![]() |
खान सर सबसे लोकप्रिय शिक्षक : संघर्ष से सफलता तक की प्रेरणादायक यात्रा |
खान सर, जिनका असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं, आज भारत के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं। लेकिन उनकी सफलता का सफर कभी आसान नहीं रहा। पटना (बिहार) में जन्मे और पले-बढ़े खान सर का बचपन साधारण आर्थिक स्थिति में गुज़रा। घर की जिम्मेदारियां और सीमित साधन होने के बावजूद उन्होंने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया।
खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया तहसील भाटपार रानी में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता अलग-अलग स्थानों पर ठेकेदार के रूप में काम करते थे और उनकी माँ एक गृहिणी थीं।
शुरुआती दिनों में वे भी कई अन्य छात्रों की तरह कठिनाइयों से जूझे। कभी फीस भरने के लिए संघर्ष करना पड़ा, तो कभी किताबों का इंतज़ाम करने के लिए। लेकिन उनका मानना था कि “ज्ञान वही है, जो बाँटने से बढ़ता है।” पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने पढ़ाने का काम भी शुरू किया। शुरू में कुछ ही छात्रों को पढ़ाते थे, पर उनकी अनोखी शैली, सरल भाषा और हंसी-मज़ाक के साथ पढ़ाने का तरीका छात्रों को बहुत भा गया।
आर्थिक तंगी के दौर में उन्हें कई बार लगा कि शायद यह रास्ता सही नहीं है, लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें पीछे हटने नहीं दिया। खान सर ने ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ की स्थापना की, जो आज देश-विदेश के लाखों छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा दे रहा है। उनकी यूट्यूब क्लासेस ने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया, खासकर ग्रामीण और गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए वे उम्मीद की किरण बन गए।
खान सर का जीवन हमें यह सिखाता है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, अगर लक्ष्य स्पष्ट है और मेहनत सच्ची है, तो सफलता निश्चित है। उनका संघर्ष और समर्पण इस बात का जीवंत उदाहरण है कि एक साधारण इंसान भी असाधारण बदलाव ला सकता है। आज वे सिर्फ एक शिक्षक नहीं, बल्कि एक प्रेरणा हैं, जिसने शिक्षा को आम आदमी तक पहुँचाने का मिशन बना लिया है।
खान सर की 1 महीने की फीस कितनी होती है?
खान सर प्रत्येक विषय केवल 300 रुपए प्रति महीने लेते हैं. जिसमें- इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, हिस्ट्री, केमिस्ट्री, फिजिक्स, पॉलिटी और ज्योग्राफी विषय शामिल होता है. वहीं, अगर कोई छात्र सभी विषय में खुद को एनरोल करता है, तो उसे सिर्फ 1499 रुपये देना होता है
खान सर, जिनका असली नाम फैजल खान
फैजल खान ( जन्म 1993), जिन्हे पेशेवर रूप से खान सर के नाम से जाना जाता है यह पटना, बिहार में स्थित एक भारतीय शिक्षक, और यूट्यूबर हैं। वे भारत में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खान जी.एस रिसर्च सेंटर नाम से एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं।

खान सर की पत्नी का पूरा नाम जानें
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खान सर ने शादी की थी, 2 जून को पटना में शानदार रिसेप्शन पार्टी दी। अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज लोगों के साथ ही कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। रिसेप्शन के दौरान खान सर की पत्नी एएस खान यानी ऐमन सिद्धकी उर्फ जीनत (AS Khan) लाल रंग की साड़ी में घूंघट की हुई नजर आईं। खान सर की पत्नी का चेहरा देखने के लिए उनके फॉलोअर के साथ ही जानने वाले भी बेताब रहे। इसकी वजह थी कि खान सर ने रिसेप्शन का जो कार्ड भेजा, उस पर भी एएस खान ही लिखा हुआ था। ऐमन एक उर्दू शब्द है, जिसका हिंदी में मतलब होता है- भाग्यशाली, मजबूत, बेखौफ या सुरक्षित।


