तहसील प्रमुख// राजीव जैन (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
गाडरवारा . गाडरवारा में बस स्टेंड में जहॉ सैकड़ों यात्री रोज आते जाते है। कई बस रोज चलती है। बस स्टेंड में व्यवस्थाओं का अभाव है। बस स्टेंड में रोज यात्रियों को कीचड़ में से निकलना पड़ता, कीचड़ के कारण बस से रोड तक आना मुश्किल है। यादव मोहगा पार्षद संदीप यादव का कहना है कि इसकी शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र साहू से दो तीन बार की मगर इस समस्या पर कोई विचार नहीं किया गया उसके बाद सी.एम.ओ. से कि समस्या समाधान हेतु नगरपालिका से 50 घन मीटर बजरा पास किया गया बस स्टेंड में कीचड़ वाली जगह बजरा पटकना था। परंतु बजरा कि जगह रेत पटकी जा रही है। जिससे यात्री व गाड़ी मालिकों को परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत करने पर रेत पटकना भी बंद हो गया है। अधिकारियों के द्वारा निरक्षण तक नहीं किया जा रहा है। कि बस स्टेंड में बजरा की जगह रेत क्यो पटकी जा रही है। बस स्टेंड में साल भर जो दुकानदार व बस मालिक प्रतिदिन 10 रूपये टेक्स चुकाते है। उनको लेने के लिये प्रतिदिन नगरपालिका से एक कर्मचारी आता है। पर समस्याओं को सुनाने (बताने) के लिये प्रति दिन चक्कर लगाना पड़ता है। नगर की मेन सडक़ो में अति से ज्यादा गड्डे है जिससे आड़े दुसरे दिन दुर्घटनायें होती है। नगरपालिका द्वारा कच्ची कुलीयों में रोड का निर्माण किया जा रहा है। पर मेन मार्केट की सडक़ो का सुधार क्यो नहीं किया जाता जिससे वाहन चालकों को आसानी हो। नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा नवीन निर्माण कार्य के लिये ही राशि निकाली जाती है। मरम्मत कार्य के लिये अध्यक्ष ध्यान क्यो नहीं दे रहे है।
No comments:
Post a Comment