क्राइम रिपोर्टर// राजपाल यादव (बाचावानी बनखेड़ी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 9303957483
toc news internet channal
विश्वदृष्टि दिवस के अवसर पर दलित संघ द्वारा आयोजित समारोह में जनपद अध्यक्ष आरती पलिया ने नेत्रहीन बच्चों को चश्मों का वितरण किया
आपने सभी बच्चों से आग्रह कि वे चश्में को नियमित रूप से लगाये। इस अवसर पर समाजसेवी जगमोहन तापडिय़ा दलित संघ को अपने स्तर पर हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया। जनपद अध्यक्ष आरती पलिया ने दलित संघ द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संघ द्वारा किये जा रहे यह कार्य सराहनीय है, इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। जनपद अध्यक्ष ने संघ को जनपद पंचायत की ओर से सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। पत्रकार राजेन्द्र शर्मा ने डां. आवटे द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर माँ नर्मदा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष एवं पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद मेहर भी दलित संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर दलित संघ के संस्थापक डां. गोयल नारायण आवटे ने संघ द्वारा पिपरिया मेड में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था द्वारा नेत्रहीन बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक नियुक्त किये गये है, जो उनके घर जाकर पढ़ा रहे है। जिससे नेत्रहीन बच्चों में पढऩे की इच्छा जागृत हुई है। कार्यक्रम में रतन उमरे, सुनील रघुवंशी, अनिल, मनोज नेत्र सहायक अंतर सिंह और बनखेड़ी से पत्रकार राजपाल यादव सहित दलित संघ के अनेक सक्रिय कार्यकत्र्ताओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दिया। जिसकी यहां उपस्थित लोगों ने सराहना की।