भोपाल की पारुल बनी मिस ग्लोब इंटरनेशनल 2011
toc news internet channal
भोपाल । भोपाल की फैशन डिजायनर मिस पारुल दुग्गल 27 दिसंबर 2011 को सामागुस्टा साइप्रस (यूरोप) में आयोजित मिस ग्लोब इंटरनेशनल 2011 की फैशन प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप के ताज से नवाजी गईं। मिस ग्लोब इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उप विजेता रहने के साथ ही उन्हें बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवार्ड भी प्रदान किया गया। विदित रहे कि पारुल 15 जुलाई को महबूब स्टूडियो मुंबई में आयोजित आई एम शी मिस यूनिवर्स (इण्डिया) में भी उप विजेता रही थीं। इसके साथ ही उन्हें मिस आई एम फिट का अवार्ड भी दिया गया था तथा उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मिस ग्लोब इंटरनेशनल के लिए चुना गया था। इस प्रतियोगिता में भारत से पहली बार शिरकत करने के लिए पारुल को चुना गया था तथा वह देश की एकमात्र प्रतिनिधि थीं।
पहली बार में ही पारुल
भारत को यह सम्मान दिलाने में सफल रही हैं। मिस ग्लोब इंटरनेशनल में
विभिन्न देशों की विजेता सुन्दरियों ने हिस्सा लिया था। मिस ग्लोब
इंटरनेशनल अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सौन्दर्य प्रतियोगिता है तथा इसमें
हिस्सा लेने के लिए पारुल को 1994 की मिस यूनिवर्स इंटरनेशनल रह चुकी फिल्म
अदाकारा सुष्मिता सेन की संस्था तंत्रा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. द्वारा मिस
यूनिवर्स (इंडिया) में उपविजेता रहने के कारण चुना गया था, जिसमें उक्त
खिताब हासिल कर पहली ही बार में भोपाल एवं देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर
पर रोशन किया है।
उक्त प्रतियोगिता के लिए खुद को फिट रखने के साथ देश
दुनिया में होने वाले बदलाव और घटनाओं को भी समझा पढ़ा। यह तो ब्यूटी और
ब्रेन का कॉम्बिनेशन है। पारुल ने 12वीं के बाद दिल्ली के पर्ल एकेडमी ऑफ
फैशन से स्नातक की डिग्री ली है व उनकी स्कूली शिक्षा भोपाल के दिल्ली
पब्लिक स्कूल से हुई है। पारुल के पिता पी.के. दुग्गल एक प्रतिष्ठित
व्यवसायी हैं। वह भोपाल चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पूर्व
उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।