प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal
शहडोल. बिलासपुर भोपाल पैसेंजर में यात्रा कर रहे एक यात्री का चोरी गया बैग जब जीआरपी ने एक साधु से बरामद किया तो वहां दर्शकों की भीड़ लग गई। पहले तो बाबा पुलिस को बरगलाने की कोशिश करता रहा। लेकिन जब पुलिस का संदेह गहरा हो गया और उसने कड़ाई से बैग की तलाश ली तो उसमें यात्री का सामान मिला। पुलिस ने तत्काल साधु के विरूद्ध धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थाना प्रभारी बालेश्वर पांडे ने बताया कि भोपाल निवासी ईशा खान, बिलासपरु से भोपाल लौट रहा था। वह टे्रन के आरक्षित बोगी एस-3 के 37 नंबर बर्थ में यात्रा कर रहा था, वह साउदी अरब में नौकरी करता है।
उसने अपने साथ बैग में इंटरनेशनल एटीएम कार्ड, परिचय पत्र, बीमा कार्ड, 35 सौ रुपए, मोबाइल व कुछ अन्य जरूरी कागजात रखे थे। जब रात करीब ढाई बजे टे्रन शहडोल पहुंची और उसकी नींद खुली तो बैगा लापता था। वह घबरा गया उसने पहले इधर उधर बैग पता किया लेकिन जब पता नही चला तो उसने तुरंत जीआरपी पतासाजी में लगी हुई थी। सुबह करीब सात बजे एक वृद्ध बाबा दो बैग लिए सीढिय़ों से उतरता दिखलाई पड़ा। बाबा को रोककर जब पूछताछ शुरू की तो वह घबरा गया। पुलिस ने उससे बैग खोलकर दिखाने को कहा। उसने एक बैग जिसमें उसका स्वयं का सामान था उसे खोलकर दिखा दिया लेकिन दूसरे बैग को दिखाने में आनाकानी करने लगा।
उसने अपने साथ बैग में इंटरनेशनल एटीएम कार्ड, परिचय पत्र, बीमा कार्ड, 35 सौ रुपए, मोबाइल व कुछ अन्य जरूरी कागजात रखे थे। जब रात करीब ढाई बजे टे्रन शहडोल पहुंची और उसकी नींद खुली तो बैगा लापता था। वह घबरा गया उसने पहले इधर उधर बैग पता किया लेकिन जब पता नही चला तो उसने तुरंत जीआरपी पतासाजी में लगी हुई थी। सुबह करीब सात बजे एक वृद्ध बाबा दो बैग लिए सीढिय़ों से उतरता दिखलाई पड़ा। बाबा को रोककर जब पूछताछ शुरू की तो वह घबरा गया। पुलिस ने उससे बैग खोलकर दिखाने को कहा। उसने एक बैग जिसमें उसका स्वयं का सामान था उसे खोलकर दिखा दिया लेकिन दूसरे बैग को दिखाने में आनाकानी करने लगा।
No comments:
Post a Comment