क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजेन्द्र नगर में हुई उक्त महिला की हत्या का मुख्य आरोपी विजय धोलपुरे निवासी कुदंन नगर इंदौर अपनी इंडिका विस्टा कार में साथियो सहित रतलाम में देखा गया है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर निर्देष प्राप्त कर क्राईम ब्रांच की उक्त टीम एवं थाना राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा आरोपियो की धरपकड़ हेतु रतलाम पहुॅचकर मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक इंडिका विस्टा क्रं. एमपी-०९/सीजे/५७५१ को रतलाम स्टेषन के पास रोककर चैक किया तो उसमें हत्या के मुख्य आरोपी १. विजय पिता रूपचंद धोलपुरे निवासी कुदंन नगर इंदौर, २. विक्रम उर्फ विक्की पिता बाबूलाल निवासी लाबरिया भैरू, माली मोहल्ला झोपड़पट्टी इंदौर, ३. विनोद पिता राजू जागले निवासी कुदंन नगर इंदौर, ४. गोकुल पिता छोटेलाल मराठी निवासी राजनगर इंदौर मिले। चारो आरोपियो को पकड़कर इंदौर लाकर पूछताछ की गई तो प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विजय धोलपुरे ने बताया कि उसका प्रापर्टी का विवाद निखिल हाण्डे उर्फ निक्कु से चल रहा था। पूर्व में निखिल व विजय दोनो में दोस्ती थी, परंतु प्रापर्टी के कारण दोनो मे आए दिन विवाद होने गला। घटना के एक दिन पूर्व विवाद के दौरान निक्कु ने विजय को चांटे मार दिए थे तब विजय ने निक्कु को रास्ते से हटाने का सोच लिया। विजय ने अपने साथियो के साथ प्लान बनाकर निक्कु को फूटी कोठी पर टक्कर मारकर हत्या करना चाहा परंतु असफल होने पर निक्कु की तलाष करते हुए उसके घर कुदंन नगर जा पहुॅचा। निक्कु के न मिलने पर विजय ने अपने साथियो के साथ मिलकर निक्कु उर्फ निखिल की पत्नी गिरीजा की नृषंस हत्या कर दी।
आरोपियान को थाना राजेन्द्र नगर को सुपुर्द किया गया है जहॉ आरोपियो से हत्या के संबंध में अग्रिम कार्यवाही कर पूछताछ की जा रही है।



No comments:
Post a Comment