toc news internet channal
सिवनी, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पटवारी से कान पकड़वा कर उठक-बैठक लगवाने वाले सहकारिता मंत्री गौरी शंकर बिसेन के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
राज्य के सहकारिता मंत्री बिसेन का विवादों का पुराना नाता है। वह अपनी अलग कार्यशैली के चलते हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। ताजा मामला सिवनी जिले के छिमदा गांव का है, जहां बुधवार को आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा की गई पटवारी की शिकायतों पर सहकारिता मंत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान पटवारी को जमकर लताड़ लगाई। इतना ही नहीं, उन्होंने पटवारी देवेंद्र मस्कोले को भीड़ के सामने बुलाया और उठक-बैठक लगाने का हुक्म सुनाया।
मंत्री का आदेश था कि कान पकड़कर उठक-बैठक लगाओ। यह सुनकर पटवारी झिझका तो मंत्री तमतमा गए और झिड़की देते हुए उसे उठक-बैठक लगाने का फिर हुक्म सुनाया। पटवारी भी घबरा गया और उसने उठक-बैठक लगा डाली। आरोप है कि मंत्री ने उसे जातिसूचक शब्द भी कह डाले। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) की भी क्लास ले डाली।
बिसेन ने प्रदेश के सभी पटवारियों पर उंगली उठा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पटवारी दूध के धुले नहीं हैं। केवलारी थाने में पटवारी मस्कोले ने बिसेन की शिकायत करते हुए थाने में आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ग्लैडविन कार ने बताया कि मस्कोले ने आवेदन दिया है। आवेदन की प्रति अनुविभागीय अधिकारी को भी दी गई है। शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सहकारिता मंत्री बिसेन अपनी बेबाक बयानी के चलते न केवल चर्चा में रहते हैं, बल्कि सरकार की मुसीबतें भी बढ़ाते रहते हैं। दो दिन पहले भी वह अपना रुख जाहिर कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी का खुलासा कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment