तहसील प्रमुख// राजीव जैन (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
गाडरवारा। भगवान जगदीश का विशाल मंदिर जगदीश वार्ड में स्थित है। मंदिर के पुजारी गोविंददास चेला अयोध्यादास जो कि नव बालिक भगवान की समस्त (मंहत)संपत्ति को हड़प रहा है। मंदिर के पैसों को अपनी विलासता में उपयोग कर रहा है। मंदिर से गोदामों व जमीनों को किराये पर चलाकर उसका पैसा अपनी अय्याशी व मोगविलास में उड़ा रहा है। जिस प्रकार दीमक लकड़ी को खा जाती है।
वैसे ीि महंत मंदिर कि सम्पत्ति को दीमक की तरह चाट रहा है। किराये से गोदाम व जमीन कोहली पर चला कर उसका पैसा ना मंदिर में जाता है ओर नहीं हिसाव किताव कोई ट्रस्ट अधिकारी को देता है। जिससे होने वाली इन्कम कई लाखों की हेै। जगदीश मंदिर भगवान की 10 ऐकड़ पलोहा में 6 ऐकड़ पतलोन स्टेशन के पास तथा नादनेर, सुपारी, खुरसीपार गरधा, सांगई, बोदरी, गाडरवारा 10 गांव मे करीवन 250 ऐकड़ जमीन है। मंहत द्ववारा खुरसीपार,पलोहा ,गाडरवारा एवं देवजानकी मंदिर ग्वारीघाट की भुमि अवैध रूप से बेच दी गई। मंदिर में जेवरात व जमीन मिलाकर करीवन मंदिर की सम्पत्ति करीब 10 करोड़ रूपये कि है। जिसके रक्षक ही भक्षक बने हुये है। मंदिर में सालों साल पुताई तक नहीं होती मंदिर की दिवारो में दरार पड़ गयी है। जिसे मरम्मत की आवश्यकता है।
वैसे ीि महंत मंदिर कि सम्पत्ति को दीमक की तरह चाट रहा है। किराये से गोदाम व जमीन कोहली पर चला कर उसका पैसा ना मंदिर में जाता है ओर नहीं हिसाव किताव कोई ट्रस्ट अधिकारी को देता है। जिससे होने वाली इन्कम कई लाखों की हेै। जगदीश मंदिर भगवान की 10 ऐकड़ पलोहा में 6 ऐकड़ पतलोन स्टेशन के पास तथा नादनेर, सुपारी, खुरसीपार गरधा, सांगई, बोदरी, गाडरवारा 10 गांव मे करीवन 250 ऐकड़ जमीन है। मंहत द्ववारा खुरसीपार,पलोहा ,गाडरवारा एवं देवजानकी मंदिर ग्वारीघाट की भुमि अवैध रूप से बेच दी गई। मंदिर में जेवरात व जमीन मिलाकर करीवन मंदिर की सम्पत्ति करीब 10 करोड़ रूपये कि है। जिसके रक्षक ही भक्षक बने हुये है। मंदिर में सालों साल पुताई तक नहीं होती मंदिर की दिवारो में दरार पड़ गयी है। जिसे मरम्मत की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment