Showing posts with label राजनीति. Show all posts
Showing posts with label राजनीति. Show all posts

Friday, October 30, 2020

कमलनाथ पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, स्टार प्रचारक का छीना दर्जा

कमलनाथ पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, स्टार प्रचारक का छीना दर्जा

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

कांग्रेस नेता कमलनाथ पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कमलनाथ से छीना स्टार प्रचारक का दर्जा, मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में अब प्रचार नहीं कर पाएंगे कमलनाथ. कमलनाथ द्वारा बार बार चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और विवादित बयान बाजी से खफा है चुनाव आयोग.

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवंबर यानी मंगलवार को मतदान होगा. इससे पहले कांग्रेस को झटका लगा है. चुनाव आयोगने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. अब कमलनाथ कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई भी प्रचार नहीं कर पाएंगे. 

मध्य प्रदेश उपचुनाव में कमलनाथ लगातार चुनावी जनसभाओं में मंच से आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे थे, इसलिए चुनाव आयोग ने उन पर कार्रवाई की है. कमलनाथ के इस आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर बीजेपी लगातार चुनाव आयोग से शिकायत कर रही थी. इस बीच निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ के इस बयान को आधार पर बनाकर उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया.   

चुनाव आयोग के अनुसार, कमलनाथ अब स्टार प्रचारक नहीं रहेंगे. इसके बाद भी अगर वे प्रचार करते हैं तो उनकी सभाओं का खर्च अब उम्मीदवार के खाते से जुड़ेंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंपी थी, जिसमें कमलनाथ का भी नाम था.  

मतदान से पहले चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि कमलनाथ चुनावी प्रचार में जी जान से जुटे हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि मतदान से दो दिन पहले चुनाव आयोग की यह कार्रवाई कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. कहा जाता है कि अंतिम दिनों का चुनाव प्रचार काफी अहम माना जाता है.  

Thursday, October 29, 2020

शिवराज सरकार : 30 एवं 31 अक्टूबर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे, उपभोक्ताओं बिजली बिल का भुगतान समय से करे वर्ना भुगतान के साथ ही पेनल्टी भी वसूल कर ली जाएगी

शिवराज सरकार : 30 एवं 31 अक्टूबर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे, उपभोक्ताओं बिजली बिल का भुगतान समय से करे वर्ना भुगतान के साथ ही पेनल्टी भी वसूल कर ली जाएगी 
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

भोपाल :  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत 30 अक्टूबर (मिलाद-उन-नवी) एवं 31 अक्टूबर ( महर्षि वाल्मीकी जयंती ) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। कमलनाथ सरकार में 100 यूनिट पर 100 रुपया का  बिल भुगतान करना था पर अब जनता के शिवराज सरकार में 1000 से 5000 रुपया के बिल आ रहे है उन सबको यह बिल समय से भरना है नहीं तो उनकी बिजली काट दी जाएगी कई उपभोक्ताओं की बिजली काट कर भुगतान के साथ ही पेनल्टी भी वसूल कर ली गई है.

भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in ( नेटबैकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से भी बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।

Saturday, September 26, 2020

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने थामा "आप" आम आदमी पार्टी में शामिल

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने थामा "आप" आम आदमी पार्टी में शामिल

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

भोपाल । आज आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री पंकज सिंह जी के समक्ष किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री हरीश पाठक जी ने विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

10 सितंबर 1978 को जन्मे श्री पाठक भोपाल जिले के निवासी हैं। पूर्व में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष, सूचना का अधिकार विभाग में भी पदस्थ रह चुके हैं। श्री पाठक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किये जा रहे कामों एवं भोपाल और मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ती आम आदमी पार्टी की सक्रीयता से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

श्री पाठक ने कहा की भाजपा-कांग्रेस भ्रष्टाचार को कभी खत्म नहीं कर सकते हैं, प्रदेश में तीसरे विकल्प की जरूरत है जिसको आम आदमी पार्टी पूरा कर सकती है और मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को सिर्फ आम आदमी पार्टी ही खत्म कर सकती है।

आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी में सभी पार्टियों से अच्छे नेता लगातार जुड़ रहे हैं। हम ऐसे नेताओं का स्वागत करते हैं जो प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करना चाहते हैं। अभी भाजपा कांग्रेस के कई अच्छे और कद्दावर नेता हमारे संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।

मास्क नहीं लगाने वाले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा कोरोना पॉजिटिव

मास्क नहीं लगाने वाले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा कोरोना पॉजिटिव

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

भोपाल l कोरोना संक्रमण के बाद से पूरी दुनिया मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थी तब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मास्क से दूरी बना रहे थे। मंत्री जी के मास्क ना लगाने चर्चा दोरों पर थी पर बिना परवाह किये वह कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे अब मंत्री जी के पुत्र कोरोना पॉजिटिव हो गये।

नरोत्तम मिश्रा कोरोना को लेकर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनापते रहे हैं अब कोरोना संक्रमण ने उनके परिवार में ही दस्तक दे दी है। आज नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण मिश्रा की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटव आई है।

हालांकि इंदौर दौरे पर मीडिया को मास्क ना लगाने के बयान के बाद मंत्री जी की आलोचना हुई थी और आखिरकार नरोत्तम मिश्रा ने माफी मांगी। नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया और आगे से मास्क पहनने की बात कही है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र पिछले दिनों मास्क नहीं पहनने पर काफी चर्चाओं में हैं। प्रदेश के गृहमंत्री हर जगह बगैर मास्क में ही नजर आते थे। वे अधिकतर सरकारी बैठकों में भी वे बगैर मास्क के दिखने से मीडिया और विपक्ष के निशाने पर आते रहे हैं।

कांग्रेस ने घोषित किया था ईनाम जेल, अस्पतालों के दौरे के वक्त भी वे मास्क नहीं पहनने से सुर्खियों में आने के बाद विपक्ष ने गृह मंत्री को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश के सीएम और कई मंत्री भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। ऐसी स्थिति में गृह मंत्री बिना मास्क के घूम रहे हैं, इसलिए जो भी व्यक्ति नरोत्तम मिश्र को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगा उसको 11 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा।

Monday, September 7, 2020

73 साल में पहली बार मिलेगी सर्वाधिक बीमा राशि - शेखावत

73 साल में पहली बार मिलेगी सर्वाधिक बीमा राशि - शेखावत

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

इसी सप्ताह खिलेंगे किसानो के चेहरे

पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि देश की आजादी के 73 साल में नागदा जं. खाचरौद तहसील में लगभग 26000 किसानों को वर्ष 2019 में सोयाबीन की अनावरी का बीमा की राशि 142 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार दिलायेगी।

आपने अभी भाजपा सरकार से 40000 रू प्रति हेक्टेयर के मान से मुआवजा मांगा। क्या 2019 में 90 इंच वर्षा हुई थी उस वक्त आपने कोई पत्र माननीय कमलनाथ जी को 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के मुआवजे हेतु लिखा या मांग की थी केवल नौटंकी करना आता है।

शेखावत ने कहा कि वर्तमान विधायकजी को अब नौटंकी बंद कर देना चाहिये क्योंकि विगत वर्षो में नागदा-खाचरौद विधानसभा में वर्ष 2019 में करीब 90 इंच से ज्यादा वर्षा हुई थी लेकिन मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को उनकी सोयाबीन की फसल का नुकसानी का उचित मुआवजा भी नहीं दिलवा पाई। 

वर्तमान में भी जो बीमा किसानो को मिल रहा है वह इसलिए मिल रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार का अंशदान जो माननीय कमलनाथजी को 2200 करोड़ रूपये डालना था वह मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मुखिया माननीय शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा मार्च 2020 में म.प्र. में भाजपा सरकार बनने के बाद 2200 करोड का अंशदान का भुगतान करने के कारण आज किसानों को बीमा राशि प्राप्त हो रही है।

वर्तमान कांग्रेस विधायकजी याद करो जब आपकी सरकारे मध्यप्रदेश में होती थी उस वक्त अनावरी का मापदंड पूरी तहसील में अगर ओले गिरते थे या पूरी तहसील में नुकसानी होती थी तो बीमा का हकदार किसान होता था। भाजपा की सरकार ने पहले प्रत्येक हल्के को और अब प्रत्येक खेत को इकाई माना है।

भाजपा सरकार चाहती है जिसका नुकसान हुआ है उसे लाभ अवश्य मिले।

शेखावत ने बताया कि यही कारण है कि वर्ष 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और जनता के आशीर्वाद से मैं विधायक था जब बड़गांव सेकड़ी चन्दवासला निवाडी इस पूरी पट्टी में ओले गिरे थे और हमने किसानों को आजादी के बाद पहली बार किसानो को बीमा दिलवाया था।

शेखावत ने बताया कि वर्ष 2016 में 5178 किसानो को 21/12/2016 को 6.71 करोड़ रूपये का बीमा फिर मिला था। शेखावत ने यह भी बताया कि 90 इंच वर्षा होने के बाद भी वर्तमान विधायक मुआवजा नहीं दिला पाए। लेकिन हमने 53 इंच वर्षा पर भी 45 हजार किसानो को 70 करोड़ से ज्यादा की राशि दिलवाई।

वर्तमान विधायक जी आप तो केवल किसानों को इतना बता देवे कि कांग्रेस की सरकारों में कितना बीमा पूर्व में मिला या आप पूर्व में कांग्रेस की सरकार में भी विधायक रहे है जब कभी बीमा व मुआवजा मिला क्या ? जनता को बरगलाना आता है। कर्ज माफ करा नहीं सके, झूठे प्रमाण पत्र बांट कर नौटंकी की गई। कभी सिंचाई का रकबा बढ़ाने की मांग की, क्षेत्र में डेम या तालाब बनवा नहीं पाए, उचित सिंचाई के लिए बिजली व्यवस्था कांग्रेस सरकार में करवा नहीं पाए। इसलिये माननीय विधायकजी झुठी वाहवाही लेने का प्रयास मत करो । यह किसान हितैषी भाजपा सरकार का किसान हित में अच्छी नीतियों का परिणाम है कि लगातार किसान के हित में निर्णय होते रहे है।

शेखावत ने यह भी बताया कि नागदा खाचरौद में पहली बार बाढ़ पीड़ीतो 3500 से जयादा लोगो को 1 करोड़ 44 लाख रूपये भाजपा सरकार के समय ही मिला जबकि नागदा खाचरौद विधानसभा में इसके पहले कांग्रेस सरकार में भी घरों में पानी घुसा था।

शेखावत ने वर्तमान विधायक दिलीपसिंह जी गुर्जर से यह भी पूछा कि आप याद करो जब मध्यप्रदेश में भा.ज.पा. की सरकार थी और 2018 में माननीय शिवराजसिंह चौहान ने सोयाबीन का 500 रूपये प्रति क्विंटल भावान्तर राशि देने की घोषणा कर बजट में प्रावधान भी कर दिया था किन्तु दिसम्बर 2018 में कांग्रेस की कमलनाथजी की सरकार बनते ही यह भावान्तर राशि किसानों को नहीं दी गई।

शेखावत ने कांग्रेसी विधायक से यह भी पूछा कि वर्ष 2019 में गेहूँ का प्रति क्विंटल 160 रू. बोनस की घोषणा माननीय कमलनाथ जी ने की थी तो क्या 160 रूपये बोनस आप किसानों को दिलवा पाये ? साथ ही लहसुन, प्याज, मूंग आदि की भावान्तर राशि बंद हो गई थी। इस संबंध में आपने मुख्यमंत्रीजी या शासन को कोई पत्र लिखा था। यह भी जनता को बताना चाहिये।


हरामखोर कहने पर कंगना रनौत का संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब

हरामखोर कहने पर कंगना रनौत का संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब 
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच की तकरार जारी है। कंगना ने अब अपना वीडियो शेयर कर संजय राउत को उनके 'हरामखोर लड़की' वाले बयान पर जवाब देते हुए उन्हें ओपन चैलेंज दिया है। वीडियो में कंगना कहती हैं, 'संजय जी आपने मुझे कहा कि मैं हरामखोर लड़की हूं।

आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे, कितनी लड़कियों पर एसिड फेंका जा रहा है, कितनी लड़कियों के साथ काम पर गलत व्यवहार हो रहा है। यहां तक की उनके खुद के पति उनके मुंह, नाक, जबड़ा तोड़ रहे हैं। आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है? इसका जिम्मेदार है मानसिकता जिसका आपने भौंडा प्रदर्शन पूरे देश के सामने किया है। इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी।'

कंगना ने कहा, 'जब आमिर खान जी ने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है तब किसी ने उन्हें हरामखोर नहीं कहा। यहां तक की नसीरुद्दीन जी ने जब कहा था तब उन्हें किसी ने नहीं बोला। मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते नहीं थकती थी, आप मेरे पुराने इंटरव्यूज देख लीजिए। लेकिन जब मुंबई पुलिस सुशांत के पिता की शिकायत नहीं दर्ज कर रहे थी तब उनकी मैंने उनकी निंदा की और ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है।'

कंगना ने आगे संजय राउत को चैलेंज करते हुए कहा, 'आप महाराष्ट्र नहीं हैं। आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की। संजय जी मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं। आपके लोग कह रहे हैं वे मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार डालेंगे। आप लोग मुझे मारिए क्योंकि इस देश की मिट्टी वो ऐसे ही खून से सींचकर बनी है। इस देश की गरिमा के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हमें भी अपना कर्ज निभाना है। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिन्द...जय महाराष्ट्र।'

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आजादी है । मैं आजाद हूं।'

कंगना के पिता परेशान

कंगना ने इससे पहले अपने पिता का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में कंगना के पिता कहते हैं, आप मेरी शेरनी हैं। लेकिन हमें किसी से पंगा नहीं लेना। मुझे रात को नींद नहीं आई। 12 बजे का उठा हूं और सुबह 4 बजे तक जगता रहा।

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आप मीडिया से लड़ सकते हैं। आप सरकार को चुनौती दे सकते हैं, लेकिन घर पर इस इमोशनल ब्लैकमेल को कैसे हैंडल किया जाए? मेरे घर के इस सीन से कौन-कौन रिलेट कर रहा है।'

Sunday, August 9, 2020

राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया गृह ग्राम बघोली का दौरा, आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा की

राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया गृह ग्राम बघोली का दौरा, आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा की

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778

राज्य मंत्री श्री कावरे ने अपने गृहग्राम बघोली का किया भ्रमण

गांव के विकास के लिए ग्रामीणों से की गई

बालाघाट. कोई व्यक्ति कितने ही बड़े पद पर पहुंच जाए या जीवन की भाग दौड़ में कितना ही अधिक व्यस्त हो जाए लेकिन वह अपनी जन्मभूमि/मातृभूमि का मोह कभी नहीं छोड़ पाता है.

मातृभूमि या जन्मभूमि का प्यार लगाव कुछ ऐसा ही होता है कि वह व्यक्ति को अपनी ओर हमेशा खींच लाता है .ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर "नानो'' कावरे के साथ भी है.

मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री बनने के बाद उनकी व्यस्तताएं काफी बढ़ गई है. लेकिन इसके बाद भी वे अपने गांव के समस्याओं को अनदेखा करना पसंद नहीं करते हैं. आज 9 अगस्त को श्री कावेरे को जैसे ही वक्त मिला वह अपने गांव बघोली के भ्रमण पर निकल गए और गांव की हर गलियों में घूम घूम कर गांव के बुजुर्गों एवं वरिष्ठ जनों से आशिर्वाद लिया और उनकी कुशलक्षेम पूछ कर गांव के विकास के संबंध में चर्चा की.

राज्यमंत्री श्री कावरे ने ग्राम पंचायत बघोली में कराए जा रहे विकास कार्यों को भी देखा. इस दौरान ग्राम पंचायत बघोली के प्रधान से गांव में और कराये जा सकने वाले विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की. मंत्री श्री कावरे ने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि बघोली में शासन की हर योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा और बघोली को एक आदर्श गांव बनाया जाएगा.

Saturday, August 8, 2020

छतीसगढ़ का बहुचर्चित नान घोटाला : कोर्ट में गवाही के बाद कार्यवाही क्‍यों नही?

छतीसगढ़ का बहुचर्चित नान घोटाला : कोर्ट में गवाही के बाद कार्यवाही क्‍यों नही?

TOC NEWS @ www.tocnews.org

  • विजया पाठक

अनिल टुटेजा के खिलाफ लगाया था आरोप :

क्‍या गिरिश शर्मा को मिलेगा न्‍याय?

छत्‍तीसगढ़ के सबसे बड़े और बहुचर्चित 36 हजार करोड के नान घोटाले के मुख्‍य आरोपी अनिल टुटेजा के खिलाफ पर्याप्‍त सबूत और साक्ष्‍य मौजूद होने के बाद अब अदालत कोई मील का पत्‍थर फैसला दे सकता है। इनका प्रकरण माननीय जज लीना अग्रवाल की अदालत में चल रहा है।

दूसरी तरफ अनिल टुटेजा की इंतरिम बेल पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर मामला रिजर्व कर दिया है। आरोपी छत्‍तीसगढ़ शासन के एक सशक्‍त पद पर विराजमान है जहां से वह सरकार से प्राप्‍त शक्ति का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। आज की तारीख में इस आरोपी पर शिकंजा कसने के बजाय मौजूदा सरकार एवं पूर्व सरकार दोनों ने उल्‍टा इनको फ्री हैण्‍ड ही दे दिया।

गिरिश शर्मा नान घोटाले के मुख्‍य गवाह हैं, जो नान घोटाले के अहम सूत्रधार रहे हैं। इनके पास ईओडब्‍ल्‍यू ने 20 लाख रुपये बरामद किये और बाद में गिरिश शर्मा को मुख्‍य गवाह बना लिया गया, जो की एक तरह से सही भी था। क्‍योंकि विवेचना में बड़े मगरमच्‍छ को पकड़ने के लिये छोटी मछलियों को छोड़ना जरुरी था।

इनके मुख्‍य गवाह बनाने के मामले में अनिल टुटेजा के वकीलों ने कोर्ट में आपत्ति भी जताई थी, और कहा इस मामले में ईओडब्‍ल्‍यू आरोपी को गवाह कैसे बना सकते हैं। जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया और कहा कि गिरिश शर्मा, अरविंद ध्रुव और जीतराम यादव नान में पदस्‍थ थे और वहां के जिम्‍मेदार अधिकारियों के कहने पर काम करते थे। कोर्ट ने यह भी माना था कि वे प्रकरण में साक्ष्‍य की महत्‍वपूर्ण कडि़या है। यदि उन्‍हें आरोपी बनाया जाता है तो अपराध की महत्‍वपूर्ण कडि़या विलुप्‍त हो जाएंगी। इसलिए उन्‍हें आरेापी नही बनाया जा सकता।

नान घोटाले के अन्‍य आरोपी संदीप शर्मा, सतीश कैवर्त्‍य, सुधीर, आरपी पाठक, डीएस कुशवाह, कौशल किशोर यदु, शिवशंकर भट्ट की ओर से धारा 314 दप्रस का आवेदन एसीबी की अदालत में लगाया गया था। आरोपियों ने कहा था कि प्रथम सूचना पत्र में अन्‍य आरोपियों के नाम होने के बावजूद उनको आरोपी नही बनाया गया है। जबकि धारा 164 के बयान में अपने अपराध को स्‍वीकार किया है। फिर भी एसीबी ने गिरीश शर्मा, अरविंद ध्रुव और जीतराम यादव के खिलाफ चालान पेश नही किया।

इस पर कोर्ट ने कहा था कि न्‍यायहित में उन्‍हें आरोपी नहीं बनाया जा सकता है। कुल मिलाकर इन तीनों गवाही घोटाले की प्रमुख कड़ी रही है अब इनके बयान भी दर्ज हो चुके हैं। इन आरोपियों में शिवशंकर भट्ट लंबी जेल काट आये हैं। एक और महत्‍वपूर्ण घटना संज्ञान में लाना बहुत आवश्‍यक है, भारत के विवेचना के संपूर्ण इतिहास में किसी मामले में पहली बार ऐसा हुआ होगा जब गवाह पर पोस्‍ट फैक्‍टियो आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्यवाही की गई और करीब चार साल पहले बरामद रकम भी इस मामले के माध्‍यम से उसी व्‍यक्ति के मथ्थे मारने की कोशिश की गई है।

गिरिश शर्मा जिनके पास से ईओडब्‍ल्‍यू ने नान घोटालो के छापे में 20 लाख रुपये बरामद किये और इसी से संबंधित कोर्ट में उन्‍होंने बयान दिया कि यह पैसा अनिल टुटेजा का है। अब इस बयान के 6-8 महीने बाद ईओडब्‍ल्‍यू द्वारा पोस्‍ट फैक्टियो केस दर्ज कराना संदिग्‍ध दिखता है। सूत्रों के अनुसार जिसकी पुष्टि नही हो पाई है ऐसी जानकारी मिली है कि ईओडब्‍ल्‍यू ने जब विवेचना प्रारंभ कि तो गिरिश शर्मा की आय से अधिक संपत्ति 10 प्रतिशत से काफी कम पाई गई।

उस समय किसी महाशय के दबाव से आय से अधिक संपत्ति काफी बढ़ाकर 30 से 35 प्रतिशत का मामला बनाया गया। इसके बाद कोई महाशय और दबाव बनवाकर इसको 150 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति करने की जुगत में लगा हुआ है। ताकि सिम्‍बालिक तौर पर 5 साल पुराने ईओडब्‍ल्‍यू द्वारा जप्‍त किये हुये 20 लाख रुपये भी गिरिश शर्मा के दिखे। इस मामले में उच्‍च स्‍तरीय जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

ऐसी स्थिति में प्रदेश की वर्तमान सरकार को चाहिए वह तत्‍काल इन्‍हें लाभ के पदों से तुरंत हटा देना चाहिए। इतने बड़े और व्‍यापक घोटाले के परिणाम तक पहुंचाना चाहिए। अनिल टुटेजा और आलोक शुक्‍ला जैसे अपराधियों को अपने किए की सजा जरुर मिलना चाहिए। कोर्ट अपना काम कर रही है। सरकार को भी न्‍याय की लड़ाई में अपनी जिम्‍मेदारी निभानी चाहिए।

Friday, July 31, 2020

भारी संख्या में उमड़े कांग्रेसियों ने लगाएं पौधे, मास्क और उचित शारारिक दूरी नियम की उड़ी धज्जियां

भारी संख्या में उमड़े कांग्रेसियों ने लगाएं पौधे, मास्क और उचित शारारिक दूरी नियम की उड़ी धज्जियां

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। पौधारोपण करते पांसे एवं उनके समर्थक। मुलताई। नगर के पट्टन रोड पर शुक्रवार को कांग्रेस के पौधारोपण कार्यक्रम में मास्क एवं उचित शारारिक दूरी का नियम मजाक बनकर रह गया।
हालात यह हो गई कि विधायक सुखदेव पांसे के साथ पौधारोपण करने के लिए उनके समर्थकों में भारी उत्साह के चलते कोरोना की गाइड का धता बताते हुए कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल हुए। विधायक पांसे द्वारा सौ पौधे लगाएं गए, पौधों की सुरक्षा के लिए उनकी ओर से सौ ट्रीगार्ड भी उपलब्ध करवाएं गए हैं। 
मां ताप्ती की नगरी मुलताई को हरा भरा,सुंदर एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक एवं पूर्वं मंत्री सुखदेव पांसे के नेतृत्व में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। कांग्रेसी नेता सुमीत शिवहरे ने बताया कि नागपुर नाके से लेकर कामथ चौराहे एवं नाके से एरिकेशन कॉलोनी तक दोनों सड़कों पर किया गया।  
एक ओर जहां जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के कार्यक्रमों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, हालाकि विधायक सुखदेव पांसे मास्क में नजर आए, लेकिन उनके अधिकांश समर्थकों ने मास्क नहीं पहना था।

फिल्म अभिनेत्री खुशबु सुन्दर ने कहा नई शिक्षा नीति का समर्थन करते हुए राहुल गाँधी से मांगी माफ़ी की रोबोट नहीं हूँ

फिल्म अभिनेत्री खुशबु सुन्दर ने कहा नई शिक्षा नीति का समर्थन करते हुए राहुल गाँधी से मांगी माफ़ी की रोबोट नहीं हूँ 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुंबई // गुणवंत सिंह बघेल 99670 86023
मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति के एलान होते हुए बहुत लोगों ने स्वागत तो बहुत लोग ने विरोध भी कर रहे है
सबसे बड़ी बात देखने को मिली फिल्म अभिनेत्री खुशबु ने पार्टी से ऊपर उठकर मोदीजी की शिक्षा नीति का स्वागत तो किया और साथ साथ राहुल गाँधी से माफ़ी भी मांग ली पार्टी लाइन से बहार जाने के लिए।
खुशबु ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा की मोदीजी द्वारा जो नई शिक्षा नीति २०२० आई है वो स्वागत योग्य है इसलिए एक नागरिक बहादुरी से अपनी सोच और अपने विचार प्रगट करने को फ्री है। मेरा निर्णय पार्टी लाइन से अलग है इसलिए राहुल से माफ़ी मांगनी हूँ मगर में कठपुतली ( रोबोट) की तरह सर शरीर हिलाने के अलावा अपनी बात तथ्यों में बात करती हूँ।
खुशबु ने अगले ट्वीट में कहा राजनीति शोर मचने के लिए नहीं है मिलके साथ काम करना है इसलिए विपक्ष इसको विस्तार से देखने के बाद इसकी कमिया को बताएँगे और भारत सरकार को इस शिक्षा  नीति की जुडी कमियों को लेकर हर किसी को विश्वाश में लेना चाहिए।
खुशबु ने अगले ट्वीट में कहा की में सकारात्मक पहलु देखना पसंद करती हूँ और नकारात्मक चीजों पे काम करना , हम्हे समस्याओं  के समाधान में ध्यान देना चाहिए नाकि केवल आवाज़ बुलंद करना चाहिए क्योंकि विपक्ष का मतलब देश के भविष्य के लिए काम करना होता है।
खुशबु ने ये भी कहा संघ के जुड़े लोग रिलैक्स हो सकते मगर आनन्दित नहीं होना चाहिए क्योंकि में बीजेपी में नहीं जा रही हूँ , मेरी राय पार्टी से अलग हो सकती है लेकिन अपनी सोच के साथ एक व्यक्ति भी हूँ ये बात सच है की नई शिक्षा नीति में कुछ कमी है अभी लेकिन मुझे लगता है की सकारात्मक के साथ बदलाव को भी देख सकते है।
मोदी सरकार ने ३४ साल बाद बुधवार को नई शिक्षा निति में मुहर लगा दी।  २ लाख सुझाव के बाद नई शिक्षा निति को तैयार किया गया है। अब १०+२ को एक अलग ही फ़ॉर्मेट में ५+३+३+४ के फ़ॉर्मेट में बदल दिया गया है।
मोदी सरकार स्कूल के पहले ५ साल प्री -प्राइमरी स्कूल के ३ साल फिर कक्षा १ और २ सहित फ़ाउंडेशन स्टेज में जोड़ा गया।  उसके बाद अगले ३ साल को कक्षा ३-५ की तैयारी के चरण में विभाजित किया जायेगा।  और भी कई परिवर्तन किये गए है नई शिक्षा निति में और सभी इंस्टिट्यूट के एक एंट्रेंस एग्जाम होगा।  इसके साथ साथ क्षेत्रीय भांषाओ में भी ऑनलाइन कोर्स होंगे।
KhushbuSundar Red heart
@khushsundar
·
11h
My stand on #NEP2020 differs from my party n I apologize to
@RahulGandhi
 ji for that, but I rather speak the fact than be a head nodding robot or a puppet. Everything is n cannot be about agreeing to ur leader, but about being courages to voice ur opinion bravely as a citizen ..

किसानों को फसलों के लिये जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने विधायक नीलेश उइके ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

किसानों को फसलों के लिये जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने विधायक नीलेश उइके ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना ( छिंदवाड़ा ) आज पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलेश उइके ने आज छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के किसानों को रासायनिक खाद यूरिया नही मिलने से फसले नष्ट हो रही है एवं किसानों को भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है.
कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द यूरिया उपलब्ध कराए, इसके पहले भी विधायक द्वारा कलेक्टर महोदय को यूरिया के लिये अवगत कराया था जिसको देखते हुई थोडी मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया था पर अब स्थिति जस की हो गई है' ज्ञापन सौंपते समय सुजीत चौधरी चौरई विधायक, कमलेश शाह मरवाडा विधायक, विजय चौरे सौसर विधायक, सोहन वाल्मीकि परासिया विधायक मौजूद थे

Tuesday, July 28, 2020

कांग्रेस में परिवारवाद का एक और कदम, कमलनाथ की कांग्रेस के पुश्‍तैनी वारिस नकुलनाथ

कांग्रेस में परिवारवाद का एक और कदम, कमलनाथ की कांग्रेस के पुश्‍तैनी वारिस नकुलनाथ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
  • विजया पाठक
कांग्रेस परिवारवाद का दंश आज से नही बल्कि इसके जन्‍म से ही झेल रही है। गांधी परिवार की छांव तले पली-बढ़ी कांग्रेस में अब दूसरे परिवार भी पीछे नहीं हट रहे हैं। गांधी परिवारवाद की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब दूसरे परिवार भी मैदान में कूद पड़े है। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही परिवारों की जो पार्टी को अपनी पुश्‍तैनी जायदात समझने लगे हैं।
जिसमें पहले बात करते हैं नाथ परिवार की। जी हां मध्‍यप्रदेश के पूर्व पुश्‍तैनी मुख्‍यमंत्री और प्रारंभ से ही कांग्रेस में रहे कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ (सांसद) को युवा नेतृत्‍व का जिम्‍मा सौंपा है। हालांकि इस नेतृत्‍व में और भी परिवारों के चिरागों को शामिल किया है। नकुलनाथ प्रदेश में आगामी समय में होने वाले उप चुनावों में युवाओं का नेतृत्‍व करेंगे।
मतलब साफ है कि उपचुनाव तो एक बहाना है। तैयारी 2023 के विधानसभा चुनाव की है। कमलनाथ सीधे तौर पर अपने बेटे को 2023 में मुख्‍यमंत्री पद के रूप में प्रोजेक्‍ट करना चाहते हैं। अभी उपचुनाव में क्‍या होगा, कांग्रेस को इस बात का पता नही है लेकिन 2023 की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। मजेदार बात ये है कि तैयारी जमीनी स्‍तर से शुरू नही हुई हैं। बल्कि बात सीधे सीएम पद को लेकर है।
बात पुन: परिवारवाद की करें तो पार्टी में गुटबाजी, विरोध और असंतोष होने के बावजूद कांग्रेस के सीनियर नेता बाज नहीं आ रहे हैं। पार्टी गर्त में जाती जा रही है और सीनियर नेता अपने बेटों को स्‍थापित करने पर तुले है। वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस में योग्‍यता-अयोग्‍यता कोई मायने नही रखती है। योग्‍य व्‍यक्ति को किनारे कर अयोग्‍यों को आगे बढ़ाने की होड़ सी लगी है। यहां बात सिर्फ कमलनाथ तक सीमित नही है। राजनीति के चाणक्‍य कहे जाने वाले दिग्‍विजय सिंह का भी पुत्र मोह जगजाहिर है। राजस्‍थान में अशोक गहलोत है तो छत्‍तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया हैं, जो अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।
जहां तक गांधी परिवार के परिवारवाद की बात करें तो इस परिवार में राहुल गांधी की बात छोड़ दे, तो इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे योग्‍य नेताओं ने अपनी अमिट छाप छोटी है। इन्‍होंने देश के लिए बहुत कुछ किया भी है, हम यह भी कह सकते हैं कि योग्‍य थे। यदि व्‍यक्ति में योग्‍यता होती है तो आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। ऐसा भी नही है कि कांग्रेस में योग्‍य नेताओं की कमी है।
परिवारवाद से हटकर नेताओं में वह काबिलियत है जो पार्टी को चला सकते हैं। लेकिन जर्बदस्‍ती नेताओं को थोपने से पार्टी के अंदर माहौल खराब होता है। योग्‍य नेताओं का मनोबल टूटता है। कांग्रेस की अंदरुनी खींचतान की प्रमुख वजह भी यही है। योग्‍यता पर आयोग्‍यता हावी है। सिंधिया और पायलट का पार्टी से मोहभंग होना इसी का नतीजा है।
पार्टी के फैसलों ने कांग्रेस के राजतंत्र की परिभाषा ही बदल दी है। ऐ नये तरह का राजतंत्र स्‍थापित करने की कोशिशें की जा रही है। अब ऐसा लगने लगा है कि पार्टी विशेष परिवारों की हो गई है। काबिल नेताओं को दरकिनार कर अयोग्‍यों को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। कमलनाथ ने जिस तरह से अपने बेटे को प्रोजेक्‍ट किया है उससे तो यही लगता है कि नकुलनाथ वर्तमान समय में सबसे योग्‍य हैं।
निश्चित तौर पर वर्षों से प्रदेश की राजनीति में जिन्‍होंने मेहनत की है उनका मनोबल टूटेंगा। कुछ भी हो बीजेपी में यह परंपरा अभी तो नही है। उसमें योग्‍यता को वरीयता दी जाती है। कांग्रेस को बीजेपी से ये गुण जरूर सीखना होगा। देश की जनता ने कांग्रेस में वंशवाद के बढ़ते चलन के कारण सत्‍ता से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है और अगर कमलनाथ जैसे पुत्र मोही नेताओं का मोह भंग नही हुआ तो पार्टी छिन्‍न-भिन्‍न हो जायेगी।

Sunday, July 26, 2020

हनुमान बेनीवाल आरएलपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी की में कोरोना से संक्रमित हूँ : राजस्थान

हनुमान बेनीवाल आरएलपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी की में कोरोना से संक्रमित हूँ : राजस्थान
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुंबई // गुणवंत सिंह बघेल 99670 86023
मेरे सम्पर्क में आये १० दिन में सभी वो टेस्ट करवा ले और हो सके तो क्वॉरन्टीन हो जाये
बीजेपी के सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी ( आरएलपी  ) अध्यक्ष बेनीवाल ने खुद बताया ट्वीट करके की वो कोरोना पॉजिटिव है और पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना के लक्षण दिखे तो जाँच में पाया नागौर में कोरोना पॉजिटिव है और पत्नी कनिका जी की रपोट नेगेटिव आई और इतने होने के बाद भी अस्वस्थ है मगर जल्द स्वस्थ होके जनता की सेवा करूँगा जल्द भगवन से प्राथना की।  बेनीवाल जी नागौर से सांसद है
बेनीवाल जी ने पूर्व मुंख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे जी पे आरोप लगाके सबको चौका चुके है की वसुन्धरा जी मुंख्यमंत्री गेहलोत जी का साथ दे रही है। और कांग्रेस के बहुत से नेताओ को फ़ोन भी की है उसके सबूत है मेरे पास।
HANUMAN BENIWAL
@hanumanbeniwal
·
46m
#COVID19 के लक्षण महसूस होने के कारण नागौर में टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है तथा मेरी पत्नी कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई है,मेरी अपील है कि पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं,वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें तथा मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना पॉजिटिव चिरायु में भर्ती, जनता से भी कर रहे मुलाकात, तस्वीर वॉयरल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना पॉजिटिव चिरायु में भर्ती, जनता से भी कर रहे मुलाकात, तस्वीर वॉयरल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
देश का पहला मामला हैं जहां कोरोना मरीज से मिलने लोग बेड तक आ रहे हैं, वो भी बिना पीपीई किट पहने जनता ने कहा MP_गजब_है
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात कहा है कि उनसे हाल ही में संपर्क में आये लोगों को कोरोना वायरस टेस्ट करवा लेना चाहिए। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। 
कोरोना पॉजिटिव लोगों का अच्छा उपचार प्रत्येक जगह हो रहा है और अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। पूरी सावधानियों का पालन करते हुए थोड़े से भी लक्षण दिखाई देने पर टेस्ट करवाएं।    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार कोरेंटाइन रहूंगा और इलाज कराऊंगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही प्रतिदिन कोरोना की समीक्षा बैठक ली जाती रही है। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा। मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील  की है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण दे सकती है। आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें।    मंत्री श्री चौहान कोविड डेडीकेटेड अस्पताल चिरायु मेडीकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती हुए हैं।
भोपाल स्थित एम्स और हमीदिया अस्पताल में अन्य रोगों के मरीज भी दाखिल होते हैं। आम जन को कठिनाई नहीं हो, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री चौहान चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती हुए।

आमजनों की भावना के अनुरूप ही होंगे काम, शहर में रिंग रोड बनाना पहली प्राथमिकता : गौरीशंकर बिसेन

आमजनों की भावना के अनुरूप ही होंगे काम, शहर में रिंग रोड बनाना पहली प्राथमिकता : गौरीशंकर बिसेन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
आमलोगों की सुरक्षा-सुविधा व वनों का संरक्षण हमारे लिए सर्वोपरि है रोड के चौड़ीकरण हेतु वन विभाग से पेड़ कटाई की सैद्धांतिक सहमति मिली
बालाघाट। इन दिनों क्षेत्र की समस्या और विकास के मुद्दों को लेकर राजधानी भोपाल के प्रवास पर गए प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान स्वयं पॉजिटिव होने के बाद काफी मंत्री गन उनके संपर्क में आए जिसको लेकर समस्त विधायक मंत्री स्वयं को क्वॉरेंटाइन हो गए.
मुझे जानकारी लगी कि जिला प्रशासन द्वारा बालाघाट नगर के आमजनों, व्यापारी व ट्रान्सपोर्टरों की माँग पर तात्कालिक समाधान निकालने हेतु डेंजर रोड से बाइपास बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है ज़िला प्रशासन ने इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया है जिस हेतु प्रस्तावित डेंजर रोड के चौड़ीकरण हेतु पेड़ों की कटाई होना है। पेड़ो की कटाई की खबर से आमजन आहत होकर इसका विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उक्त मार्ग बनाने के समर्थन में हैं श्री बिसेन ने कहा कि मैं बालाघाट क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते आम जनमानस की भावनाओं के साथ खड़ा हूं।
आमजन जैसा चाहेंगे वैसा ही हम काम करेंगे। आखिर शहर का विकास और जनकल्याण ही हमारी मूल भावना है। गौरतलब है कि आमलोगों की सुरक्षा-सुविधा व वनों का संरक्षण हमारे लिए सर्वोपरि है। रोड के चौड़ीकरण हेतु वन विभाग से पेड़ कटाई की सैद्धांतिक सहमति मिली थी। इस सम्बंध में मेरे द्वारा दूरभाष पर जिला कलेक्टर को इस निर्माण कार्य को रोक लगाने की बात कही गई है, ताकि जनता जनार्दन की भावनाओं का सम्मान हो। यदि यह बाईपास बन भी जाए तो यह आवागमन का मूल समाधान नहीं होगा। हम सबको इसका स्थाई हल खोजना होगा। विधायक बिसेन ने इस मामले में भ्रांतिया फैलाने वालों को चेताते हुए कहा कि वह नगर विकास और वन संरक्षण की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियां ना सेंके।
ऐसे तथाकथितों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह पूर्णता निराधार है। ऐसे लोगों से नगरवासियों को सचेत रहने की आवश्यकता है। क्योंकि यह मसला कोई राजनीतिक नहीं है बल्कि शहर के विकास और पर्यावरण के संरक्षण का है। उन्हें बेहतर होगा कि भ्रांतियां न फैलाए बल्कि सहयोग करें। इसमें हर व्यक्ति की अहम भूमिका है कि हम अपने शहर को कैसा स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर कैसे बना सकते हैं। जो शहर की जनता ने अपने अटल इरादों से कई मर्तबा साकार करके दिखाया है।

मुसीबतों से रहवासियों को मिलेगा छुटकारा

श्री बिसेन कहा कि बालाघाट शहर में आवागमन को लेकर आ रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुऐ कोहमारा-गोंदिया से बालाघाट, बालाघाट से मंडला और बालाघाट से सिवनी राष्ट्रीय मार्ग का निर्माण किया जाना हमारी पहली प्राथमिकता है। जिसके अन्तर्गत बालागाट नगर के चारों ओर रिंग रोड का हर हाल में निर्माण किया जाएगा। जिसका प्राथमिक अध्ययन कार्य प्रारम्भ हुआ है। इसमें छोटी, मोटी दिक्कतें आएंगी, जिसका हम सभी को मिलकर सामना करना होगा।
बालाघाट शहर के लिए रिंग रोड अत्यंत जरूरी है इससे आकस्मिक दुर्घटनाएं और जाम इत्यादि की मुसीबतों से रहवासियों को छुटकारा मिल सकेगा। विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आगे बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत गोंदिया-बालाघाट, बालाघाट-मंडला नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसमें की बालाघाट-मण्डला का क्रमांक 543 भी आवंटित हो चुका है। इसी कड़ी में बालाघाट सिवनी का भी निर्माण कार्य किया जाना जो कि अभी प्रस्तावित है यह भी हमारी विशेष प्राथमिकता है।
इस कार्य को हम केंद्र में हमारे प्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के साथ मिलकर जल्द पूर्ण करेंगे। निर्माण कार्यों में हमें आम जनमानस का भरपूर सहयोग मिलेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास हैं। हम सब जन जागरण फैलाकर अधिक से अधिक पौधरोपण करें, वनों को बचाये, वनो का संरक्षण करें, साफ सफाई रखें। आगे बढ़कर कोरोना संक्रमण के बचाव के समस्त स्वास्थ्य और सरकारी नियमों का निष्ठा पूर्वक पालन करें। अंत में विधायक बिसेन ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, जनता जैसा चाहेगी वैसे ही कार्य होंगे। जनमानस के अनुरूप ही कार्य होंगे।

Saturday, July 25, 2020

राजस्थान में परिस्थितियां बनीं तो मुख्यमंत्री बन सकते हैं पायलट : पूनिया 

राजस्थान में परिस्थितियां बनीं तो मुख्यमंत्री बन सकते हैं पायलट : पूनिया 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि अगर परिस्थितियां बनती हैं तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं। उन्होंने पायलट को राष्ट्रीय नेता बताया। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें भाजपा पर सवाल उठाने की जगह अपना घर संभालना चाहिए। 
एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान पूनिया ने कहा कि सचिन पायलट पिछले डेढ़ साल से राजस्थान के उप मुख्यमंत्री थे। इसके साथ ही वह पिछले छह साल से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। पूनिया ने सवाल उठाया कि ऐसी स्थितियों में कांग्रेस पार्टी भाजपा पर उन्हें (सचिन पायलट को) संरक्षण देने का आरोप क्यों लगा रही है। 
पूनिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पर आरोप लगाया कि वह खुद अपनी पार्टी के गुजरात और मध्यप्रदेश के विधायकों को संरक्षण दे रहे थे, जो यहां होटलों में रुके हुए थे। जब अशोक गहलोत खुद ऐसा कर सकते हैं तो पायलट के पास दूसरे राज्यों में समर्थक क्यों नहीं हो सकते। 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पायलट के पास लोगों का अच्छा समर्थन है और अगर स्थितियां बनीं तो वह राजस्थान के मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं। हालांकि, पूनिया ने कहा कि अभी मामला अदालत में है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन साफ है कि गहलोत के नेतृत्व की सरकार गिरने की स्थिति में आ गई है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि उनके पास बहुमत है और इस बात पर उनके विरोधियों को भी संदेह नहीं है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गहलोत ने दावा किया है कि हरियाणा में कथित तौर पर बंधक बनाए गए कांग्रेस विधायकों के एक छोटे गुट में से कुछ वापस आना चाहते हैं और समय आने पर यह साफ हो जाएगा।
राजस्थान हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को पायलट और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई न करने निर्देश दिया है। पायलट खेमे में इस निर्णय के आने के बाद गजब का उत्साह है। एक तरफ जहां इससे 19 विधायकों की सदस्यता पर तत्काल मंडरा रहा खतरा टल गया है, वहीं प्रक्रिया कानूनी दांव-पेच में भी उलझ गई है। 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news