ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा
(होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300 -
सोमवार दोपहर लगभग 3.30 बजे नवीन जिला जेल से दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी जेल प्रहरियों के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी जेल उमेश गांधी भी होशंगाबाद के लिए रवाना हुए है। उल्लेखनीय है कि जिला जेल की अधीक्षिका श्रीमति उषा राज का हाल ही मे तबादला हो जाने से नवीन जिला जेल की अधीक्षका शैफाली तिवारी को जिला जेल का प्रभार दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 3.30 बजे नवीन जिला जेल के दो कैदी गोपाल पिता प्रेमलाल जो 28 सितम्बर 2008 को जेल लाया गया था और 1 साल 7 माह 29 दिन की सजा की सजा धारा 376 के तहत सजा काट चुका था एवं बबला पिता अर्जुन पारदी 4 मई 2008 को जेल लाया गया था और 1 साल 11 माह 22 दिन की सजा धारा 20 बी, 11 बी के तहत सजा काट चुका था कपड़े धोने का बहाना कर जेल की दीवार के पास पहुंचे और चादर में लोहे का कुंडा फंसाकर जेल की दीवार के दूसरी तरफ फेंका और लोहे की रॉड जेल की दीवार में ठोंक और उस पर चढ़ते हुए दीवार फांदकर भाग खड़े हुए। जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी ने बताया कि मौके से चार चादरें, लोहे का कुंडा एवं रॉड मिली है। जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी के बताए अनुसार खाना खाने के बाद जब कैदियों को बेरिक में गिनती कर बंद किया जा रहा था तक गिनती में इन दोनों को पाया नहीं गया। हरकत में आए जेल प्रशासन ने जेल का चप्पा चप्पा छान मारा। लेकिन जेल दीवार के बाहर चादर और लोहे का हुक मिला तक पता चला कि कैदी फरार हो गए है। फरार बबला के दाहिने हाथ पर बिच्छु का निशान अंकित है। घटना की जानकारी तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर सहित जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई व थाना कोतवाली में भी सूचना दी गई। पुलिस फरार कैदियों की तलाश कर रही है। शेफाली तिवारी ने बताया कि उस समय ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरियों से भी पूछताछ की जा रही है और उसके बाद उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। शेफाली तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी जेल उमेश गांधी ने आकर नवीन जिला जेल होशंगाबाद निरीक्षण किया। डीआईजी जेल उमेश गांधी रात्री एक बजे तक यहा रूके उस दौरान उन्होने जेल प्रहरियों व बंंिदयों से पूछताछ की एवं उनके ब्यान दर्ज किए। कार्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर जेल प्रहरी डोरीलाल नागवंशी एवं धर्मेन्द्र सींग को तत्काल निलंबित कर दिया।-
सोमवार दोपहर लगभग 3.30 बजे नवीन जिला जेल से दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी जेल प्रहरियों के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी जेल उमेश गांधी भी होशंगाबाद के लिए रवाना हुए है। उल्लेखनीय है कि जिला जेल की अधीक्षिका श्रीमति उषा राज का हाल ही मे तबादला हो जाने से नवीन जिला जेल की अधीक्षका शैफाली तिवारी को जिला जेल का प्रभार दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 3.30 बजे नवीन जिला जेल के दो कैदी गोपाल पिता प्रेमलाल जो 28 सितम्बर 2008 को जेल लाया गया था और 1 साल 7 माह 29 दिन की सजा की सजा धारा 376 के तहत सजा काट चुका था एवं बबला पिता अर्जुन पारदी 4 मई 2008 को जेल लाया गया था और 1 साल 11 माह 22 दिन की सजा धारा 20 बी, 11 बी के तहत सजा काट चुका था कपड़े धोने का बहाना कर जेल की दीवार के पास पहुंचे और चादर में लोहे का कुंडा फंसाकर जेल की दीवार के दूसरी तरफ फेंका और लोहे की रॉड जेल की दीवार में ठोंक और उस पर चढ़ते हुए दीवार फांदकर भाग खड़े हुए। जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी ने बताया कि मौके से चार चादरें, लोहे का कुंडा एवं रॉड मिली है। जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी के बताए अनुसार खाना खाने के बाद जब कैदियों को बेरिक में गिनती कर बंद किया जा रहा था तक गिनती में इन दोनों को पाया नहीं गया। हरकत में आए जेल प्रशासन ने जेल का चप्पा चप्पा छान मारा। लेकिन जेल दीवार के बाहर चादर और लोहे का हुक मिला तक पता चला कि कैदी फरार हो गए है। फरार बबला के दाहिने हाथ पर बिच्छु का निशान अंकित है। घटना की जानकारी तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर सहित जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई व थाना कोतवाली में भी सूचना दी गई। पुलिस फरार कैदियों की तलाश कर रही है। शेफाली तिवारी ने बताया कि उस समय ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरियों से भी पूछताछ की जा रही है और उसके बाद उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। शेफाली तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी जेल उमेश गांधी ने आकर नवीन जिला जेल होशंगाबाद निरीक्षण किया। डीआईजी जेल उमेश गांधी रात्री एक बजे तक यहा रूके उस दौरान उन्होने जेल प्रहरियों व बंंिदयों से पूछताछ की एवं उनके ब्यान दर्ज किए। कार्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर जेल प्रहरी डोरीलाल नागवंशी एवं धर्मेन्द्र सींग को तत्काल निलंबित कर दिया।-
सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुली-
कैदियों को फरार होने के लिए जेल के अंदर लोहे का सरिया मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। इस मामले में जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी ने बताया कि जेल के अंदर पुराने बाथरूम को तोड़ा जा रहा है। यह सरिया वहीं से मिला होगा।-
पहले भी भागे है कैदी-
जिले की सिवनीमालवा उप जेल से 5 बंदी 17 अक्टूबर की रात को भाग गए थे। ये बंदी भी चादरों के सहारे दीवार पर चढ़े थे और भागने में सफल हो गए थे। पुलिस ने पांच में से तीन बंदी पकड़ लिए थे और दो फरार है। इसी प्रकार पिपरिया उप जेल में बंद 5 बंदी पेशी पर सोहागपुर कोर्ट लाए गए थे। लाकअप से बाहर आते समय पुलिस को धक्का देकर बंदी फरार हो गए थे। एक बंदी को तुरंत पकड़ लिया गया था तथा 4 बंदी बाद में पकड़ाए थे।-
पिता को जेल में बैठाया-
इधर पुलिस और जेल प्रशासन ने सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू की साथ होशंगाबाद बीटीआई में रहने वाले गोपाल के पिता को जेल में बुला लिया। पुलिस ने जिला के सीमा को सील कर कैदियों की तलाश शुरू कर दी है।इस बारे में अनिल मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, होशंगाबाद का कहना है कि नगर की नाकेबंदी की गई है। कैदियों के संभावित ठिकानों पर कार्यवाही के लिए दल रवाना हुए है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है।