ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300
भारतीय स्टेट बैंक की एसपीएम स्थित शाखा का एटीएम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। एसपीएम कर्मचारियों का कहना है कि इस एटीएम से उनके खाते में राशि कम बताई जा रही है। सीआईएसएफ के प्रहलाद सोनबड़े ने बताया कि 13 अपै्रल को एटीएम से 20 हजार रूपए निकाले जाना बताया गया है। उन्होनें कहा कि बैंक प्रबंधन से चर्चा की गई तो उन्होनें मामले को गंभीरता से न लेते हुए स्वयं के द्वारा ही पैसे निकाले जाने की बात कही। प्रतिभूति कागज कारखाने के मोहम्मद युसूफ खान के साथ भी कुछ इसी तरह की घटना घटित हुई। श्री खान ने बताया कि 14 अपै्रल को 5 हजार रूपए निकाले व 16 तारीख को 10 हजार रूपए निकाले और जब शेष राशि के लिए खाता चेक किया तो उसे देश होश उड़ गए। उन्होनें कहा कि चेक करने पर 30 हजार रूपए निकाला जाना दर्शाया गया। श्री खान ने कहा कि जब बैंक प्रबंधन से चर्चा की गई तो उन्होनें संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वहीं इस संदर्भ में जब शाखा प्रबंधक से चर्चा करनी चाही तो उनसे बात नहीं हो सकी। एसपीएम कर्मचारियों के खातों से कम हो रहे रूपए को एसपीएम एम्पलायज यूनियन ने गंभीरता से लिया है। यूनियन के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करने की मांग की। यूनियन के महामंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि एसबीआई बैंक के खातों से पैसों का कम होना जांच का विषय है। उन्होनें कहा कि हमने ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। उन्होनें कहा कि पीडि़तों की राशि समायोजित होनी चाहिए। इस बारे में रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद का कहना है कि यूनियन पदाधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है। मामला गम्भीर है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शीघ्र जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
----इंजीनियरों ने की मशीन की जांच--
भोपाल से आए इंजीनियरों द्वारा एटीएम को बंद कर मशीन की जांच की गई। गुस्साए ग्राहक बैंक के बाहर खड़े रहे। पीडि़त ग्राहक रमेश चौरे ने बताया कि 13 अपै्रल को एटीएम मशीन से अपने खाता क्रमांक 10694079689 की शेष की राशि समरी निकाली। इसमें खाते से 20 हजार रूपए कम हो गए। इस मामले में बैंक प्रबंधन ने मुझे ही दोषी बताया, जबकि मेरे द्वारा एटीएम मशीन से कोई राशि नहीं निकाली गई। खातों से रूपए निकलने की खबर लगते ही बैंक में ग्राहकों की कतार लग गई है।- सभी ग्राहक एक ही बैंक के -
जिन लोगों के खाते से पैसे निकले है वे सभी एक ही एसबीआई एसपीएम शाखा के ग्राहक है। अधिकांश लोगों के 12 से 15 अपै्रल के बीच राशि निकली है। इन्हें राशि गायब होने की खबर तब लगी जब इन लोगों ने अपने एटीएम मशीन से खाते का मिनी स्टेटमेंट निकाला।
----इंजीनियरों ने की मशीन की जांच--
भोपाल से आए इंजीनियरों द्वारा एटीएम को बंद कर मशीन की जांच की गई। गुस्साए ग्राहक बैंक के बाहर खड़े रहे। पीडि़त ग्राहक रमेश चौरे ने बताया कि 13 अपै्रल को एटीएम मशीन से अपने खाता क्रमांक 10694079689 की शेष की राशि समरी निकाली। इसमें खाते से 20 हजार रूपए कम हो गए। इस मामले में बैंक प्रबंधन ने मुझे ही दोषी बताया, जबकि मेरे द्वारा एटीएम मशीन से कोई राशि नहीं निकाली गई। खातों से रूपए निकलने की खबर लगते ही बैंक में ग्राहकों की कतार लग गई है।- सभी ग्राहक एक ही बैंक के -
जिन लोगों के खाते से पैसे निकले है वे सभी एक ही एसबीआई एसपीएम शाखा के ग्राहक है। अधिकांश लोगों के 12 से 15 अपै्रल के बीच राशि निकली है। इन्हें राशि गायब होने की खबर तब लगी जब इन लोगों ने अपने एटीएम मशीन से खाते का मिनी स्टेटमेंट निकाला।