गुदगुदाते चुटकुले....जोक्स हिन्दी...
लाफ्टर शो ..... मजेदार जोक्स
भाषा ज्ञान
संता बंता से- तुम कौन कौन सी भाषाएं बोल और लिख सकते हो।
बंता संता से - मैं चार भाषाएं अच्छी तरह बोल और लिख सकता हूं।
संता- अच्छा कौन कौन सी?
बंता- हिंदी, देवानगरी, हिंदुस्तानी और राष्ट्रभाषा। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
जानता हूं
‘तुम इस लडक़ी को जानते हो?’
‘हा, कभी मैं इसके साथ सोया करता था ...’ ‘अच्छा!
कब? कहां?’ ‘जब मैं कॉलेज मे पढ़ता था - इंग्लिश के पीरियड में!’ ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
अलार्म
संता (बंता से)- यार आज पहली बार अलार्म घड़ी से मेरी मेरी आंख खुली।
बंता (संता से) - वह कैसे? संता- मेरी बीबी ने उसे मेरे सिर पर दे मारा था। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
दो हजार चेक
संता बंता से-यह दो हजार का चेक किसे भेज रहे हो।
बंता संता से - अपने छोटे भाई को।
संता- लकिन चेक पर तुमने हस्ताक्षर किए ही नहीं।
बंता- मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूं। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
मां की उल्टी सोच
बहू: मांजी ये अभी तक नहीं आए। कहीं कोई दूसरी औरत..।
सास: हे भगवान, तू हमेशा उल्टा ही सोचेगी?
ऐसा भी हो सकता है कि वो ट्रक के नीचे आ गया हो। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
सबने पीटा
घबराया राजू पप्पू से बोला-यार! कल आठ-दस लोगों ने मिल कर मुझे खूब पीटा।
पप्पू- फिर तुमने कुछ नहीं कहा?
राजू- हां! कहा था ना, अगर हिम्मत है तो एक-एक करके आओ।
पप्पू- फिर?
राजू- फिर क्या! उन सबने एक-एक करके मुझे खूब पीटा। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
सभी को स्वतंत्रता
प्रश्न- सडक़ों पर नाचती-गाती बारातों के कारण अस्त-व्यस्त ट्रैफिक और वाहन चालकों को होने वाली तकलीफ के बारे में आप क्या कहेंगे?
उत्तर- वाहन चालकों सहित सभी को स्वतंत्रता है कि वे शादी करें, घोड़ी पर बैठ कर बारात निकालें और ट्रैफिक जाम करें! जब लगभग हर व्यक्ति इस स्वतंत्रता का उपभोग करता है तो फिर शिकायत कैसी? ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
खाना खाओ
पिता- बेटा राजू, तुम खाना ठीक से खाया करो, नहीं तो जल्दी डाउन हो जाओगे।
राजू- क्या आपने मुझे बैटरी का सेल समझ रखा है, जो डाउन हो जाउंगा। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
पहली सालगिरह
पति ने शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी से पूछा, सालगिरह मनाने कहां जाना चाहोगी।
पत्नी बोली,ऐसी जगह जहां मैं अभी तक नहीं गई।
डार्लिग, रसोई घर के बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है,पति ने प्यार से पूछा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
राज की बात है यह
रोहित: राज तेरा नाम, राज कैसे पड़ा?
राज: एक बार मां से पूछा था। मां ने बोला कि राज की बात है बेटा। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
नींद में संता
प्रीतो: कल रात नींद में मुझे फिर गालियां दी।
संता: नहीं यह तुम्हारी गलत फहमी है।
प्रीतो: कैसी गलत फहमी?
संता: यहीं कि मै सोया हुआ था। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन में झगड़ा
ट्रेन मेंशिडक़ी वाली सीट पर बैठी दो महिलाएं आपस में लड़ रही थी।
एक कहती मुझे गर्मी लग रही है, ‘खिडक़ी खुली रहने दो’।
दूसरी कहती मुझे सर्दी लग रही है, ‘खिडक़ी बंद रहेगी’।
एक कांच ऊपर करती, ‘दूसरी उसे बंद कर देती’।
लड़ाई आपस में बाल खीचनें तक पहुंच गई,
तब पास बैठे आदमी ने कहां, काहे को लड़ रही हो,
‘पहले देख तो लो खिडक़ी में कांच है कि नहीं।’