तहसील प्रमुख // मनोज सोनी (बेगमगंज // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क: 9893217906
toc news internet channal
तहसील प्रमुख से संपर्क: 9893217906
बेगमगंज. नगर से दस किलोमीटर दूर स्थित ग्राम तुलसीपार में विगत एक माह से बिजली नही होने से नागरिकों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इसके साथ ही बरसात का समय होने से गांव में जहरीले-जीव जन्तुओं का गांव में प्रवेश होता है। जिससे गांव में काफी अव्यवस्थाएं बनी हुई है। तुलसीपार निवासी अमित पटेल का कहना है कि विद्युत मण्डल में कई बार आवेदन दे चुके है लेकिन विभागीय लोगों का कहना है कि नया ट्रांस्फारमर आने के बाद ही गांव की लाईन चालू होगी। वहीं मुंशी लाला का कहान है कि विद्युत मण्डल की मनमानी के चलते गांव अंधेरे में डूबा है लाईन नही रहने से मोबाईल एवं अन्य बिजली के उपकरण काम नही कर पा रहे है जिससे ग्रामीणों को संपर्क टूट चूका है।
No comments:
Post a Comment