कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश फैलीयी जा रही ग्रामीण क्षेत्रों में, यह रही सच्चाई, वीडियो |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन. मध्य प्रदेश में फिल हाल एक ही मुद्दा है। वह है बिजली कटौती की जो मामा जी की सरकार में भी शायद ज्यादा हुई है।
मामाजी को कोई मुद्दा नहीं मिला तो सारे प्रदेश में झूठे आरोप लगवाऐ जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तहसील मालथौन के एक ग्राम बंगेला का है जिसका खुलासा आरोप लगाने वाली महिला ने ही कर दिया है। आखिर ऐसी साजिश रचने की बजह क्या है।
सागर जिला की तहसील मालथौन के ग्राम बंगेला में सदारानी नाम की एक महिला जो प्रदेश सरकार एंव प्रदेश की व्यवस्थाओं पर जिला एवं क्षेत्रीय प्रशासन पर आरोप लगाते दिख रही है। कह रही है हमारे गाँव में पानी नहीं है। हमारे गाँव में बिजली नहीं अति है। यह कहाँ तक सच है।
यह औरत जहाँ खडी़ है ठीक इसके पीछे बोर है जिसमे पाँच पन डुब्बी मोटर डली हुई है। जो बिजली से चल रही है गांव की औरतों पानी भर रही है। बोर बैल भी गाँव में ही है। इसका संचालन ग्राम पंचायत कर रही है। बिघुत बिभाग से इस बोर को चलाने आज तक कनेक्शन नहीं लिया गया है।
इस औरत द्बारा लगाऐ गये दोनो आरोप यही हल हो जाते हैं। अब आप दूसरे बीडियो मे औरत ने खुलाशा किया है गाँव के दो भाजपा के दंबग नेताओ ने यह झूठ की साजिश रचवायी थी। काँग्रेस पार्टी को बदनाम करने आखिर बिपक्ष को इससे क्या हासिल हो रहाहै।
No comments:
Post a Comment