भोपाल । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में नकली व अमानक बीज, उर्वरक और कीटनाशकों के विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाये। प्रदेश में कोदो, कुटकी, सांवा, राममिल आदि फसलों के बीजों का प्रगुणन किया जाये ताकि इनकी उन्नत किस्मों का बीज किसानों को मिल सके तथा इन फसलों की उत्पादकता में वृद्धि की जा सके। बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव श्री एम.एम. उपाध्याय ने निर्देश दिये कि राज्य में अमानक खाद-बीज विक्रेताओं के विरुद्ध सभी जिलों में कलेक्टर के मार्गदर्शन में एक अभियान चलाया जाये व गड़बड़ी करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये।
बैठक में संचालक कृषि श्री डी.एन. शर्मा ने बताया कि अभी तक 106 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी हो चुकी है तथा 15 लाख क्विंटल बीज वितरित किया गया है जो पिछले साल की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। उर्वरक में यूरिया की कमी नहीं है लेकिन डी.ए.पी. व पोटाश माँग के अनुसार भारत सरकार से प्राप्त नहीं हो पा रहा है। बैठक में संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चौधरी, उप कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एस.के. उपाध्याय, उप सचिव श्री विजय पंडित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment