प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
शहडोल . नगर पालिका अंतर्गत इमली टोला जो बलपुरवा वार्ड नं.17 में आता है वहां एक तालाब के चारे ओर बस्ती बनी हुई है वही आज सुबह एक गर्भवती महिला को देखकर काले नाग ने मुंह फाड़ा देखते ही देखते वही गिरकर परलोक सिधार गया। बताया जाता है कि सोनू यादव पति ल्लू पल्लेदार 38 वर्ष अपने घर के सामने सफाई कर रही थी तभी बाड़ी में एक काला नाग निकला जो बड़ा फन निकाल कर महिला की ओर दौड़ा तब महिला खड़ी हो गई जिसे देख सांप अपना मुंह फाड़े महिला की ओर देखता ही रह गया कुछ मिनटों में वही गिर कर मर गया। लोगों का कहना है कि यह नागिन है जो गर्भवती महिला को देख पहले अंधी हुई फिर मर गई। लोगों ने बताया कि ऐसा कई बार हुआ है चाहे कोई सांप हो अगर वह गर्भवती महिला के सामने आयेगा तो अंधा हो जायेगा परंतु यहां पहली बार देखने को मिला कि ऐसी स्थिति सांप स्वयं मर जाये।

No comments:
Post a Comment