ब्यूरो प्रमुख// राजीव जैन (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
गाडरवारा . जगदीश वार्ड में स्थित शिवाजी विधा निकेतन स्कूल में अत्याधिक अनिमितायें सामने आ रही है। अधिकारियों द्ववारा स्कूलों का सही तरीके से निरिक्षण नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते प्राचार्य व शिक्षक उनके परिजनों द्ववारा अभिभावकों के साथ बदतमीजी से पेश आते है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिक्षा के लिये लोखों करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रहे है वहीं उस स्कूल कि वजह से एक विधार्थी के दो वर्ष बरबाद हो गये मात्र कुछ पैसों के कारण प्राचार्य ने टी.सी. देने से मना कर दिया जिस कारण उस बालिका का दूसरे स्कूल मे एडमिशन (प्रवेश) नहीं हो पाया है। क्या पेसे देने के बाद प्राचाय्र उस बालिका के 2 वर्ष वापिस कर सकेगा जो उनकी मनमानी के चलते बरबाद हो गये है। बालिका व उसके माता पिता का नाम उनके आग्रह करने पर नहीं लिखा जा रहा हैं क्योकि वो गरीब परिस्थिति के लोग है। उन्हें डर है कि नाम बताने के बाद शायद प्राचार्य उन्हें परेशान न करें, प्राचार्य के पास जब पत्रकार जानकारी लेने पहुचें तो पत्रकार पर धमकी देने लगा अत: शिक्षा विभाग अधिकारी से निवेदन है कि समय-समय पर प्राइवेट स्कूलों का सर्वे करे।

No comments:
Post a Comment