जनसंवेदना के संकल्प को पूर्ण करें,
मुक्तिवाहन में मुक्तहस्त से सहयोग करें
भोपाल २९ जुलाई २०११ (म.प्र.ब्यूरों) देद्गा में इन दिनों भ्रष्टाचार को लेकर जंग छिड़ी हैं। अन्नाहजारे एंव बाबा रामदेव मैदान में हैं। वहीं भोपाल द्गाहर में मानव सेवा में समर्पित संस्था हैं जनसंवेदना जो कि जनहित की सेवा के उद्देद्गय से मुक्ति वाहन की गुहार कर रही हैं। जनसंवेदना के नाम से बनी संस्था ही वेदना के दौर से गुजर रही है। भोपाल महानगर में ऐसा दानदाता नही मिला जो कि 'मुक्ति वाहन' को संस्था को समर्पित कर देता। मानव सेवा के कार्य में जुटी यह सेवा मीडिया के बीच हॅसीं ठिठोली बनी हुई हैं संस्था ने हाल ही में एक मानव सेवा के सहयोग से पर्चे बनाकर सामाजिक जागरूकता के लिये लोगों के बीच वितरित कियें।
प्रचार प्रसार के दौरान कुछ लोग इस पर्चे पर एक-एक रूपया रखकर दे रहें थें किन्तु इस सब प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच जनसंवेदना अपने सकंल्प से पीछे नही हटेगी भले ही मीडिया जगत के लोग हमारे कार्यो नकार दें। कालाधन रखने वालों का काला मन हैं अध्यात्मिक बातें करते हैं अर्न्तआत्मा मे गलत तरीके से कमाए जाने वाले धन की दिनभर तलाद्गा में रहते हैं ईद्गवर इन सब को सद्बुद्धी दें जनसंवेदना की प्रार्थना है।
अच्छे कार्यों में मदद करें किन्तु आलोचना करने के पूर्व अपने गिरेबान में भी झाकें। चूंिकं जनसंवेदना ने 'मुक्ति वाहन' के मदद के लिए जिन लोगों से जुड ने का प्रयास किया वहां से मदद नहीं मिली।
फेस बुक मित्रों से जरूर अपील करना चाहता हूॅ कि वह मुक्ति वाहन के समर्पित योजना में सम्मिलित होकर परलोक सुधारे। संस्था के पास एक लाख रूपया इस मद में आ चुका हैं बाकि जो लगाकर वाहन तैयार करना चाहते हैं वह भी एक मुद्गत देकर वाहन समर्पित कर सकते हैं वाहन पर उनके स्वजन की स्मृति में उल्लेख करने में संस्था की सहमति हैं। आगे आए जनसंवेदना के संकल्प को पूर्ण करें, मुक्तिवाहन में मुक्तहस्त से सहयोग करें।
आपका ही अपना
राधेद्गयाम अग्रवाल
९८२६०१३९७५
No comments:
Post a Comment