संवाददाता // रवि बर्मन (कटनी //टाइम्स ऑफ क्राइम)
कटनी . कोतवाली थाना अंतर्गत बैलटघाट में एक युवक के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बैलट घाट निवासी उमेश निषाद पिता किशोर निषाद को उसके ही बड़े भाई ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मकान बनाने के विवाद चल रहा था जिसके चलते उमेश अपने भाई से झगड़ गया जिसके कारण बड़ा भाई आक्रोशित हो गया वही के दौलत निषाद एवं दीपक निषाद और अन्य एक साथी ने मिलकर शनिवार की शाम को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। इसके बाद आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिससे रविवार को पुलिस ब्यान देने के बाद जिला अस्पताल में उसने आखिरी सांसे ली। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment