toc news internet channal
इन्दौर - पुलिस अधीक्षक पष्चिम, इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक ०३.०७.११ को थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत, कुदंन नगर में हुई महिला गिरीजा पति निक्कु उर्फ निखिल की नृषंस हत्या के प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा फरारी कुख्यात बदमाषो को पकड़ने हेतु निर्देष दिये गये। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री मनोज राय एवं उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के निर्देषन में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर, उपनिरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के प्रआर. दीपक पवांर, आरक्षक रजाक खान, भगवानसिंह, मनीष तिवारी, मनोज राठौर, अजय चौहान एवं सैनिक रवि द्वारा, उक्त हत्या के प्रकरण के आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है। क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजेन्द्र नगर में हुई उक्त महिला की हत्या का मुख्य आरोपी विजय धोलपुरे निवासी कुदंन नगर इंदौर अपनी इंडिका विस्टा कार में साथियो सहित रतलाम में देखा गया है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर निर्देष प्राप्त कर क्राईम ब्रांच की उक्त टीम एवं थाना राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा आरोपियो की धरपकड़ हेतु रतलाम पहुॅचकर मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक इंडिका विस्टा क्रं. एमपी-०९/सीजे/५७५१ को रतलाम स्टेषन के पास रोककर चैक किया तो उसमें हत्या के मुख्य आरोपी १. विजय पिता रूपचंद धोलपुरे निवासी कुदंन नगर इंदौर, २. विक्रम उर्फ विक्की पिता बाबूलाल निवासी लाबरिया भैरू, माली मोहल्ला झोपड़पट्टी इंदौर, ३. विनोद पिता राजू जागले निवासी कुदंन नगर इंदौर, ४. गोकुल पिता छोटेलाल मराठी निवासी राजनगर इंदौर मिले। चारो आरोपियो को पकड़कर इंदौर लाकर पूछताछ की गई तो प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विजय धोलपुरे ने बताया कि उसका प्रापर्टी का विवाद निखिल हाण्डे उर्फ निक्कु से चल रहा था। पूर्व में निखिल व विजय दोनो में दोस्ती थी, परंतु प्रापर्टी के कारण दोनो मे आए दिन विवाद होने गला। घटना के एक दिन पूर्व विवाद के दौरान निक्कु ने विजय को चांटे मार दिए थे तब विजय ने निक्कु को रास्ते से हटाने का सोच लिया। विजय ने अपने साथियो के साथ प्लान बनाकर निक्कु को फूटी कोठी पर टक्कर मारकर हत्या करना चाहा परंतु असफल होने पर निक्कु की तलाष करते हुए उसके घर कुदंन नगर जा पहुॅचा। निक्कु के न मिलने पर विजय ने अपने साथियो के साथ मिलकर निक्कु उर्फ निखिल की पत्नी गिरीजा की नृषंस हत्या कर दी।
आरोपियान को थाना राजेन्द्र नगर को सुपुर्द किया गया है जहॉ आरोपियो से हत्या के संबंध में अग्रिम कार्यवाही कर पूछताछ की जा रही है।