क्राइम रिपोर्टर// सुनील खरे (नरसिंहपुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 91653 04670
toc news internet channal
प्रतिनिधि से संपर्क:- 91653 04670
toc news internet channal
नरसिंहपुर शहर के मध्य स्थित जनपद मैदान में हुई वर्षा से प्राईवेट टे्रवर्ल्स के अंतर्गत सैकड़ों गाडिय़ां, टैक्सियां कोटा के परमिट के बिना ही चल रही है, प्रशासन के आंखों के सामने गाड़ी मालिकों की करतूत प्रशासन के ढीले रवैया के कारण है। आर.टी.आर. अधिकारी आफिस में कम घर पर ज्यादा मिलते है। जिससे उनका ध्यान कभी भी इस तरफ नहीं गया। आर.टी.ओ. विभाग की मिलीभगत से यह धंधा दिनों दिन फलता फूलता जा रहा है। इस अनदेखी से बैखौफ गाड़ी मालिक मनमाने रेट पर बुकिंग लेकर पैसेजर से कमा रहे है। बुकिंग के दौरान पैसंजर किराये से वाहन लेने वाले व्यक्ति को स्पष्ट शब्दों में समझाया जाता है कि यह गाड़ी आपके घर की है और आप फैमिली लेकर जा रहे है। आर.टी.ओ. विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही इस बात से स्पष्ट होती है कि आज तक इन वाहन मालिकों पर कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं हुई है जब कोई वाहन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 60, 192 तहत पकड़ा जाता है तो ले देकर मामला रफा दफा कर दिया जाता है। जिससे वाहन मालिकों के हौसले इतने बुलंद है कि जनपद मैदान में सरेआम इस अवैध कारोबार को प्रशासन की आंखों के सामने करके प्रशासन को बौना साबित कर रहे है।