ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
कटनी . एक दलित महिला सरपंच के शिकायत पर कटनी जनपद उपाध्यक्ष पर एवं जनपद चपरासी राजेश बर्मन के ऊपर छेड़छाड़ का मामला बड़वारा थाना में दर्ज हुआ। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार केवलारी के पास सर्रा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच राजकुमारी गौड़ पति दीपक गौड़ 25 वर्षीय ने थाने जाकर शिकायत करते हुये कहा विगत 14 अक्टुबर की दोपहर जब वह सर्रा टेन्क के पास किसी काम से गई थी, उसी दौरान कटनी जनपद उपाध्यक्ष बेंकट निशाद व कटनी जनपद चपरासी राजेश बर्मन वहां आये और गाली गलौच करके छेड़छाड़ करने लगे! महिला सरपंच ने जब इसका विरोध किया तो बेंकट निशाद ने महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी दी! पुलिस ने महिला सरपंच की शिकायत पर उक्त दोनो अपराधियों के खिलाफ धारा 354,506,34 व हरिजन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया,किन्तु ग्राम वासियों से पूछने पर मामला कुछ और ही नजर आता है!
ग्रामवासियों से मिली जानकारी
टाइम्स अॅाफ क्राइम के रिपोर्टर ने ग्रामवासियों से मामले की जानकारी ली तो यह बात खुलकर सामने आई कि ग्रामवासियों ने सरपंच महिला के घर में रंगरलियॉं मनाते रंगे हाथों पकड़ा था। जबकि सरपचं महिला के साथ ये हादसा 14 अक्टूबर को हुआ था, लेकिन इनने बड़वारा थाना में शिकायत 24 अक्टूबर को करवाई। शिकायत करने में 10 दिनों का समय क्यों लिया गया, क्या सरपंच महिला गहरी निद्रा में थी या किसी के दबाव में आकर उन्होंने शिकायत नही की थी। आखिर सच क्या है? किसकी बात को सच माना जाए? ग्रामवासियों द्वारा बताई गई बातों को या फिर सरपंच महिला द्वारा की गई शिकायत?