क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet channal
शहडोल . शहडोल जिला पंचायत में 30 जून को मुख्य कार्यपालन अधिकारी सेवा निवृत्ति हुए। जो अब तक उनके स्थान पर कोई अधिकारी नही बैठ रहे जिससे पंचायतों में कराए गए रोजगार गारंटी के कार्यों का भुगतान नही हो पा रहा है। जब कि रोजगार गारंटी के कार्यो का भुगतान न रोकने का स्वयं कलेक्टर आदेश जारी किया था उस आदेश का पालन क्यों नहीं हो रहा।
- परेशान सचिवों ने बताया -
पिछले माह में कराए गए कार्यो का भुगतान न होने के कारण लेवर हमसे झगड़ा कर रहे है तथा शिकायत करने कलेक्टर के पास पहुंच रहे है। फिर भी जिला पंचायत सचिव अभी तक नियुक्त नहीं किया गया जिससे भुगतान पंचायतों में भेजा जाये। उन्होंने यह भी बतायाकि 26 जून के बाद से रोजगार गारंटी का भुगतान नही किया गया जबकि 13 पंचायतों में चेक भ्ेाज गए और 90 प्रतिशत पंचायतेें में अभी भी नहीं दिया गया। हम सचिव लेवरों के डर सेअपने पंचायतों में नहीं जाते ही वहां ग्रामीण परेशान करते हैं। - बारह दिन बीते अधिकारी नियुक्त नहीं -
संभागीय मुख्यालय व जिला प्रमुख द्वारा जिला पंचायत की ओर ध्यान न देना यह बड़ी दुखद की बात है क्योंकि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकरी के न होने से जिस तरह ग्रामीण एवं जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग परेशान हो रहे है उससे लोग परेशान हो रहे है। साथ ही शासकीय कार्य में भी बाधा हो रही है। जो शहर व ग्रामीणों के लिए परेशानी बनी हुई है। जब तक जिला पंचायत में अधिकारी नियुक्त नही होते तब तक जिले में पूरे कार्य नही कराए जायेंगे और न ही कही का भुगतान हो सकेगा जिससे जिले का विकास रूकेगा। - इन पंचायते हैं बिना भुगतान के -
जिला पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत सोहागपुर में अभी 90 प्रतिशत पंचायतों में भुगतान नही किया गया जब कि जून मे ही मांग पत्र दिया गया था जो ये पंचायत शामिल है। नरगी, छिरहटी, मझगवां, जुगवारी, चुनिया, बरूका, कोटमा, मईकी, सामदपुर, बिजौरी, मझौली, बरगंवा, बधवाबड़ा, दूधी, ऐताझर, सिंहपुर,अमरहा, अरझुला, मुरा, बडी, बेम्हौरी,भमरहा, भानपुर छाता, चिटुहला, देवगांवा, देवगवां नरवीन आदि पंचायतों का भुगतान नही किया गया जो ग्रामीणों की हालत क्या है ये अधिकारी नही समझ सके। - फ्लीपोस ने बताया -
जिला एकाउंटेंट फिलीपोस ने बताया कि उइके साहब 30 जजून को पदभार ग्रहण किया है पंरतु उनके हस्ताक्षर अभी तक अटेस्टेन्ड नही किया गया। सोचनीय यह है कि ग्याहर दिन बीत जाने के बाद भी जिले में जिला पंचायत अधिकारी नियुक्त नही किया जा सका या फिर प्रभारी अधिकरी के हस्ताक्षर अटेस्टेड नही कराया जा सका यह बात ग्रामीणों को पच नही रही। आखिर क्या कारण है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त नही किए गए। - जिला पंचायत अध्यक्ष की जयगह मिथलेश बने अध्यक्ष -
जिला पंचायत में जिस तरह इन दिनों कार्यप्रणाली चल रही है उसमें जिला पंचायत कमलेश नट से बात करने के लिए फोन लगाया गया जहां मिथलेश द्वारा फोन उठाया गया। जो कह रहा था कि मैं ही हूॅ जिला पंचायत अध्यक्ष मुझसे जो जानकारी चाहिए पूछे। पूछने पर बताया कि कलेक्टर के पास फाइल गई थी जो पास कर कमिश्रर के पास भेजा गया है जब तक वहां से पास नही होता तब तक यहां कोई सचिव नियुक्त नही होगा।
No comments:
Post a Comment