toc news internet channal
सतना । मध्य प्रदेश के सतना जिले में भीड़ द्वारा पकड़ा गया बदमाश सीरियल किलर निकला है और वह नए-नए खुलासे कर सभी को चौंका रहा है। साथ ही पुलिस की मुसीबतें भी बढ़ा रहा है। उसने अब तक 16 हत्याएं करना कबूल किया है।
सतना में सोमवार को सर्राफा व्यापारी प्रेम दत्त सोनी अपनी पत्नी शोभा के साथ मुख्तारगंज इलाके में थे उसी दौरान मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में शोभा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रेम दत्त गंभीर रुप से घायल हो गए थे और उनका इलाज जबलपुर में चल रहा है।
इस गोलीबारी को देख रही भीड़ ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस कोशिश में लोग सफल भी हुए तथा एक बदमाश उनकी गिरफ्त में आ गया। पकड़ा गया बदमाश पन्ना का रहने वाला सरवन शिवहरे है।
सरवन ने पुलिस को बताया है कि उसने अब तक 17 वारदातों को अंजाम दिया है, इनमें 16 की हत्या हुई है। सतना के पुलिस अधीक्षक हरी सिंह यादव भी इस बात की पुष्टि करते है। उन्होंने बताया है कि इन वारदातों में से हत्या के प्रयास का सिर्फ एक मामला है।
सरवन हर रोज ऐसे खुलासे कर रहा है, जो चौंकाने वाले हैं। इतना ही नहीं खुलासे पुलिस को भी मुसीबत में डाल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस सरवन द्वारा बताई जा रही कई वारदातों में तो किसी और को ही आरोपी बनाकर पहले ही वाहवाही लूट चुकी है।
सरवन के साथ सतना में सर्राफा व्यापारी दंपत्ति पर गोलियां दागने वाले दूसरे आरोपी राज किशोर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं उसके साथ निभाने वाले दो अन्य लोग भी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने ग्वालियर में जिन दो लोगों को पकड़ा है उनके पास से लूट का माल व दो रिवाल्वर व वाहन भी मिले हैं।
पुलिस यह तो मान रही है कि सरवन ने अपने साथियों के साथ 16 हत्याएं की हैं, मगर इनमें से सुपारी लेकर कितनी की गई है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। सवाल उठ रहा है कि पन्ना जिले का रहने वाला अपराधी इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर आदि स्थानों पर जाकर अकेले ही किसी वारदात को तो अंजाम नहीं दे सकता। इतना तो तय है कि उसके और भी साथी हैं, जो उसका साथ रहे हैं। यह पुलिस के लिए भी चुनौती है कि उन तक कैसे पहुंचा जाए।
No comments:
Post a Comment