(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
toc news internet channal
नरसिंहपुर। जिले की माटी में जन्म लेकर अपने हौंसलों और कला के बूते दुनिया भर में जिले का नाम रोशन करने वालों की फेहरिस्त में अब तक कई नाम जुड़ चुके है किंतु नरसिंहपुर विकासखंड के छोटे से गांव खुरपा के ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े शशि कुमार मालवीय ने जमाने को यह दिखा दिया मन में हौसला और लगन हो तो छोटे कद का व्यक्ति भी बड़ी उड़ान भरकर सफलता की ऊंचाईयों को छू सकता है।
मुम्बई में अभिनय के क्षेत्र में चार वर्षों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप करीब ४ फुट हाईट वाले शशि को फरवरी माह में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की मल्टीस्टार फिल्म सात खून माफ में एक घंटे से भी अधिक का लम्बा किरदार मिल गया, जिसमें उन्होंने गूंगा चाचा की भूमिका निभायी। शशि को इस फिल्म में इरफान खान, जॉन अब्राहम, नसीरूद्दीन शाह, नील नितिन मुकेश, अन्नू कपूर, कोंकना सेन, प्रियंका चौपड़ा, ऊषा उथप, हरीश खन्ना एवं रसियन एक्टर बोन्सकी जैसे जाने-माने अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में वे प्रियंका चौपड़ा के निजी घुड़सवार व घरेलु नौकर बने है। साथ ही नील नितिन मुकेश के साथ उनका एक फाइट सीन भी है। वहीं रामगोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म में शशि का अहम किरदार है।
पुत्र की सफलता पर उनकी माँ भी अभिभूत दिखी। वर्तमान में इंदौर में निवासरत शशि नरसिंहपुर के ग्राम ननौरी में वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने आये थे अपनी माता जी के साथ इंदौर जाते वक्त रेल्वे स्टेशन पर उन्होंने टाईम ऑफ क्राइम संवाददाता से मुलाकात की। विशेष चर्चा में शशि ने बताया कि उनका पूरा परिवार खुरपा में है एवं पिता धनीराम मालवीय पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि अभिनय क्षेत्र में जाने के लिए उन्होंने ४ साल मुम्बई में स्ट्रगल किया एवं पहली बार उन्हें एक फिल्म में भीड़ के बीच से निकलने का कुछ सेकेंड़ों का रोल मिला। अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के इच्छुक जिले की माटी के इस लाल ने बताया कि गंूगे चाचा का किरदार निभाने के लिए वह दो माह तक गूंगे-बहरे बच्चों के स्कूल में बैठे थे। वही फिल्म में अधिक उम्र का दिखाने के लिए उन्हें मेकअप के लिए यूएसए भेजा गया था।
No comments:
Post a Comment