ब्यूरो प्रमुख // दुर्गेश मिश्रा (मंडला //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क : 90390 62219
toc news internet channal
स्टॉम्प पेपरों की काला बाजारी लम्बे समय से जारी
स्टॉम्प पेपरों की काला बाजारी लम्बे समय से जारी
मण्डला. जिले के न्यायालय परिसर एवं रजिस्ट्री कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में कम कीमत वाले स्टॉम्प पेपरों की काला बाजारी लम्बे समय से जारी है। इन कार्यालयों के परिसर में स्टॉम्प बेंडरों ने अपनी दुकान लगा रखी है। जो कि कम कीमत के स्टॉम्प 10, 20, 50 एवं 100 के स्टॉम्पों का अभाव बताकर उसे अधिक कीमत पर बेच रहे हैं। आवश्यकता एवं अनिवार्यता के चलते आम जनता मजबूरी में लुट रही है। इन बेंडरों को किसी का भय नहीं है लगता है कि ऊपर तक इन की पकड़ हैं। तभी तो ये स्टॉम्प पेपर 10 का 20 में 20 का 30 में 50 का 60 में और 100 का 120 तक में धड़ल्ले से बेच रहे है। आम जन जब इनके पास जाते है और स्टॉम्प मांगते है तो ये स्पष्ट मना कर देते है छोटे स्टॉम्प समाप्त हो गये है ऐसा जबाब इनका होता है। ये अधिक पैसे में देने तैयार हो जाते है। फिर या दलाल जरूरत मंदो सम्पर्क कर अधिक कीमत की बात कर स्टॉम्प पेपर उपल्बध करवाते है। इस तरह यह कालाबाजारी भोली-भाली जनता के लिए अभिशाप है क्योकि न्याय के मंदिर से लेकर सभी शासकीय कार्यो में स्टॉम्प पेपर अनिवार्य होते है। प्रशासन को इस तरह कि कालाबाजारी रोकने हेतु जटिल नियम बनाने चाहिये एवं दोषी पाये जाने पर बेंडरों लाइसेन्स रदद् कराये जाने चाहिये। या जनता को सीधे कार्यालय से ही स्टॉम्प उपल्बध कराये जाने का प्रयास किया जाना चाहिये। जिससे इस मंहगाई में जनता को कुछ राहत मिल सकें।
No comments:
Post a Comment