जयपुर/ जालोर । लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद अब प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट फिर से आम जनता के बीच पहुंचे है। रविवार को जालोर जिले के कासेला गांव डिप्टी सीएम पहुंचे। यहां उन्होंने किसान जयकिशन के खेत पर रात्रि विश्राम किया।
पायलट काे खेत पर ही केर, सांगरी की सब्जी, छाछ की राबड़ी व बाजरे की रोटी खिलाई गई। अफसराें, नेताओं के लिए भी खेत पर ही ठहरने की सुविधा की गई। दाे साल पहले भी उन्होंने कासेला गांव के किसान जयकिशन के यहां रात्रि विश्राम किया था। पायलट जब विपक्ष में थे जब भी यहाँ आये थे और आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री है तब भी यहाँ आये हैं ।
आगे देखें तस्वीरें..
पायलट काे खेत पर ही केर, सांगरी की सब्जी, छाछ की राबड़ी व बाजरे की रोटी खिलाई गई। अफसराें, नेताओं के लिए भी खेत पर ही ठहरने की सुविधा की गई। दाे साल पहले भी उन्होंने कासेला गांव के किसान जयकिशन के यहां रात्रि विश्राम किया था। पायलट जब विपक्ष में थे जब भी यहाँ आये थे और आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री है तब भी यहाँ आये हैं ।
आगे देखें तस्वीरें..
No comments:
Post a Comment