण लिया है उसे जरूर पूरा करेंगे।
दिग्विजय सिंह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से तीन लाख से ज्यादा वोटों से हार गए इसके इसके बाद बाबा बैराग्यनंद गायब हो गए थे। उन्हें यूपी में एक रोजा इफ्तार पार्टी में देखा गया था। कुछ लोगो ने बाबा का ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए देने का ऐलान भी किया गया था। बाबा का एक आडियो भी वायरल हुआ था जिसमें बाबा ने उनकी जलसमाधी का सवाल पूछने पर युवक को डांट दिया था। संत समाज ने भी बाबा की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।
बाबा वैराग्यानंद ने अपनी खो चुकी प्रतिष्ठा को पाने के लिए यह ड्रामा किया है। उन्होंने कलेक्टर से अनुमति मांगी है जो कभी नही मिल सकती। भारत में आत्महत्या की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जा सकती। संभव है वो ऐसा करने का प्रयास करें। तब पुलिस उन्हे गिरफ्तार कर लेगी और उनके खिलाफ आत्महत्या की कोशिश करने का आपराधिक मामला दर्ज कर लिया जाएगा। इस पत्र के माध्यम से बाबा वैराग्यानंद केवल अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि बाहर निकलकर कह सकें कि वो तो जल समाधि लेने वाले थे, कलेक्टर ने अनुमति नहीं दी।
बाबा वैराग्यानंद को फर्जी यज्ञ और झूठी भविष्यवाणी करने के लिए प्रायश्चित करना चाहिए। को किसी सार्वजनिक स्थल पर 108 दिन तक जल सत्याग्रह करना चाहिए एवं ध्वनिपूर्वक ना केवल क्षमायाचना उच्चरित करना चाहिए बल्कि यह संकल्प भी दोहराना चाहिए कि आज के बाद वो कभी भी झूठी भविष्यवाणी नहीं करेंगे। हिंदू शास्त्रों में कठोर प्रायश्चित के और भी कई विकल्प उपलब्ध हैं जिनके लिए सरकार की अनुमति की जरूरत नहीं होती।

Thursday, June 13, 2019

तीन तलाक बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, आगामी संसद सत्र में पेश करेगी सरकार

संबंधित इमेज
तीन तलाक बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, आगामी संसद सत्र में पेश करेगी सरकार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने तीन तलाक बिल को मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सरकार आगामी संसद सत्र में तीन तालक विधेयक पेश करेगी। 
इसके साथ ही जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर आरक्षण विधेयक, 2019 को मंजूरी दी है। जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए राहत होगी। अब वे विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रवेश में आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं।
लोकसभा में हुआ था पास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान तीन तलाक विधेयक पेश किया था, लेकिन लोकसभा में मंजूरी मिलने के बावजूद यह विधेयक राज्यसभा में लंबित रह गया था। इस कारण पिछले महीने 16वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही यह बिल भी खत्म हो गया था।
केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद सबसे पहले 17 जून से शुरू हो रहे 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में पेश किया जाएगा। पिछली बार राज्य सभा में सरकार के पास पर्याप्त बहुमत नहीं होने के कारण विपक्ष इस विधेयक को रोकने में सफल हो गई थी। ऐसे में इस बार इस विधेयक पर राज्य सभा के रुख पर सभी की निगाहें होंगी।
यह है तीन तलाक विधेयक
तीन तलाक कानून के नाम से पहचाने जाने वाले मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकारों का संरक्षण) विधेयक किसी भी पति को अपनी पत्नी को एकसाथ तीन बार तलाक कहकर निकाह तोड़ने से प्रतिबंधित करता है। ऐसा करने वाले को इस विधेयक में अपराधी की श्रेणी में रखे जाने की बात कही गई है। तीन तलाक विधेयक में पति को गिरफ्तार किए जाने के मुद्दे पर ही विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई थी।

Tuesday, June 11, 2019

बीजेपी में नहीं है 'अमित शाह' का विकल्प गृहमंत्री के साथ बने रह सकते हैं पार्टी के अध्यक्ष

बीजेपी में नहीं है 'अमित शाह' का विकल्प गृहमंत्री के साथ बने रह सकते हैं पार्टी के अध्यक्ष


नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के गृहमंत्री (Home Minister) बनने के बाद से ही पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर गहमा-गहमी तेज हो गई है. मीडिया में आए दिन तरह-तरह की खबरें आती हैं कि अब फलां नेता बनेंगे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, बीजेपी जोर-शोर से ढूंढ रही है पार्टी के लिए नया अध्यक्ष लेकिन सूत्रों की मानें तो गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभाल सकते हैं वो भी गृहमंत्री रहते हुए. दरअसल इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि भले ही पार्टी के पास नेताओं की कोई कमी नहीं है लेकिन जिस तरह से पार्टी को जमीनी स्तर शाह की अध्यक्षता में मजबूती मिली है वैसा कभी नहीं हो पाया है इसके अलावा पार्टी में अमित शाह की भरपाई कोई भी पूरा नहीं कर सकता है.

भारतीय जनता पार्टी के संविधान (BJP constitution) के मुताबिक लोग यह कयास लगा रहे थे कि 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत के अनुसार, अमित शाह के गृहमंत्री पद ग्रहण करने के बाद उनको पार्टी के सभी कार्यों से मुक्त कर दिया जाना चाहिए, लेकिन साल 2012 में बीजेपी को संविधान बदलने के बाद अब इस नियम का पार्टी अध्यक्ष के लिए कोई जिक्र नहीं है. इस बात के लिए सबसे बड़ा उदाहरण पीयूष गोयल (Piyush Goel) का नाम है. गोयल मंत्री बनने से पहले पार्टी के कोषाध्यक्ष के पद पर थे लेकिन जब उन्हें मंत्री बना दिया गया तब बीजेपी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कोषाध्यक्ष के पद से तो उनका नाम हटा लिया लेकिन नया नाम नहीं डाला जिससे ये पता चलता है कि पार्टी के इस पद को अभी भी पीयूष गोयल ही संभाल रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के पहले संविधान के मुताबिक एक अध्यक्ष को महज 3 साल का ही कार्यकाल मिलता था, मगर अब 2012 के बाद यह बदलाव किया गया है कि अब एक अध्यक्ष को 2 कार्यकाल दिये जाएंगे, बता दें कि अमित शाह ने 2016 में अधिकारिक तौर पर पद संभाला था जो 2019 जनवरी में खत्म हुआ इसलिए अब उनको दूसरा कार्यकाल मिलेगा तो वह 2022 तक अध्यक्ष रह सकते हैं. आपको बता दें कि साल 2014 में प्रचंड बहुमत में आने के बाद साल 2016 तक तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने ही यह पदभार संभाला था.

खेत पर बनी झोपड़ी में डिप्टी सीएम पायलट का रात्रि विश्राम, देखें तस्वीरें

खेत पर बनी झोपड़ी में डिप्टी सीएम पायलट का रात्रि विश्राम, देखें तस्वीरें
जयपुर/ जालोर । लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद अब प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट फिर से आम जनता के बीच पहुंचे है। रविवार को जालोर जिले के कासेला गांव डिप्टी सीएम पहुंचे। यहां उन्होंने किसान जयकिशन के खेत पर रात्रि विश्राम किया। 

पायलट काे खेत पर ही केर, सांगरी की सब्जी, छाछ की राबड़ी व बाजरे की रोटी खिलाई गई। अफसराें, नेताओं के लिए भी खेत पर ही ठहरने की सुविधा की गई। दाे साल पहले भी उन्होंने कासेला गांव के किसान जयकिशन के यहां रात्रि विश्राम किया था। पायलट जब विपक्ष में थे जब भी यहाँ आये थे और आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री है तब भी यहाँ आये हैं ।


आगे देखें तस्वीरें..





Monday, June 10, 2019

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह 4 घंटे विलम्ब से नागदा पहुचे, खाचरौद न.पा. के विकास कार्य जाँच के घेरे मेँ

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह 4 घंटे विलम्ब से नागदा पहुचे, खाचरौद न.पा. के विकास कार्य जाँच के घेरे मेँ 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नागदा. 4 घंटे विलम्ब से नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह नागदा पहुचे । स्थानीय सर्किट हाउस मे विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, खाचरौद न.पा अध्यक्ष कमलेश शर्मा, नागदा अध्यक्ष अशोक मालवीय दोनो न.पा अधिकारी, पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रात्री 9 बजे जोरदार किया स्वागत.
दोनो नगरपालिका के  सी.एम.ओ. और अधिकारीयो के साथ नगर के विकास को लेकर समीक्षा बैठक हुई, और अधिकारियों को सी.एम. कमलनाथ के सख्त नीर्देश दिये। पी.एम. आवास, जलावर्धन योजना, तालाब सोंदरीकरण, ट्रेचींग ग्राचण्ड, शहरी अतीक्रमण के साथ शहरीय विकास की विभीन्न योजनाओ पर चर्चा बंद कमरे में हुई जहाँ पत्रकारो को दुर रखा गया।

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर  खाचरोद नागदा के पत्रकारो से मंत्री रूबरू हुए, जहाँ पर पत्रकारो ने बंद कमरे की बैठक पर सवाल खड़े कर दिये और पिछली सरकार मे हुए भ्रष्टाचार और विकास कार्यो में लगी रोक पर सवालो की झड़ी लगादी, जीस पर मंत्री जयवर्धन ने कहाँ की हमारी सरकार बनने के बाद पिछली 15 वर्षो की शीवराज सरकार के विकास कि राह मे हुए भ्रष्टाचार की जाँच जारी हो गई है जीसका परीणाम शीघ्र ही जनता के सामने होगा।

म.प्र. के सभी शहरो मे स्थित गरीब आवासहिन का सर्वे कराकर शीघ्र ही उन्हे आवासीय सुवीधा दि जायेगी, शीघ्र ही खाचरोद-नागदा मे जलावर्धन योजना के तहत प्रतीदिन पीने के पानी की सुवीधा दी जायेगी। वही खाचरौद न.पा की  पेयजल योजना, नवीन बस स्टेंड पर नीर्मीत दुकाने और ट्रेचिंग ग्राउण्ड के पलान्ट की जाँच आदेश दिये।

इस पुरे कार्यक्रम मे मंत्री जी के स्वागत के लिए पहुंचे जयंत सोलंकी मार्वल एव टाइल्स विक्रेता की जेब कट गई । जेब मे से 42 हजार रुपये पर कीसी ने हाथ साफ कर दीया।

Sunday, June 9, 2019

सीएम आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पत्रकार गिरफ्तार

सीएम आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पत्रकार गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टि्वटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पत्रकार प्रशांत जगदीश कनौजिया को हजरतगंज पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह ने बताया कि टि्वटर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया गया था।
इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार देर रात एसएसपी कलानिधि नैथानी को मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिस टि्वटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया था, वह प्रशांत कनौजिया का था। इस पर हजरतगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक विकास कुमार की तहरीर पर प्रशांत कनौजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच अधिकारी इंस्पेक्टर बृजेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली गई टीम ने प्रशांत कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ पुलिस का कहना है कि दिल्ली के मंडावली में रहने वाले मूलत: प्रतापगढ़ निवासी प्रशांत ने खुद को एक न्यूज पोर्टल का पत्रकार बताया।

वहीं प्रशांत की पत्नी जागीशा अरोड़ा का कहना है कि उनके घर में दो लोग दिन में सादी वर्दी में आए और खुद को लखनऊ पुलिस का अधिकारी बताया। प्रशांत की पत्नी का आरोप है कि बिना गिरफ्तारी वारंट दिखाए ही उनके पति को गिरफ्तार करके लखनऊ ले जाया गया।

Saturday, June 8, 2019

जगनमोहन रेड्डी की नई कैबिनेट में होंगे 5 डिप्टी सीएम, ऐसा करने वाला पहला राज्य

 जगनमोहन रेड्डी की नई कैबिनेट में होंगे 5 डिप्टी सीएम, ऐसा करने वाला पहला राज्य

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को आयोजित विधायक दल की बैठक में अपनी योजनाओं की घोषणा की। देश में यह पहला अवसर होगा, जब किसी मंत्रिमंडल में पांच डिप्टी सीएम की नियुक्तियां की गई हैं। इन पांच लोगों में से दो पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए भी काम कर चुके हैं, जो पिछड़ी जाति और कापू समुदाय से थे।
आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक मोहम्मद मुस्तफा शेख का कहना है कि राज्य की कैबिनेट में एक या दो नहीं बल्कि पांच उप मुख्यमंत्री होंगे। शेख का कहना है, “आंध्र प्रदेश की कैबिनेट में पांच उप मुख्यमंत्री होंगे। उप मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय में से होंगे।”
बता दें कि लोक सभा चुनावों के साथ हुए आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनावों में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी ने 175 में 151 सीटों पर जीत हासिल की जबकि एन चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को मात्र 23 सीटों पर जीत मिली थी।

Friday, June 7, 2019

युवती ने किया सीएम योगी की प्रेमिका होने का दावा, पहुंची CM आवास



युवती ने किया सीएम योगी की प्रेमिका होने का दावा, पहुंची CM आवास
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका होने का दावा किया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर पहुंची एक तलाकशुदा महिला खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका होने का दावा कर रही है।

महिला के पास एक स्टांप पेपर है, जिस पर महिला ने प्रेम पत्र लिखा हुआ है। युवती का कहना है कि पिछले 1 साल से सीएम योगी ऑनलाइन सुबह से लेकर रात तक उसके साथ रहते हैं और अब जीवन भर उसके साथ रहना होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास लखनऊ पहुंची हेमा श्रीवास्तव अपने आप को सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका बता रही है और उसका दावा है कि योगी आदित्यनाथ पिछले एक वर्ष से ऑनलाइन सुबह से लेकर रात तक उसके साथ रहते हैं। यह महिला का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसका क्या रिश्ता है यह तो पड़ताल का विषय है लेकिन, यह 100 रुपया के स्टांप पर उन्हें अपना प्रेम पत्र लिख कर ले आई है।

100 रुपये के स्टांप पेपर पर 2/419 नवाबगंज कानपुर नगर की रहने वाली हेमा श्रीवास्तव ने लिखा है कि मुख्यमंत्री ‘श्री योगी आदित्यनाथ जी’ आप एक सन्यासी और गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं। आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के कारण आपको यह अधिकार है कि आप के विषय में अपशब्द लिखने या कहने वाले को कठोर सजा दी जाए। आपके व्यक्तिगत जीवन पर कुछ भी असत्य कहने पर क्या कार्रवाई हो सकती है। इससे मैं बहुत अच्छी तरह से परिचित हूं। मुख्यमंत्री जी आप 1 साल से सुबह से रात तक मेरे साथ ऑनलाइन रह रहे हैं। अब आपको वास्तविक जीवन में भी मेरे साथ रहना होगा।

युवती ने लिखा है कि योगी जी आप एक सन्यासी है। वास्तविक जीवन में मेरे साथ अग्नि की परिक्रमाओं को आपने क्या महत्व दिया है। यह आपकी भावनाएं हैं जब 1 साल से मेरे साथ ऑनलाइन रहकर मुझे देखते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जी मेरा जीवन बहुत संघर्षपूर्ण रहा है और अभी भी है मेरा दुर्भाग्य रहा। अब मेरा तलाक हो चुका है मैं अपने परिवार से केवल अपनी माता से रिश्ता मानती हूं।

उल्टे राष्ट्रीय ध्वज वाली फोटो वायरल विधायक प्रकाश नायक की, कनुप्रिया ने जीती जूनियर अतंर्राष्ट्रीय बेडमिंटन में स्वर्ण पदक


उल्टे राष्ट्रीय ध्वज वाली फोटो वायरल विधायक प्रकाश नायक की, कनुप्रिया ने जीती जूनियर अतंर्राष्ट्रीय बेडमिंटन में स्वर्ण पदक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
कनुप्रिया ने बढ़ाया शहर का मान, जीती जूनियर अतंर्राष्ट्रीय बेडमिंटन में स्वर्ण पदक
रायगढ़, शहर की बेटी कनुप्रिया देवांगन ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतराष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर लौटी, इस मौके पर शहर के विधायक, प्रकाश नायक ने अनुप्रिया से भेंट कर उसे पुष्प देकर  बधाई दी और सम्मान किया और कनुप्रिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना, पर इस मौके में शहर के विधायक प्रकाश नायक से एक चूक हो गई उन्होंने राष्ट्रध्वज को उल्टा पकड़ कर ही फोटो खिंचवा ली , 
जिस पर बाद में किसी का ध्यान गया और गलती को सुधारा गया, विधायक प्रकाश नायक से इस विषय मे बात करने पर बताया कि जल्दबाजी में ऐसा हो गया, पर जब तक ये गलती समझ मे अति तब तक उल्टे राष्ट्रीय ध्वज वाली फोटो वायरल हो गई।
कनुप्रिया देवांगन शालिनी कान्वेंट स्कूल की छात्रा है और वो अभी कक्षा छठवीं में अध्ययनरत है, कनुप्रिया देवांगन अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अकरम खान हो दे रही है, इस मौके पर  कनुप्रिया के माता पिता और बड़े भाई भी उपस्थित थे।

Thursday, June 6, 2019

दो दिन से लापता है एयरफोर्स का विमान,अब कांग्रेस ने पूछे ये 3 सवाल

दो दिन से लापता है एयरफोर्स का विमान,अब कांग्रेस ने पूछे ये 3 सवाल
दो दिन से लापता है एयरफोर्स का विमान,अब कांग्रेस ने पूछे ये 3 सवाल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंडियन एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट AN-32 पिछले दो दिन से लापता है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस विमान में 13 लोग सवार थे अब कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया है कि उसने पुराने AN-32 बेड़े को बदलने के लिए रिसोर्स क्यों नहीं दिए.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि जब इंडियन एयरफोर्स ने अंडमान और निकोबार द्वीप के रास्ते में एएन-32 विमान को खो दिया था तो इसके बाद कदम क्यों नहीं उठाए गए?
सुरजेवाला ने ये 3 सवाल सरकार से पूछे
  1. आखिर इतने खतरनाक और अनिश्चितता भरे रास्ते पर एएन-32 जैसे विमान को क्यों भेजा गया, जब हमारे पास बेहतर विकल्प मौजूद थे
  2. सरकार ने एएन-32 विमानों के बेड़े को बदलने के लिए आज तक रक्षा बजट में कोई प्रावधान क्यों नहीं किया?
  3. अंडमान और निकोबार द्वीप पर पहले भी ऐसी घटना हुई है जिसमें हमने एक AN-32 विमान खो दिया और उसका पता भी नहीं चल पाया था. रक्षा मंत्रालय की तरफ से ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाए गए?

सोमवार से लापता है AN-32

एयरफोर्स के इस एयरक्राफ्ट ने सोमवार को जोरहाट से दोपहर 12.27 बजे मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. विमान में वायुसेना के कर्मी सवार थे और उसने आखिरी बार करीब दोपहर एक बजे ग्राउंड एजेंसियों से संपर्क किया था. इसके बाद, विमान के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया. तलाशी अभियान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के बीच जंगलों में किया जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के सैटेलाइट -काटरेसैट और आरआईसैट भी एरिया की तस्वीरें ले रहे हैं. पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल आर.डी. माथुर तलाशी और बचाव अभियान को देख रहे हैं. उन्होंने एयरफोर्स के लापता कर्मियों के परिवारवालों से भी बातचीत की.

Wednesday, June 5, 2019

क्या झारखंड के CM रघुबर दास के मुंह से शराब की बदबू आने के कारण पत्रकार ने नाक बंद कर ली...जानिए सच...

क्या झारखंड के CM रघुबर दास के मुंह से शराब की बदबू आने के कारण पत्रकार ने नाक बंद कर ली...जानिए सच...
 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वे एक महिला पत्रकार से बातचीत करते दिख रहे हैं, लेकिन पत्रकार ने अपनी नाक दबा रखी है। दावा किया जा रहा है कि रघुबर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शराब पी रखी थी, इसलिए पत्रकार को बदबू के कारण मजबूरन नाक बंद करनी पड़ी।
फेसबुक और ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर कर कुछ यूजर्स रघुबर दास का मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ उनके बहाने भाजपा पर निशाना साधा रहे हैं।
आपको बता दें कि जिस महिला पत्रकार को रघुबर दास ने इंटरव्यू दिया था, वह एबीपी की रिपोर्टर निधि हैं और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस वायरल दावे को खारिज किया है।

निधि ने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरी तस्वीर उस वक्त खींची गई, जब मैं अपनी नाक रगड़ रही थी, जो एक सामान्य बात है। मैं सोशल मीडिया के उन सभी दावों का खंडन करती हूं जिनमें कहा गया है कि मैंने किसी असहनीय गंध की वजह से नाक ढक ली थी’।

I was clicked while I was rubbing my nose which is a common. I refute all the social media claims which wrongly state that I had covered my nose because of any undesirable smell.@dasraghubar@ceojharkhandpic.twitter.com/o7GzReDRJL

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि रघुबर दास और महिला पत्रकार की तस्वीर को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वे एक महिला पत्रकार से बातचीत करते दिख रहे हैं, लेकिन पत्रकार ने अपनी नाक दबा रखी है। दावा किया जा रहा है कि रघुबर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शराब पी रखी थी, इसलिए पत्रकार को बदबू के कारण मजबूरन नाक बंद करनी पड़ी। 
फेसबुक और ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर कर कुछ यूजर्स रघुबर दास का मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ उनके बहाने भाजपा पर निशाना साधा रहे हैं।

Raghubar das posts" width="740" />सच क्या है?


आपको बता दें कि जिस महिला पत्रकार को रघुबर दास ने इंटरव्यू दिया था, वह एबीपी की रिपोर्टर निधि हैं और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस वायरल दावे को खारिज किया है।

निधि ने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरी तस्वीर उस वक्त खींची गई, जब मैं अपनी नाक रगड़ रही थी, जो एक सामान्य बात है। मैं सोशल मीडिया के उन सभी दावों का खंडन करती हूं जिनमें कहा गया है कि मैंने किसी असहनीय गंध की वजह से नाक ढक ली थी’।




वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि रघुबर दास और महिला पत्रकार की तस्वीर को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है।

अखिलेश के विधायक बोले- गठबंधन की गलती पड़ी सपा को भारी, 'बहनजी' ने दिया धोखा

संबंधित इमेज
अखिलेश के विधायक बोले- गठबंधन की गलती पड़ी सपा को भारी, 'बहनजी' ने दिया धोखा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
लोकसभा चुनाव के बाद सपा-बसपा गठबंधन में पड़ी दरार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। फिरोजाबाद के सिरसागंज से सपा विधायक हरिओम यादव ने कहा कि यह तो होनी ही था। सपा-बसपा गठबंधन की उम्र पहले ही लोगों को मालूम थी।  
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए सपा विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन की गलती समाजवादी पार्टी को भारी पड़ गई। उन्होंने 'बहनजी' को धोखेबाज बताया और कहा कि बसपा ने सपा का साथ नहीं दिया। अगर बहनजी के वोट मिले जाते तो सपा प्रदेश में बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आती।

हरिओम यादव ने कहा कि सपा से गठबंधन करके ही बसपा जीवित हो गई और सपा को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अगर सपा अकेले चुनाव लड़ती तो कम से कम 25 सीट जीत कर प्रदेश में दूसरे नंबर की पार्टी होती और बसपा पिछले चुनाव की तरह शून्य पर ही रहती। 

माया के आरोप गलत

उन्होंने कहा कि मायावती का यह आरोप गलत है कि यादवों ने वोट नहीं दिया। यादव बिरादरी धोखा नहीं देती। विधायक ने कहा कि हमने रामलीला मैदान में आयोजित रैली में ही घोषणा कर दी थी कि चुनाव बाद यह बेमेल गठबंधन टूट जाएगा। जैसा कहा था वैसा ही हुआ।

उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने 11 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी लड़ाने का एलान कर जिले में सियासी हलचल बढ़ा दी है। क्योंकि यूपी की जिन 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है उनमें जिले की टूंडला विधानसभा सीट भी शामिल है।

टूंडला विधानसभा सीट से राकेश बाबू एडवोकेट दो बार बसपा से विधायक रह चुके हैं। मायावती के सोमवार के बयान पर गौर किया जाए तो इस सीट पर बसपा चुनाव लड़ेगी। सपा ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं यदि गठबंधन टूटता है तो सपा भी यहां उम्मीदवार उतार सकती है। 

इफ्तार पार्टी पर सियासत, अमित शाह की गिरिराज को नसीहत, नीतीश ने भी फटकारा

संबंधित इमेज
गिरिराज सिंह को अमित शाह 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की इफ्तार पार्टी पर सवाल उठाए जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर पलटवार किया है

इफ्तार पार्टी की तस्वीर का इस्तेमाल कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को दोहरा जवाब मिला है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें संयम बरतने को कहा, वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी उनपर पलटवार किया। अमित शाह ने गिरिराज से बात कर उन्हें इस तरह के बयानों से दूर रहने को कहा है।   
वहीं नीतीश कुमार ने भी गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम ही मीडिया की सुर्खियां बनना है। मैं अपने कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा।  बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश की इफ्तार पार्टी पर तंज कसा था। ट्विटर पर गिरिराज ने इफ्तार पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत कई नेता अलग-अलग इफ्तार पार्टियों में शिरकत करते नजर आ रहे थे।
गिरिराज सिंह ने इन तस्वीरों के साथ लिखा था-कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर तस्वीरें आतीं? अपने कर्म-धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावा में आगे रहते हैं?  इसके बाद गिरिराज के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया, जिसमें पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने गिरिराज पर कार्रवाई की मांग की। संजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह ये किस तरह की भाषा का प्रयोग करते है... हमलोग विकास की बात करते हैं, ये लोग विनाश की बात करते हैं। हम लोग हिंदू नहीं हैं? पूजा नहीं करते हैं? हम लोग टीका भी लगाते हैं, टोपी भी पहनते हैं।
उधर, केसी त्यागी ने कहा कि गिरिराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वो बात भूल गए जो प्रधानमंत्री ने संसद भवन में कही थी कि सभी धर्मों को साथ लेकर चलना है। त्यागी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद जो आबूधावी में स्थित है, वहां के शेख जायद और इमाम के साथ बड़ी मोहब्ब्त के साथ पूरी मस्जिद का निरिक्षण किया था। जो उनके विश्वास जीतने की परंपरा का हिस्सा है। अब चुनाव का वक्त नहीं है, हां सुर्खियां बटोरने का वक्त जरूर है।

मालथौन की बिजली को लेकर कांग्रेस नेता मदन मोहन दुबे के बयान

# ANI_NEWS_INDIA मालथौन की बिजली को लेकर कांग्रेस नेता मदन मोहन दुबे के बयान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564 

मालथौन की बिजली को लेकर कांग्रेस नेता मदन मोहन दुबे के बयान


Tuesday, June 4, 2019

गुगनानी ने भेजा ममता को जय श्री राम का पोस्ट कार्ड


TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
बैतूल। विगत दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल का वीडियो वायरल हुआ जिसमें बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी जय श्री राम के नारे लगाने वालों आक्रोशित होती दिख रही हैं। इसके बाद भाजपा के नेताओं ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया।

HARIOM GUGNANI
इसी तारतम्य में बैतूल भाजपा आईटी सेल नगर संयोजक हरिओम गुगनानी ने जय श्री राम का पोस्ट कार्ड ममता बनर्जी को लिखकर पोस्ट किया है। इस संबंध में श्री गुगनानी ने कहा कि श्री राम हमारे आराध्य है और हमें उनका जप और नारे लगाने से कोई नहीं रोक सकता है।
श्री गुगनानी ने कहा कि वो पोस्ट कार्ड के माध्यम से बताना चाहते हैं कि भारत में लोकतंत्र है और सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है।

मतदाताओं की चौखट पर दस्तक देने के बजाय लोगो की चौखट चुम रहे सासंद



TOC NEWS @ www.tocnews.or

आभार जताने के बजाय, टू व्हीलर्स के शो रूम में बूलेट गाड़ी की चाबी सौप रहे 

बैतूल // रामकिशोर पंवार

बैतूल । मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र की सीमा से लगी बैतूल - हरदा लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 के लगभग 17 लाख मतदाताओं में से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हरसूद,टिमरनी,घोडाडोंगरी, भैसदेही विधानसभा क्षेत्र के साथ एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आमला विधानसभा के साथ - साथ हरदा, बैतूल,मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मोदी भक्त भाजपाई विचारधारा से जुड़े 3 लाख 60 हजार मतदाताओ का अपनी शानदार - जानदार - वजनदार जीत के लिए आभार मानने के बदले वर्तमान नवनिर्वाचित सासंद दुर्गादास उर्फ डीडी उइके अब उन लोगो की चौखट पर आर्शिवाद मांगने के लिए जा रहे है रसूखदार एवं भाजपा के वरिष्ठ - कनिष्ठ नेता कहे जाते है। 

अपनी जीत से उत्साहित सासंद एवं उनके समर्थक पकड़ - पकड़ कर नवागत सासंद को अपनी पसंद के अनुसार लोगो के घरो एवं कार्यालयों में ले जाकर स्वंय की इमेज बनाने में लगे है। इधर चुनाव जीतने के लगभग एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद नवागत सासंद का अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद तक नहीं हो सका है। आभार यात्रा के दौरान भाजपा का अंर्त:कलह स्पष्ट रूप से देखने को मिला भाजपाई प्रेस विज्ञिप्त से लेकर होर्डिंगस एवं समाचार पत्रो के विज्ञापनो से जिले की पूर्व सासंद को दर किनार कर भाजपा अब नई राह और चाह की ओर निकल पड़ी है। 

दस साल से जली ज्योति बुझ गई! 

भाजपा की बीते दस वर्षो से सासंद रही पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री / सचिव श्रीमति ज्योति बेवा प्रेम धुर्वे चुनाव परिणाम आने के बाद से भाजपा के मानचित्र से लगभग गायब सी हो गई है। पार्टी की किसी भी प्रेस विज्ञिप्त में अब उनका नाम पहले नम्बर से गायब हो चुका है। लगभग एक पखवाड़े से उनकी कोई $खबर नहीं मिल रही है। अपने ऊपर लगे फर्जी आदिवासी के दाग को लेकर स्वंय 10 वर्षाे तक कानूनी एवं आमने - सामने की लड़ाई लडऩे वाली भाजपा की दबंग सासंद श्रीमति ज्योति धुर्वे का यूं भाजपा की सक्रिय राजनीति से गायब हो जाना एक पहेली बना हुआ है। स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल के बाद भाजपा से एक मात्र श्रीमति धुर्वे ही एक सासंद थी जो लगतार अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर सकी। स्वंय स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल भी अपना चार वक्त का संसदीय कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। 

नवागत सासंउ डीडी से उम्मीद 

बैतूल - हरदा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 से अब भाजपा के नवागत सासंद श्री डी डी उइके से लोगो की उम्मीदे बढ़ी है लेकिन उनके आसपास की घेराबंदी उन्हे उन लोगो से कोसो दूर ले जा रही है जो भाजपा की शानदार जीत के  कारण एवं कारक बने थे। इस समय बैतूल जिले में जबरदस्त सुखा पड़ा है, किसानो को इस बार अपने गेहूं का वाजीब दाम नहीं मिल सका जिसके कारण सहकारी समितियों में गेहूं की आवक कम रही। ऐसे में कर्ज से मुक्ति के वादो के बीच फंसा भाजपा की ओर राहत भरी निगाह से देख रहा है। उसे उम्मीद है कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसानो के लिए कोई राहत भरी $खबर लाएगी।

युवा रोजगार की पाल रखे उम्मीद

उम्मीदो के दिये जलाए रखना, न जाने कब किसकी उम्मीद पूरी हो जाए .....! किसी शायर की ए पंक्तियां बैतूल जिले के युवा बेराजगारो के लिए आशा की किरण बनी हुई है। जिले के बेरोजगार जिले के नवागत सासंद से जिले में किसी बड़े कल कारखाने उद्योग धंधे की लाने की राह देख रहे है ताकि इनसे उनके सपने पूरे हो सके। सरकारी नौकरी से उम्मीद खो चुके युवा बेरोजगारो के पास सिर्फ अब प्रायवेट कल कारखाने ही बचे ही दो वक्त की रोजी - रोटी देने के लिए। ऐसे में बेरोजगारो को नवागत सासंद से ढेर सारी उम्मीदे है लेकिन सासंद इन बेरोजगार युवको से भी अपनी दूरियां बना कर उन चंद लोगो के पाले में जा बैठे है जो जिले की बेरोजगारी के नाम पर अपनी दुकान चला रहे है।

मीडिया के संग भी दूजाभाव

बैतूल जिले के नवागत सासंद का प्रेस मीडिया से जुड़े लोगो के संग भी दूजा भाव चिंता का कारण बना हुआ है। अभी तक वे केवल उन्ही समाचार पत्रो के कार्यालयो में पहुंचे है जिनकी चुनावो के समय पेड न्यूज के मामलो मे ंसंदिग्ध भूमिका रही है। जानकार सूत्र बताते है कि सासंद को जानबुझ कर कुछ लोग प्रेस से भीड़ा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाह रहे है। चंद चाटुकार मीडिया कर्मियों एवं कार्योलयों मे सासंद की आवाभगत को मीडिया भी अपने पक्ष में भुनाने में किसी से पीछे नहीं है। इन पंक्तियो के लिखे जाने तक नवागत सासंद मीडिया कर्मियों से रूबरू नहीं हो सके है। सासंद की ओर से प्रेस से बनी दूरियां कहीं भाजपा सासंद के लिए लम्बी लकीर ने खींच दे इन्ही आशंकाओ के चलते भाजपा का एक धड़ा काफी चिंतित है। अब देखना बाकी है कि कुछ लोगो के चुंगल से छूट कर नवागत सासंद कब मीडिया से रूबरू होते है। 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news