तहसील प्रमुख// राजीव जैन (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
-- हर माह लाखों की सम्पत्ति का नुकसान रेल्वे को --
गाडरवारा। तहसील से रेल्वे को लाखों रूपये का प्रति माह नुकसान हो रहा है। गाडरवारा से आने वाले यात्रियों की ना ही टिकिट चैक की जाती है और ना ही इस पर ध्यान दिया जाता है। दिन भर प्लेट फार्म पर टी.सी. दिखाई नहीं देते । जिससे यात्री वेखौफ बिना टिकिट यात्रा कर रहे है। ना ही टी.सी. द्ववारा प्लेट फार्म टिकिट चेक की जाती है।
No comments:
Post a Comment