ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
कटनी .पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई बस्ती निवासी प्रेम कुमार राजवानी पिता ईष्वरदास राजवानी उम्र लगभग 43 वर्ष से मकान मालिक सुरेश कुमार ओचानी, प्रहलाद ओचानी, पिता झम्मट मल ओचानी गाली गलौच करते हुए मारपीट किया मिली जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार राजवानी 27/10/2011 को मैहर से शाम को घर लौटा तो घर की लाईट बंद थी दरवाजा खोलकर अन्दर गये तो अन्दर भी बंद थी, वापसी बाहर आये तो सारे जगह लाईट चालू थी प्रेम कुमार की लाइट बंद थी। तथा घर के बाहर लगे दोनो मीटर नही थे।
जब प्रेमकुमार राजवानी एम.पी.ई.बी. में शिकायत करने गये तो एम.पी.ई.बी. वालो ने ये कह कर लौटा दिया की हमारे यहा स्टाफ नही है कल सुबह देखेगे उसके बाद वापस घर आया और किसी तरह अपने घर की लाईट चालू किया तो मकान मालिक ने एम.पी.ई.बी. शिकायत की कि प्रेम कुमार जो हमारे घर में किराये से रहता है चोरी की लाईट जला रहा है तो एम.पी.ई.बी. के लाईन मैन आये और चालान बनाने की कहने लगे जिससे मकान मालिक सुरेश कुमार ओचानी प्रहलाद ओचानी पिता झम्मट मल ओचानी वाद विवाद करने लगा विवाद इतना गहराया कि गाली गलौज से मारपीट होने लगी तथा प्रहलाद ओचानी एवं सुरेश ओचानी ने इतना मारा कि प्रेेमकुमार एवं उसकी पत्नी तक को पीटा गया थाने में रिपोर्ट लिखाने आये तो सुरेश कुमार एवं प्रहलाद ओचानी के बोलने पर प्रेमकुमार के उपर एफ.आई.आर. दर्ज हुई एवं जिसको चोट लगी उससे केवल आवेदन लिया गया जबकि ये काउन्टर केश था प्रेम कुमार राजवानी ने बताया हमारे मकान का मामला न्यायालय में विचाराधीन था तथा इसके कारण मकान मालिक तरह तरह के हथकन्डे अपनाता रहता है तथा मकान खाली करने को कहता है नही तो जान से मार देगे एवं ऐसी धमकिया भी देता है तथा कोतवाली में कोई सुनवाई नही होती है।
इनका है ये कहना
थाने से जानकारी मांगने पर पता चला कि दोनो को समझाया गया एवं दोनों का मुलायजा कराया गया और वापिस भेज दिया गया। दोनों के उपर काउन्टर केश बनाया गया।
इनका है ये कहना
थाने से जानकारी मांगने पर पता चला कि दोनो को समझाया गया एवं दोनों का मुलायजा कराया गया और वापिस भेज दिया गया। दोनों के उपर काउन्टर केश बनाया गया।
ए.एस.आई, एस.के.धाकड़े