जगनमोहन रेड्डी की नई कैबिनेट में होंगे 5 डिप्टी सीएम, ऐसा करने वाला पहला राज्य |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को आयोजित विधायक दल की बैठक में अपनी योजनाओं की घोषणा की। देश में यह पहला अवसर होगा, जब किसी मंत्रिमंडल में पांच डिप्टी सीएम की नियुक्तियां की गई हैं। इन पांच लोगों में से दो पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए भी काम कर चुके हैं, जो पिछड़ी जाति और कापू समुदाय से थे।
आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक मोहम्मद मुस्तफा शेख का कहना है कि राज्य की कैबिनेट में एक या दो नहीं बल्कि पांच उप मुख्यमंत्री होंगे। शेख का कहना है, “आंध्र प्रदेश की कैबिनेट में पांच उप मुख्यमंत्री होंगे। उप मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय में से होंगे।”
बता दें कि लोक सभा चुनावों के साथ हुए आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनावों में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी ने 175 में 151 सीटों पर जीत हासिल की जबकि एन चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को मात्र 23 सीटों पर जीत मिली थी।
No comments:
Post a Comment